mobile को update कैसे करें ?

 नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले है. mobile को update कैसे करें. आज के समय में सभी लोग android phone का यूज़ करते है. तो आपको पता ही होगा कि android phone समय समय पर update मांगता रहता है. अगर आपका phone हंग कर रहा है या स्लो काम कर रहा है. या फिर उसमे कोई bug ( कमी ) आ गई है. जिससे mobile को update करने से उसमे सारी प्रॉब्लम भी solve हो जाती है. और आपका phone पुराने से नया फ़ोन बन जाता है. उसमें कई साए features आ जाते है. और उसकी performance भी अच्छी हो जाती है.  

 अब आप में से बहुत से लोगो को पता ही नहीं है कि mobile को update कैसे करें लेकिन चिंता की कोई नहीं है आज की इस पोस्ट में mobile को update करने के आसान तरीके बताएंगे और इसके साथ ही mobile को update क्यों करना चाहिए और update करने से क्या क्या फायदे है. इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है. इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक पड़े .

mobile को update कैसे करें

Mobile को update करने से पहले क्या करें ?

दोस्तों अब आपके phone में नया update आया है. आप उसे update करने की सोच रहे है. तो update करने से पहले कुछ बातो को ध्यान रखना चाहिए. जो मैंने नीचे बताया है 

बैटरी चैक करें 

mobile को update करने से पहले आप अपने phone की बैटरी चैक करें. phone कम से कम 70 % चार्ज होना चाहिए. क्योंकि mobile को update करने में समय लगता है. अगर एसे में आपका mobile बंद हो जाता है. आपका update अधुरा रह जाता है. जिससे mobile में कोई खराबी आ सकती है. इसलिए अपने mobile को चार्ज रखे .

Mobile data या Wi Fi 

 update करने के लिए internet की आवश्यकता होती है. update करने में बहुत data खर्च होता है.आपके पास Wi Fi internet data है तो इसी का इस्तेमाल करें क्योकिं इसमें बहुत fast होता है. और इसमें data ख़तम होने का डर नहीं है. अगर wifi नहीं है. तो आप mobile डाटा का इस्तेमाल कर सकते कर सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे. आपके mobile में update करने लायक डाटा हों चाहिए .

full backup data save 

mobile को update करने से पहले अपने mobile का backup रख ले. update करते समय डाटा delete होने का डर है. लेकिन कम चांस है. पर हो सकता है. phone का backup ले लीजिये .

ये भी पढ़े 

Mobile को update कैसे करें ?

अब हम आते है. mobile को update कैसे करें . इसके लिए कुछ steps को follow करके mobile को update कर सकते है.

  • सबसे पहले mobile की setting में जाये 
  • setting में जाने के बाद वहा आपको about phone के option पर जाए .
  • अब system update का option दिखेंगा उस पर क्लिक कर दे.
  • update पर क्लिक करने बाद आपको नीचे की और download के option पर क्लिक करना है.

इस तरीके से आपका mobile update होने लगेगा लेकिन आपका mobile कुछ समय के रीस्टार्ट होगा पर चिंता की बात नहीं है. update करते वक्त एसा ही होता है. 

Mobile update करने के क्या क्या फायदे है ?

mobile update करने के बहुत सारे फायदे है.

  • phone में latest version को यूज़ कर सकते है.
  • इसमें और नये features भी आ जायेगे .
  • इसकी internet speed भी बढ़ जाती है.
  • phone की बैटरी की भी power बढ़ जाती है.
  • इसमें bugs problam भी हल हो जाते है.

Conclusion 

आज की इस पोस्ट में हमने आपको mobile को update कैसे इसके बारे में बताया और इसके क्या क्या फयदे है इसके बारे में जानकारी दी हैहमें पूरी उम्मीद है कि आपको हमरी पोस्ट mobile को update कैसे अच्छे से समझ आ गयी हो गयी आपको अपने mobile को update करने में मदद मिलेगी.

इस पोस्ट को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media शेयर करें और इस पोस्ट से आपके मन कोई सवाल है तो आप हमें comment में पूछ सकते है. 

Post a Comment

Previous Post Next Post