हैलो फ्रेंड्स, कैसे हो आप सभी आज हम आपको बताने है. Android phone में screen recording कैसे करें. आजकल सभी लोग smart phone का यूज़ करते है और इसी से ही अपना ज्यादातर वर्क भी करते है. और अगर आप Android phone से screen recording करना चाहते है. तो आप सही पोस्ट पर आये है .
अपने फ़ोन में screen recording करके youtube विडियो बना सकते है. गेम खेलते वक्त उसकी screen recording कर सकते है. या फिर अपने फ़ोन किसी भी प्रकार की Acitivity कोई कर कर रहा है. तो आप उसकी भी screen recording कर सकते है.
अब दोस्तों आपको लग रहा है कि mobile में screen recording करना बहुत ही मुस्किल होता है. लेकिन एसा नहीं है. आप mobile में screen recording आसानी से कर कर सकते है. और देखा जाये तो बहुत से फ़ोन में screen record करना का feature आता है. लेकिन बहुत से फ़ोन में feature नहीं आता है. अब आप सोच रहे है कि मेरे फ़ोन में स्क्रीन रिकॉर्ड करने का फीचर है. तो आप चिंता नहीं करे. आज की इस पोस्ट में हम आपको screen record करने वाले 5 अप्प के वारे में बताने वाले है.
![]() |
| Android phone में screen recording कैसे करें ? |
Android phone में screen recording करने वाले Top 5 west App
1 DU Recorder
अगर आप एक अच्छे screen recording app की तलाश कर कर रहे है. तो DU recording एक बहुत popular App है. जिसको screen recorder, या My Video recorder नाम से जानते है. यह सबसे लोकप्रिय App में से एक हैं ये app अपको google play store पे मिल जाएगा हाई quailty में recording कर सकते है. और इसमें बहुत सारे features भी आपको मिलते है.
2 AZ Screen Recorder
AZ recorder भी recording करने का भी एक अच्छा App हैं. इससे recording आप आसानी से कर सकते हो.इससे कोई भी परेशानी नहीं होंगी. इसकी एक खास बात और है. ये app किसी में phone मैं चल सकता है और इसमें बहुत से फीचर्स है और इसमें वीडियो को edit भी कर सकते है. इससे वीडियो और अधिक अट्रैक्टिव बना सकते हैं.
3 Screen Recorder
यह एक बहुत ही फेमस अप्प है. और ये अप्प बिलकुल फ्री है. इस अप्प की मदद से आप अपने android phone की screen recording कर सकते है. इससे record की गई विडियो hd quality में होती है. यह अप्प आपको google play store पर available है. और इस अप्प में आपको बहुत सारे features भी मिलते है. और इससे record की गयी विडियो को एडिट भी कर सकते है..और आप इससे कही भी इस्तेमाल कर सकते है.
4 Mobizen Screen Recorder
Mobizen एक अच्छा screen recorder app है जो आपको google play store पर मिल जायेगा. जिससे आप screen recording कर सकते है और background में भी screen recording कर सकते है. इसमें आप time set करके recording कर सकते है. और इसके भी कई सारे features भी है.
5 ADV Screen Recorder
ADV Screen recorder को भी west app में गिना जाता है. इस अप्प की एक खास बात है. कि इस अप्प में आपको दो mode मिलते है. पहले mode में default recording करता है और दुसरे mode में recording करने के साथ साथ edit भी कर सकते है. अगर आप एक youtuber है तो ये अप्प आपके लिए बहुत अच्छा है.
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Android फ़ोन में screen recording कैसे करें. और Screen recording करने वाले top 5 अप्प के बारे में बताया. मुझे पूरी आशा है. कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा .तो इस आर्टिकल को आपको दोस्तों के साथ social media में जरुर शेयर करें.
