Facebook से video कैसे download करें ?

 Facebook से video कैसे download कैसे करें ? क्या आप लोग भी facebook से video download करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं हैं facebook से video कैसे download कैसे करते हैं  इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Facebook की video कैसे करें इसके बारे में बताने वाले हैं. 

आप सभी लोग जानते हैं facebook आज के समय में social media का सबसे बड़ा platform हैं इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर हैं और  facebook पर हर दिन photos और video अपलोड होते रहते हैं  youtube की तरह  facebook पर भी विडियो अपलोड होने लगे हैं और हम कभी कभी youtube की बजाये facebook पर video देखना पसंद करने लगे हैं और हमें facebook पर video देखते समय कोई भी एक video पसंद आ जाती हैं और हम उस विडियो को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. इसलिए हमरा मन उसे download करने का होता हैं लेकिन facebook पर download करने option नहीं हैं इसलिए हम सोच में पढ़ जाते है कि विडियो को download कैसे करें.

इसलिए आज के आर्टिकल के हम आपको Facebook से video download करने के कुछ तरीके बताएंगे. अगर आपको facebook के video को download करना हैं तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें . आइये शुरू करते हैं.


Facebook से video कैसे download करें 

Facebook के video को download करने के दो तरीके हैं पहला website के माध्यम से और दूसरा application के माध्यम से download कर सकते हैं लेकिन आज के समय में facebook के विडियो को download करने की बहुत सारी website और application मौजूद हैं हम आपको facebook के video को download करने की एक website और एक application के बारे में बतायेगे जिनसे आप facebook के विडियो बड़ी आसानी से download कर सकते हैं. 

1 Website के माध्यम से 

  Website की मदद से facebook के video download कर सकते हैं आइये इसकी प्रोसेस को step by step follow करें. 

Step-1 सबसे पहले mobile में जाकर facebook app को ओपन करें

Step-2 ओपन होने के बाद आप जिस video को download करना चाहते हैं उस video को ओपन कर लें. 


Step-3 video ओपन होने के बाद video की राईट साइड में 3 डॉट्स पर क्लिक कर दें उसके बाद बहुत से सारे option आ जायेगे उसमे आपको copy link के option पर क्लिक कर दें. जिससे video की link copy हो जाएगी. 


Step-4 अब आपको mobile के chrome browser में savefrom.net को सर्च करें. 


Step-5 savefrom.net की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको उसके homepage पर एक box दिखाई देगा उस पर video की copy की गयी link को paste कर दें . 


Step-6 इसके पश्चात download का button आ जायेगा और उस पर क्लिक कर दें. अब आपकी video download होने लगी हैं. 

इस तरीके से आपकी video हो जाएगी और वह गैलरी में save हो जाएगी अगर आपको यह तरीका अच्छा लोग होतो आप इस तरीके का इस्तेमाल करके video download कर सकते हैं और यह तरीका अच्छा नहीं हैं तो आइये दुसरे तरीके से बताते हैं. 

2 Application के माध्यम से 

 अगर आप facebook के video को website से download नहीं करना चाहते हैं तो आप application के इस्तेमाल से facebook के video को download कर सकते हैं इसके लिए आप snaptube app की मदद ले सकते हैं तो आइये इसकी प्रोसेस को step by step बताएंगे.

Step-1 सबसे पहले mobile में snaptube app को ओपन कर लें और यदि app आपके mobile में download नही है उसे google से download कर लें क्योंकि यह play store पर नहीं हैं 


Step-2 app को ओपन करने के बाद app के homepage पर आपको facebook का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करे उसके बाद अपने facebook account को Id और password डालकर login कर लें.

Step-3 अब आप जिस विडियो को download करना चाहते हैं उस विडियो को ओपन कर लें और video के नीचे download के option पर क्लिक करें 


Step-4 क्लिक करने पश्चात आपके सामने विडियो की quality के option सामने आ जायेगे अब आप जिस quality में video download करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके download कर लें. 


इस प्रकार से विडियो download कर पाएंगे यह तरीका अच्छा लगा हो तो यह तरीके जरुर try करें. 

Conclusion 

आज के आर्टिकल में मैंने आपको Facebook से video कैसे download करें . इसके बारे में जानकारी विस्तार से दी हैं अब मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको यह अच्छा लगा होगा आप इन तरीको का इस्तेमाल करके facebook के विडियो download करें अगर आपको इस आर्टिकल में कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं.और आप लोगो को हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करें.


Post a Comment

Previous Post Next Post