Android और Iphone में क्या अंतर है ?

 मनस्कर दोस्तों आज हम आपको बताने वाले है. Android और Iphone में क्या अन्तर है. आज के समय में हर कोई smartphone का इस्तेमाल करता है. और उसी पर निर्भर रहता है. और जब कोई इन्सान पहली बार smartphone लेने की सोचता है. तो उसके मन में बहुत सारे सवाल उठते है. और confused हो जाते है. क्योंकि इनमे में से हमें बहुत option देखने को मिलते है. कि इन में से कौन सा west रहेगा. android phone या iphone में क्या ले. दोनों phone में बहुत Comparison होता है. 

Android phone google कम्पनी का product है. और Iphone Apple कम्पनी का product है. Android phone बहुत सारी कम्पनी बनती है. लेकिन Iphone केबल Apple कंपनी ही बनती है. ये दोनों अमेरिकन कंपनी है.   इन दोनों phone के OS अलग अलग है. Android phone और Iphone क्या अंतर है. इसके बारे में जानते है.  

Android और Iphone में क्या अंतर है ?

Android और Iphone/IOS में क्या अंतर है ?

आप सभी लोग जानते ही है. कि Android और Iphone के OS अलग अलग है. और दोनों के काम करने का तरीका भी अलग है. आज हम आपको Android और Iphone में अंतर बताने जा रहे है-

  1. Android phone का ऑपरेटिंग सिस्टम google company के द्वारा तैयार किया गया है. जबकि Iphone का ऑपरेटिंग सिस्टम apple company के द्वारा बनाया जाता है.
  2. Android phone में आपको ओवरहीटिंग और हैंगिंग होने की problam देखने को मिलती है. परन्तु iphone में ओवरहीटिंग और हैंगिंग होने की कोई problam नहीं होती है. 
  3. Iphone को सिर्फ अमेरिकन कंपनी Apple ही बनाती है. जबकि android phone को बहुत सारी कंपनी बनाती है.
  4. Iphone को रूट करना मुस्किल होता है. जबकि एंड्राइड फ़ोन को आसानी से रूट किय जा सकता है.
  5. एप्पल कंपनी iphone के hardware और software को खुद बनाकर iphone में लगाती है. जबकि एंड्राइड में एसा नहीं है. andorid phone में लगने वाले hardware और software अलग अलग कंपनी द्वारा बनाये जाते है.
  6. andorid phone में आप किसी भी वेबसाइट से आप फाइल या app को download कर सकते है. परन्तु iphone में आप किसी भी वेबसाइट से कोई भी फाइल या अप्प download नहीं कर सकते है. 
  7. iphone के कैमरे की quality DSLR तक को मात दे रही है. जबकि एंड्राइड फ़ोन के कैमरे की quality भी अब अच्छी आ रही है. 
  8. एंड्राइड फ़ोन का latest operating system पुराने फ़ोन में काम नहीं करता है. जबकि iphone का latest operating system किसी भी phone में काम कर सकता है.
  9. एप्पल कंपनी अपने iphone user के लिए समय समय पर update देती रहती है. जबकि दूसरी ओर एंड्राइड में बहुत सी कम कंपनी है जो update का option देती है. 
  10. एंड्राइड फ़ोन में हमे काफी अच्छा बैटरी backup देखने को मिलता है. बही दूसरी तरफ iphone में बैटरी backup कम ही देखने को मिलता है.  
  11. एंड्राइड फ़ोन में multitasking की जा सकती है. जबकि iphone में multitasking करना संभव नहीं है.
  12. iphone का operating system एंड्राइड के operating system से काफी अच्छा होता है. क्योंकि एंड्राइड फ़ोन में अप्प को update करने में टाइम लगता है. जबकि iphone में अप्प को update करने में समय नहीं लगता है.
  13. एंड्राइड फ़ोन iphone के  मुकाबले बहुत सस्ते होते है. iphone को हर कोई नहीं खरीद सकता है. जबकि andorid phone को कोई भी खरीद सकता है.
  14. एंड्राइड फ़ोन में हम किसी भी फाइल को दुसरे एंड्राइड फ़ोन से साथ शेयर कर सकते है. जबकि iphone में किसी भ फाइल को डिवाइस के साथ शेयर नहीं कर सकते है. सिर्फ iphone के साथ ही शेयर कर सकते है.
  15. andorid phone में हम कसीस भी गेम या अप्प को download कर सकते है. परन्तु iphone में एसा नहीं है. iphone में सिर्फ लिमिटेड गेम और अप्प ही download कर सकते  है. 
  16. iphone को सिर्फ apple company ही बनाती है. इसलिए इसका नया मोडल आने में टाइम लगता है. जबकि andorid में हर नया मोडल आता रहता है.

Conclusion 

वैसे  तो आप लोग समझ गये होगे कि Android और Iphone में क्या अंतर है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको या आर्टिकल अच्छा लगा होगा. तो हमें comment में बताये. और इससे कोई भी related सवाल है तो हमें comment पूछ सकते है.

इस आर्टिकल को  अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media  शेयर करे.

Post a Comment

Previous Post Next Post