Android phone मैं App lock कैसे लगाये ?

 आज हम बात करने वाले है. Android phone मैं App lock कैसे लगाये. आज के समय में सभी लोग Smart phone का इस्तेमाल करते है. और आपके phone में आपका personal data तो होता ही है. और जिसे आप सुरक्षित रखना चाहते है. क्योंकि आजकल हम mobile का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करते है. इसलिए हमे अपना personal data सुरक्षित रखना भी जरुरी है. अगर कोई आपका परिजन या दोस्त आपका phone मागता है call करने के लिए तो आप उसे phone दे देते है. वो phone लगाने के बहाने आपके personal data को देख सकता है. इसलिए आपको अपने phone में App lock का होना बहुत जरुरी है जिससे आपका phone secure बना रहता है. 

इसलिए में आपको बताऊंगा कि App lock का यूज़ करना बहुत जरुरी है क्योंकि App lock में आप इमेज, वीडियो, डॉक्यूमेंटऔर इसके अलावा social media जैसे Facebook, Instagram और twitter आदि पर lock लगा सकते है. 

आज के इस लेख में हम आपको Android phone में App lock कैसे लगाये इसके बारे मैं विस्तार से बताऊंगा. तो चलिए शुरू करते है. 


Android phone में App lock कैसे लगाये ?

  • सबसे पहले अपने mobile phone में playstore पर जाकर App lock को download कर उसे install कर ले.
  • अब install होने के बाद App lock को ओपन करें.
  • App ओपन होने के बाद आपको pattern lock लगाना है आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी pattern lock set कर दे. 
  • अब जैसे ही pattern lock set करने के बाद आपको अपनी Email id डालने के बाद उस पर क्लिक कर दे.
  • अब आपके सामने एक page ओपन होगा उसमे आपको सारी application होगी. जिसमे आपको जिस App पर lock लगाना है उसके सामने lock के सिंबल पर क्लिक कर दे.
  • इसके बाद आपके सामने permit करने का option मिलेगा उस पर क्लिक कर दे. 
  • App lock आपसे से app पर lock लगाने की परमिशन मागेगा. अब app lock के सामने ओं बटन पर क्लिक कर दीजिये.
  • इस प्रकार से app पर lock लगा सकते है.

App lock को mobile phone से कैसे गायब करे.

अगर आपको लगता है कि आपके phone को password कोई और पता करने की कोशिश करता है. तो इसके लिए आप App lock को hide कर सकते है. तो इसके लिए कुछ आसान step है. जिन्हें follow करके App lock को hide कर सकते है. 

  • सबसे पहले App lock को ओपन करें.
  • App lock के home page पर आपको protect का option मिलेगा. उस पर क्लिक कर दे.
  • protect पर क्लिक करते ही आपको एक magic का option दिखेगा. उस पर क्लिक कर दीजिये.
  • वहां आपको hide App पर चालू कर दीजिये.
  • hide App पर क्लिक करते ही App lock mobile से गायब हो जायेगा.

अगर आप App lock को hide करते है. उसके बाद अब आपका मन है App lock को unhide करने का है तो इसके लिए दो तरीके है. 

सबसे पहला तरीका mobile phone में #1234 डायल करने पर छुपा हुआ App lock खुल जायेगा 

दूसरा तरीका mobile phone के chrome browser में जाकर Domobile.com/applock टाइप करके सर्च करंगे इसके बाद App lock खुल जायेगा. 

Conclusion 

आज के इस लेख में आप सभी लोगो ने जाना android phone में App lock कैसे लगाये इसके बारे में जान लिया है. मुझे पूरी आशा है कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. App lock की मदद से आप अपने phone के app lock लगा सकते है. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post