नमस्कार दोस्तों आप सभी का Tech use info blog में स्वागत है. आज हम आपको बताने वाले है Instagram Account को Deactivate या Delete कैसे करें । आज के समय में Instagram social media की सबसे popular site है. इसका इस्तेमाल आज लाखो लोग कर रहे है. आज के समय मैं Instagram पर सभी का account है. और जिनका account नहीं है. वो भी आपको नया Instagram account create कर रहे है. लेकिन किसी कारण से आप Instagram को कुछ समय के लिए बंद करना चाहते है. तो आप उसे deactivate कर सकते है या फिर हमेशा के लिए delete कर सकते है.
इसलिए आज की पोस्ट में हम बताएंगे.Instagram Account को दो तरीके से deactivate कर सकते है. सबसे पहला तरीका है. यदि आप Instagram account को कुछ टाइम के लिए delete करना चाहते हैतो इसके लिए इसे Temporary delete करना है. इससे आप उसी account को कुछ ही घंटो में reactivate कर कर सकते है. और दूसरा तरीका है Instagram account को हमेशा के लिए delete करना होगा या Permanently delete करना होगा. तो चलिए शुरू करते है हम आपको step by step बतएंगे Instagram account को deactivate या delete कैसे करे.
![]() |
| Instagram Account Deactivate/Delete kaise kare |
Instagram Account deactivate कैसे करें?
अगर आप Instagram account को कुछ समय के लिए deactivate करना चाहते है तो इसके लिए नीचे बताई गयी steps को follow को करके Instagram account को deactivate कर सकते है.
Step-1
सबसे पहले आप अपने mobile या computer में browser में जाकर instagram.com वेबसाइट को ओपन कर ले. ओपन करने के बाद अपनी instagram id को login कर ले.
Step-2
Id login होने के बाद आपको user icon पर क्लिक करे. और उसके बाद Edit profile का option का दिकेगा उस पर क्लिक कर दीजिये.
Step-3
उसके बाद अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा.और आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना है वहां फिर आपको Temporarily disable my account का option दिखेगा और उस पर क्लिक करना है.
Step-4
Temporarily disable my account पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ और नये option आ जायेंगे. सबसे पहले option में why are you disabling your account में आपको एक रीज़न सेलेक्ट करना है. और उसके बाद आपको अपना Instagram password डालना है.
Step-5
सब कुछ करने के बाद अब आप Temporarily disable Account का option पर क्लिक कर दे. जिससे आपका account instagram के disable हो जायेगा.
Instagram Account Permanently delete कैसे कैसे करें ?
लेकिन अगर आप Instagram account को हमेशा के लिए permanently delete करना चाहते है.कुछ आसान steps को follow करके Instagram account हमेशा के लिए delete कर सकते है.
Step-1
Instagram account को हमेशा के लिए delete करने के लिए mobile या computer के browser में instagram id को login कर ले. और उसके बाद इस लिंक delete your Instagram account page पर इस क्लिक कर दे.
Step-2
delete your your instagram account page पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा उसमें account delete करने का कोई एक रीज़न सेलेक्ट करना है. उसके बाद password डालना है.
Step-3
password डालने के बाद नीचे की ओर Permanently delete my account का option दिखेंगा उस क्लिक कर दे. जिससे आपका account हमेशा के लिए delete हो जायेगा.
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल से आप समझ गये होगे Instagram account deactivate या delete कैसे करे. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. और इस आर्टिकल की मदद से आप instagram account हमेशा के लिए delete कर सकते है. इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें. और अगर आपको इस आर्टिकल में कोई कोई doubt है तो हमें comment box पूछ सकते है.




