हैलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज हम आपको बताएंगे. computer और laptop में password कैसे लगाये. इस लेख में बताने वाले है. आज का समय टेक्नोलॉजी का समय है. आज के टाइम में सभी लोग ऑनलाइन काम कंप्यूटर और लैपटॉप पर कर रहे है. जैसे ऑफिस का कार्य, कुछ अन्य कार्य computer और laptop पर करते है. लेकिन अब बात आती है. इसके security के बारे में अगर आपके कंप्यूटर में password नहीं लगा है. तो कोई भी आपके कंप्यूटर से आपका डाटा चुरा सकता है. और आपके कंप्यूटर का गलत यूज़ कर सकता है. और आपको पता भी नहीं चलेगा. इसलिए आपको अपने computer और laptop में password लगाना बेहद आवश्यक है.
लेकिन आपको कंप्यूटर में password लगाना नहीं आता है. तो कोई परेशानी की बात नहीं है. आपको इस आर्टिकल में पूरी detail में बताएंगे कंप्यूटर में password कैसे लगाते है. इसलिए आप सभी लोग इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. तो चलिए शुरू करते है.
Computer या laptop में password कैसे लगाये ?
कंप्यूटर या laptop में password लगाने ले किये हमने कुछ साधारण तरीका बताएंगे. जिन्हें आप step by step follow करके कंप्यूटर या laptop में password लगा सकते है.
Step-1
सबसे पहले अपने कंप्यूटर या laptop में control panel को ओपन करें या फिर स्टार्ट बटन पर क्लिक करे और वहां पर आपको बहुत सारे option दिखाई देंगे. उसमे control panel का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.
Step-2
क्लिक करने के बाद अब आपके सामने बहुत सारी category आयगी उसमें आपको user account and family safety option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे. और फिर द्वारा से user account का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करे. password डालने के लिए.
Step-3
अब आप जैसे ही user account पर क्लिक करेंगे बैसे ही आपको कंप्यूटर या laptop में password लगाने के लिए manage another account पर क्लिक करना है.
Step-4
अब आपका कंप्यूटर account दिखाई देगा. password लगाने के लिए उसे सेलेक्ट कर ले या नया account बनाकर password set कर सकते है. नया account बनाने के लिए add a new user पर क्लिक करना है.
Step-5
क्लिक करने के बाद अब आप को create a password के option पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद 3 option दिखाई देंगे. जिसमें अपना password डालेंगे.
New password: इसमें अपना नया password डाले जो आपको अच्छा लगे.
conform new password: जो password अपने ऊपर डाला है. वाही password डाले.
Type a password hint: इसमें आपको अपने password का hint डालना है. अगर आप password भूल गये हो. तो आप इस hint से password याद आ जायेगा.
अब आपको समझ में आगया होगा. computer या laptop में password कैसे लगाये.
Conclusion
तो दोस्तों अब आपको समझ में अगया होगा. कि computer और laptop में password कैसे लगाये. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको हमारा यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. आप हमारे इस आर्टिकल की मदद से आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में password लगा सकते है.
आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करे. और आपको इस आर्टिकल में कोई भी doubt है. तो हमें comment box में बताये.
