दोस्तों आज हम आपको Instagram मैं data कैसे बचाये. के बारे में बताने है. आज आप सभी को पता ही होगा कि Instagram social media की दुनिया में कितना popular है. आज इसे कोई पहचान की जररूत नही है. आज इसका इस्तेमाल छोटे से लेकर बड़ा हर कोई कर रहा है. लेकिन जब आप instagram चलाते है. तो आपका डाटा बहुत जल्द ही ख़तम हो जाता है. क्योंकि कोई भी user instagram पर high quality में photo और reels अपलोड करता है. जिससे आपका डाटा कुछ ही घंटो में ख़तम हो जाता है.
दोस्तों अब आप सोच रहे होगे कि Instagram में data कैसे बचाये. तो उसके लिए आप हमारा ये लेख शुरू से लेकर अंत पूरा पढ़े. इससे आपको पता चल जायेगा.
Instagram में data कैसे बचाये ?
दोस्तों अब आप अपने instagram में डाटा को save रखना चाहते है. तो उसके लिए आपको instagram में data saver mode करना है. इसकी कुछ आसान step है. जिन्हें follow करके आप अपने instagram के data को save कर सकते है.
Step-1 सबसे पहले instagram को open करें और profile icon पर क्लिक करें.
Step-2 profile पर क्लिक करने के बाद राईट साइड में ऊपर की ओर 3 dots पर क्लिक करें.
Step-3 अब आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे. उसमें आपको setting के option पर क्लिक करना है.
Step-4 setting पर क्लिक करने के बाद आपको account का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-5 उसके बाद आपको Cellular data use के option पर क्लिक करें.
Step-6 अब आपके data saver का option दिखाई देगा. उसको enable करना है.
data saver को enable करने से आपका डाटा कम यूज़ होगा. जिससे आपका instagram में डाटा बच जायेगा.
अंतिम शब्द
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Instagram में data कैसे save करें. के बारे में अच्छे से बताया है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और यह आपके लिए बहुत helpful साबित हुआ होगा. अगर आपको इस लेख में कोई भी doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है.
और इस आर्टिकल को आप social media पर शेयर करें. और हम आपके लिए एसे ही इंटरेस्टिंग लेख लाते रहेंगे.


.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpeg)