हैलो दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है कि Facebook पर अपना page कैसे बनाये. आप सभी लोग जानते ही होगे. कि Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social networking site है. आज के समय मैं छोटे से लेकर बड़ा हर कोई Facebook का इस्तेमाल करते है. इस पर photo, video, या कुछ लिख कर पोस्ट कर सकते है.और इसके अलाबा और बहुत कुछ भी कर सकते है.
अगर आपका कोई blog या website है. तो उसका सबसे अच्छा तरीका है Facebook पर page बना ले. जिससे आप अपने blog या website का प्रमोट भी कर सकते है. आपके Facebook page को अनेको लोग देख सकते है
आप अपना Facebook page बनाना चाहते है इसके लिए आपका Facebook पर account होना बहुत जररी है इसके बिना आप Facebook पर अपना page नहीं बना सकते है.
आज के इस पोस्ट में हम Facebook पर page कैसे बनाये इसके बारे में step by step बतायंगे.
![]() |
| Facebook पर अपना page कैसे बनाये |
Facebook पर अपना page कैसे बनाए ?
Facebook पर अपना page बनाना बहुत ही आसान है.और देखा जाये तो Facebook page को Fan page भी कहा जाता है. आज हम आपको Facebook page कैसे बनाये इसके बारें मैं कुछ आसान step बताएंगे जिन्हें follow करके आप अपना Facebook page बना सकते है.
Step-1 सबसे पहले अपनी Facebook id को login कर ले.
Step-2 Facebook id login होते ही आप Facebook के home page पर पहुँच जायेंगे अब आपको side मैं menu option पर क्लिक करना है.
Step-3 अब आपको menu में page के option पर क्लिक करे
Step-4 उसके आपको एक create page का option देखेंगा उस पर क्लिक करे
Step-5 create page पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया page ओपन होगा. page के नीचे की ओर आपको get started का option देखेंगा. और उस पर क्लिक करें.
Step-6 अब आपके सामने एक नया page ओपन हो गया जंहा आपको नाम का option दिखेंगा उसमें अपना नाम डाले.
Step-7 उसके बाद अब आप को कैटगरी का option दिखेंगा जहाँ आपको कैटगरी के 3 option मिलेंगे. जैसे personal blog, camera/photo, Restaurant आदि. इनमे से एक option सेलेक्ट कर ले. और उसके के बाद next पर क्लिक कर दे.
Step-8 अब उसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जिसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है. अगर आपकी कोई वेबसाइट है या कोई youtube चैनल है तो ठीक है. अगर नहीं है तो आप उसे स्किप कर के अगले page पर पहुच जायेंगे.
Step-9 फिर आपको अगले page पर आपको अपनी profile photo और cover photo लगा सकते है और इसे done पर क्लिक कर दे.
Step-10 अब आपका Facebook page बनके तैयार हो गया है और अपने Facebook page के बायीं तरप बने option का इस्तेमाल करके Facebook page को और अधिक attractive बना सकते है.
Conclusion
इस लेख में हमने आपको Facebook पर अपना page कैसे बनाये इसके बारे में पूरी जानकरी है आपको मुझे पूरी आशा है. कि आपको यह जानकारी जरुर पसंद आएगी. इस लेख के मदद से आप अपना Facebook बना सकते है.
इस पोस्ट को आपको अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे और आपको इस पोस्ट में कोई भी doubt है. तो हमें comment में पूछ सकते है.
