Server क्या है ? और कितने प्रकार के है ?

 हैलो दोस्तों, क्या आप सभी server के बारे में जानते ही होंगे अगर नहीं तो कोई चिंता की बात नहीं है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको Server क्या है. इसके वारे में बताएंगे. आज के समय में टेक्नोलॉजी बढती जा रही है. और इस टेक्नोलॉजी  में server नाम का शब्द तो सुना ही होगा. इसका नाम सुनने में तो छोटा लग रहा है. लेकिन इसका अर्थ बहुत बड़ा है. और इसका इस्तेमाल mobile और कंप्यूटर में किया जाता है. अगर आपको फिर भी समझ में नहीं आ रहा है. तो आपको आसान शब्दों में समझाते है. 

जैसे कि आप एक स्टूडेंट हो और आपने किसी का भी एग्जाम देते है. और उसके रिजल्ट के आने के इंतजार करते है. जब रिजल्ट आता है. और हम अपना रिजल्ट देखने के लिए कंप्यूटर पर जाते है. कंप्यूटर पर अपना रिजल्ट निकलने के लिए जाते है. तो उस टाइम और भी बहुत सारे स्टूडेंट भी अपना रिजल्ट निकलते है. रिजल्ट निकलने वाली वेबसाइट पे load पढ़ जाता है. और आपके पास एक message आता है. server to busy . इससे पता चलता है. कि अभी वेबसाइट खुल नहीं रही है.

अब आप तो समझ गए होंगे कि अब हम आपको इस आर्टिकल में Server क्या है. कैसे काम करता है और इसके प्रकार सहित सभी जानकारी देंगे. इस आर्टिकल के अंत के बने रहे. तो चलो शुरू करते है. Server क्या है. 


Server क्या है ?

Server एक तरह का कंप्यूटर system है. और यह hardware और software दोनो से मिलकर बना है. जो अन्य computers को डाटा transfer करता है.server का इस्तेमाल LAN ओर VAN दोनों को डाटा प्रदान करता है. 

क्योंकि अगर आपको स्थानीय क्षेत्र के लिए server बनाना है. तो आप LAN का इस्तेमाल कर सकते है. LAN का फुल फॉर्म Local Area Network. और आपको इन्टरनेट की आवश्यकता है. तो आप VAN का इस्तेमाल कर सकते है. VAN का फुल फॉर्म Wireless Area Network  है. 

क्योंकि server को नेटवर्क पर कंप्यूटर का ही एक हिस्सा मानते है. जो कि नेटवर्क resources को मैनेज करता है. और आसान शब्दों में कहे तो डाटा server को चलाने के लिए physical कंप्यूटर को ही server कहा है. क्योंकि इसका एक कारण है. कि एक कंप्यूटर से अनेको डिवाइस जुड़े रहते है. 

Server के प्रकार 

 बैसे तो अलग अलग प्रकार के server होते है. जो अलग अलग कार्य करते है. तो चलिय जानते है. जो आज के समय में इस्तेमाल किये जाते है. जो इस प्रकार है. 

Web Server 

Web server एसे server होते है. जो वेबसाइट और ब्लॉग को स्टोर करके रखता है. इन्हें hosting के रूफ में भी जाना जाता है. जो कि client की request आने पर ही डाटा को deliver करते है. इस server में HTTP/HTTPS का इस्तेमाल किया जाता है.

File Server 

ये एक एसा server होता है. जो कि सभी फाइल जैसे text, document, image जैसी फाइल को स्टोर करके रखता है. और file server में इन्टरनेट पर मौजूद सभी स्टोर रहती है. जब कोई client request करता है. तो file server में से एक एक copy निकल कर कंप्यूटर पर दिखाई देती है. इसी को File server कहते है. 

Mail Server 

दोस्तों आपको इसके नाम से पता चल रहा है. कि Mail server Email को रिसीव और सेंड करने में काम आता है. Mail server में email का डाटा स्टोर रहता है. और mail server client के कंप्यूटर से मेल receive करता है. और उन्हें इन्टरनेट की माध्यम से दुसरे mail server पर भेजता है. 

Database Server 

Database server वह server होता है. जो server में डाटा को stored और मैनेज करके रखता है. जो सिर्फ Authorized person को access करने की permission देता है. 

FTP Server 

FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol होता है. अब आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है. कि इसका काम एक फाइल को दूसरी जगह transfer करने का होता है. और यह फाइल को सुरक्षित रूप से दूसरी जगह transfer करती है. 

Server कैसे काम करता है ?

Server कैसे काम करता है. इसके लिए हम आपको एक सिम्पल example से समझाते है. जब आप जैसे कि youtube पर कोई भी video को देखना चाहते है. तो उसके लिए youtube केक सर्च बॉक्स में उस विडियो का नाम का नाम सर्च करते है. तो वह एक request के रूप में बदल जाती है. और वह request youtube के server में चला जाता है. वहां पर youtube का सारा डाटा होता है. आपके द्वारा भेजी request की विडियो को ढूँढ कर लाता है. और आपके डिवाइस पर दिखाता है. जिससे आप विडियो देख पाते है. 

अब आप समझ ही गये हो कि इन्टरनेट पर जितने भी काम होते है. उन सभी में server का ही इस्तेमाल किया जाता है. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Server क्या है  और इससे जुडी सभी जानकारी दी है. अब तो आप को इसके वारे में जानकारी मिल गयी होगी. और मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और हमारा सिर्फ एक उद्देश्य है. कि आप सभी को टेक्निकल नॉलेज देना. 

और इस आर्टिकल में आपको कोई भी doubt या कोई सवाल पूछना है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post