WhatsApp के delete हुए message बापस कैसे लायें ?

 नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको WhatsApp के delete हुए message बापस कैसे लायें . इसके बारे में बताने वाले है. whatsapp का इस्तेमाल आज के समय में सभी लोग करते है. facebook और instagram के बाद तीसरा सबसे ज्यादा यूज़ किया जाने वाला social media platform whatsapp  है. आज के समय में सभी के mobile में whatsapp देखने को मिलता ही है. जब कोई व्यक्ति पहली वार mobile खरीदता है. तो सबसे पहले वो व्यक्ति अपने mobile में whatsapp install करता है. 

यदि आप किसी व्यक्ति से chat करते है. लेकिन जाने अनजाने में सामने वाले के message delete कर दिया है. या फिर सामने वाले ही message delete कर दिया है.  लेकिन बाद में आपको वो message देखने की इच्छा जाग्रत होती है. तो इस लेख में बताने वाले है.

WhatsApp समय समय पर अपने user के लिए नया नया update लाता है. क्योंकि जब आप किसी भी भेजे गये message को 7 मिनट के अंदर delete कर सकते है. जिससे समाने वाले के पास से message पूरी तरह से delete हो जायेगा. परन्तु कुछ लोग एसे होते है. जो यह जानना चाहते है. delete हुए message कैसे देखें. तो इस लेख के अंत तक बने रहे. इस लेख में delete हुए message recover कैसे करें. इसके दो तरीके वताने वाले है. तो चलिए शुरू करते है. 


WhatsApp के delete हुए message कैसे देखें ?

आज हम आपको whatsapp पर delete हुए message को कैसे देखे इसके 2 तरीके बताएंगे जिनकी मदद से आप whatsapp के delete हुए message को देख सकते है. इसमें पहले तरीके में आपको एक application install करना होगा और दूसरा तरीका है. उसमें आपको बिना application को install किये whatsapp message को देख सकते है. 

WhatsApp के delete हुए message को application से देखें 

सबसे पहला तरीका है. अगर किसी ने message भेजा है. और message भेजने वाले ने ही उस message को delete कर दिया है. लेकिन आपको यह message देखना है. तो उसके लिए आप mobile में playstore में जाकर Notisave app को install कर लेना है.whatsapp के delete हुए message को save कर लेता है. इस अप्प का इस्तेमाल कैसे करें इसके लिए कुछ step बताएंगे 

Step-1 सबसे पहले अपने mobile में Notisave को install कर ले. 

Step-2 app को ओपन करने बाद एरो (>) के option पर सिक्क करना है. 

Step-3 अब उसके बाद अप्प mobile के notification access करने की permission मांगेगा उसे Allow कर देना है. 

Step-4 अब आप जैसे ही Allow पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप mobile की setting में पहुँच जायेंगे. 

Step-5 अब वहां पर Notisave को Enable/on कर देना है. और allow पर क्लिक कर देना है.

Step-6 अब उसके बाद आपसे storage (photos, media, content) के permission मांगेगा उस पर भी allow कर देना है. 

Step-7 अब आपके सामने एक नया interface आएगा. वहां block notification पर जितने भी app है. उन सभी enable कर देना है. सिर्फ whatsapp को छोड़कर.

Step-8 इसके बाद अप्प को auto start करने का option आएगा वहां पर आपको notisave को enable कर देना है.ताकि यह अप्प अपने background में delete किये जा रहे message को save करता रहे.

Step-9 अब इसके बाद हमारी सारी setting Complete हो गयी है. अब कोई भी इन्सान आपको message भेजेगा और वह उस message को delete for everyone करेगा तो भी वह message save हो जायेगा 

WhatsApp के delete message बिना app के देखे  

दुसरे तरीके में आपको delete हुए  message को recover कर सकते है. इसके लिए आपको किसी भी app की जरुरत नहीं पड़ेगी delete किये गये message देखना चाहते है. तो चलिए शुरू करते है. step by step 

Step-1 सबसे पहले mobile में File Manager को ओपन करें .

Step-2 इसके बाद whatsapp के folder में जाकर database में क्लिक करें.इस folder में whatsapp की backup फाइल stored रहती है. 

Step-3 वहां पर आपको msgstore.db.crypt14 की एक और फाइल मिलेगी. और उस नाम बदल कर msgstore_backup.db.crypt14 लिख दें. एसा इसलिए ताकि यह नयी फाइल के साथ replace न हो जाये.

Step-4 अब उस folder में जो backup file है. उसका नाम msgstore.db.crypt14 रख दें.

Step-5 अब google drive में जाकर और WhatsApp के backup को delete कर दें.

Step-6 उसके बाद mobile से WhatsApp को Uninstall कर दे. और फिर से install कर लें.

Step-7 अब इस बार verify करने के बाद लोकल backup लेने का option आएगा.

Step-8 Backup file को सेलेक्ट करने के option में msgstore.db.crypt14 के सेलेक्ट कर लें.और इसके बाद restore पर क्लिक कर दें.

इतना सब कुछ करने के बाद अब आपके सारे message recover हो जायेंगे और अपने जो भी message delete किये थे. बो भी वापस आजायेंगे.

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको WhatsApp के delete हुए message को बापस कैसे लाये. इसके वारे में पूरी जानकारी दी है. इस लेख में मैंने 2 तरीके बताये है. जिनकी मदद से आप delete हुए message को recover कर सकते है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा तो हमें comment box में बताएं. और लेख को social media पर जरुर शेयर करें. 

ये भी पढ़े








Post a Comment

Previous Post Next Post