YouTube से video कैसे download करें ?

 दोस्तों आइये जानते है. YouTube से video कैसे download करें  गैलरी में . youtube आज के समय में बहुत लोकप्रिय video platform site है. इसका इस्तामेल लोग मनोरंजन के लिये या इससे कुछ सीखने के लिए करते है. आज youtube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है. और आपको पता ही होगा कि google दुनिया का पहला सबसे बड़ा सर्च इंजन है. और एक बात youtube google का ही एक product है. जिसे google ने सन 2007 में ख़रीदा था.

youtube पर कई तरह की विडियो शेयर होती है. जैसे movies, Education, comedy, technology, Entertainment, music, आदि. और आप इस विडियो को देखते ही होगे. अगर इनमें से आपको कोई भी video पसंद आ जाती है. और आप उसे download करना चाहते हैऔर उसे गैलरी में देखना चाहते है. लेकिन youtube  अपने user के कंटेंट को download करने की अनुमति नहीं देता है. लेकिन कुछ विडियो में download करने का option होता है. किन्तु ये विडियो सिर्फ विडियो youtube में ही save रहती है. 

लेकिन दोस्तों चिंता करने के कोई बात नहीं आज हम आपको youtube से विडियो कैसे download करें. के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताने वाले है. इसलिए इस आर्टिकल को अंततः पूरा पढ़े. तो चलिए शुरू करते है. 


YouTube से Video कैसे download करें ?

youtube से विडियो download करने के में आपको 3 तरीके बताऊंगा. इससे आप आसानी से विडियो download कर सकते है. पहला तरीका third party app की मदद से और दूसरा website का url change करे और तीसरा तरीका वेबसाइट की मदद से ये तीन तरीका है.   इनमें से कोई भी तरीके से विडियो download कर सकते है. 

  App से youtube विडियो download करें 

दोस्तों आप youtube से किसी भी विडियो को download करना चाहते है. तो उसके लिए आप किसी भी third party app की मदद से youtube video को download कर सकते है. विडियो download करने के बहुत से popular app मिल जायेगे. जैसे Vidmate, Snaptube, Videoder है इनसे विडियो को download करना आसान है. इन सभी app में विडियो को download करने की process एक जैसी है. 

में आपको Vidmate App से विडियो download करने की process step by step बताऊंगा. 

Step-1 सबसे पहले आप अपने mobile में Vidmate App  को google से download कर ले. लेकिन याद रहे ये app आपको playstore में नही मिलेगा. 

Step-2 App install होने के बाद उसे ओपन करें और उसके बाद उससे बहार जाये. 

Step-3 उसके बाद आपको youtube पर जाना है. और वहां पर आपको कोई भी विडियो पसंद है. तो उसे play करें 

Step-4 विडियो play होने के बाद नीचे की और आपको कुछ option दिखाई दे रहे होगे उसमे आपको share के option पर क्लिक करना है. 

Step-5 उसके बाद आपके सामने कई सारे app शो होगे उसमें आपको Vidmate app पर क्लिक करना है. 

Step-6 जैसे ही आप app पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप विडियो के Resolution ( 144p, 240p, 360p, 720p ) को चुनना है. और आप download पर क्लिक करेंगे. वैसे ही आपकी विडियो download होने लगेगी. 

URL change करके youtube विडियो को कैसे download करें ?

यह तरीका आपके लिए बहुत अच्छा है. youtube की विडियो को download करने में. इसमं आपको सिर्फ विडियो के URL में थोडा change करना है. जिससे आपकी विडियो download हो  जाएगी तो चलिए आइये जानते है. step by step  download कैसे करें  .

Step-1 सबसे पहले computer, laptop या mobile के chrome browser को ओपन कर लें .

Step-2 इसके बाद आपको youtube की official website youtube.com पर जाये.

Step-3 अब आपको जो विडियो download करना है. उसे play कर दे. 

Step-4 उसके बाद आपको विडियो के url bar में जाना है. और वहा जाकर आपको  बस इतना करना है. कि www के आगे "ss" लगा देना है. और इंटर कर देना है. 

Step-5 अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा उसमें उसमें download का option होगा. उसमें आपको resolution को सेलेक्ट करे और विडियो download होने लगेगी.

Website से YouTube video कैसे download करें ?

youtube से विडियो को download करने के लिए ये एक और अच्छा तरीका है. इस तरीके में आप website की मदद से youtube के विडियो को download कर सकते है. तो इसकी प्रोसेस को step by step बताएंगे.

Step-1 सबसे पहले अपने कंप्यूटर या mobile में chrome browser को ओपन करें.

Step-2 ओपन करने के बाद उसमें GenYoutube को सर्च बार में जाकर सर्च करें.

Step-3 सर्च करने के बाद सबसे ऊपर वाली वेबसाइट को ओपन करें.

Step-4 वेबसाइट ओपन होने विडियो download करना चाहते है. तो ऊपर की ओर सर्च बार में टाइप करे या paste करे.

Step-5 सर्च करने के बाद  उसके विडियो दिखेंगे. उसमें जो विडियो को download करना है. तो उस विडियो पर क्लिक करें.

Step-6 क्लिक करने के बाद विडियो को download करने के लिंक मिल जायेंगे आप जिस भी quality में download करना है. उस पर क्लिक कर दें. जिससे आपकी विडियो download होने लगेगी.

ये थे YouTube के विडियो download करने के 3 आसान तरीके.

Conclusion 

तो दोस्तों ये थी YouTube से  video download कैसे करें. इससे 3 आसान तरीके है. जिनकी मदद से youtube के विडियो download कर सकते है. मुझे पूरी उम्मीद है. अब आपको यह आर्टिकल समझ में अगया होगा. आप इन तरीको में से कोई भी तरीके से download कर सकते है. अगर आपको कोई भी दिक्कत आती है. तो आप हमें comment box में पूछ सकते है. 

इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के  साथ social media पर शेयर करें. और एसे ही आर्टिकल पढने के लिए हमारे Techuseinfo blog से बने रहे. 



Post a Comment

Previous Post Next Post