बैसे तो आप सभी जानते है. कि जब हम एक नया smartphone खरीदते है. तो उसमे सबसे पहले gmail id बनांते है. इसके बिना कोई काम नहीं होता है. और नहीं इसके बिना कोई भी अप्प install नहीं कर सकते है. लेकिन एसे बहुत से लोग है. जिन्हें play store की id ( gmail id और play store की id दोनों एक ही है ) बनाना नही आती है. phone में इसकी बहुत जरूरत पढ़ती है. इसके बिना आपका phone कोई भी कार्य नहीं कर सकता है.
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको play store की Id कैसे बनाये के बारे में विस्तार से बताएंगे. इसलिए आप आप सभी इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. तो आइये जानते है. play store की id कैसे बनाए.
Play Store की Id कैसे बनाये ?
Google Play Store की Id बनाना बहुत ही आसान है. इसकी कुछ आसान steps जिन्हें follow करके आप play store बना सकते है.
Step-1 सबसे पहले smart phone में play store को open कर लें. यह हर smart phone में आता है.
Step-2 इसके बाद play store में नीचे की तरफ sign in पर क्लिक करें.
Step-3 क्लिक करने के बाद एक नया page ओपन होगा. उसमे नीचे की तरफ create account का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-4 अब create a google account का page ओपन होगा. वहां पर first name और last name डालने के बाद next पर क्लिक करें.
Step-5 उसके बाद 'date of birth' और gander को सेलेक्ट करके next पर क्लिक कर दें.
Step-6 क्लिक करने के बाद अब आप अपना एक unique gmail address डाले जो अलग हो. और next पर क्लिक कर दें.
Step-7 अब आपको create password का option दिखाई देगा. उसमें strong password डाले और वही conform password में वही password डाले और next पर क्लिक करें.
Step-8 उसके बाद अब mobile number डालना है. और next पर क्लिक करें
Step-9 number verify होगा और उसके बाड़े एक otp आएगा. उसे डालने के बाद next पर क्लिक कर दें.
Step-10 उसके बाद terms and condition दिखाई देगा. वहा I agree पर क्लिक करना है.
Step-11 अब आपका Google account बन चूका है. अब playstore से कोई भी app install कर सकते है.
ये भी पढ़े
Mobile phone को unreachable कैसे करें ?
Server क्या है. और कितने प्रकार के है ?
Play Store की Id कैसे हटाये ?
Play store का account remove करना भी आसान है. अगर आप कुछ रीज़न के चलते अपना account delete करना चाहते है. तो कर सकते है. इसके मैंने कुछ steps बताये है. जिन्हें follow करके आसानी से कर सकते है.
Step-1 सबसे पहले आप अपने phone की setting में जाएँ.
Step-2 उसके बाद scroll डाउन करते करके नीचे जाये वहा google के option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर देn
Step-3 अब आपके सामने आपकी gmail id दिखाई देगी. उसके नीचे आपको 3 डॉट्स देखेंगे उस पर क्लिक करें.
Step-4 उसके बाद आपको remove के नजर आएगा उस पर क्लिक करें.
Step-5 अब आपके सामने एक एक warrning msg आएगा.उसके बाद remove account के option पर tep करे
अब आपका account delete हो गया है.
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको play store की id कैसे बनाये और इसके साथ ही play store की id कैसे हटाये इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया है. मुझे पूरी आशा है. कि आपको हमरा यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और इस लेख से कोई भी जुडा सुझाब देना है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.
