आज हम आपको बताने वाले है. Facebook account को deactivate या delete कैसे करें. आज के समय में Facebook दुनिया का सबसे बड़ा social networking site है. जिसका इस्तेमाल आज करोडो लोग कर रहे है. facebook पर दिन भर like comment, chat करते रहते है. जिससे उन्हें facebook की लत लग जाती है. लेकिन वे बाद में किसी problam में पढ़ जाते है. या किसी कारण से facebook से अपना account कुछ दिनों के लिए delete करना चाहते है. लेकिन उन्हें पता नहीं कि facebook का account deactivate या delete कैसे करें.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको Facebook का account deactivate या delete कैसे करें . इसके कुछ आसान तरीके बताएंगे. जिनसे facebook का account delete कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है.
![]() |
| Facebook account को deactivate या delete कैसे करें ? |
Facebook Account deactivate कैसे करें ?
अगर आप अपने facebook account को deactivate करना चाहते है. deactivate करने से आप आपके photo किसी को दिखाई नहीं देंगी और आपका account भी नहीं दिखाई देगा आपका account facebook से hide हो जायेगा facebook account deactivate करने के कुछ steps है जिन्हें follow करें
Step-1
सबसे पहले आप अपने phone में facebook आप को open कर लीजिये .
step-2
अब facebook के homepage पर आपको उपर की ओर menu के option पर क्लिक कर दें .
Step-3
इसके बाद Settings & Privacy पर जाएँ और वहां setting के option पर क्लिक कर दें.
Step-4
क्लिक करने के बाद अब एक नया page ओपन होगा उसमें personal and Account information के option पर क्लिक करें .
Step-5
इसके बाद Account Ownership and control के option पर क्लिक कर दीजिये.
Step-6
अब उसके बाद आपको deactivation and Deletion पर क्लिक करें.
Step-7
अब उसके बाद अगले page पर आपको Deactivate account को चुने और Continue to account deactivation के option पर क्लिक करें.
Step-8
क्लिक करने के बाद आपके account का password मगेंगा. इसमें password डालकर continue के option पर क्लिक कर दें.
Step-9
अब अगले page पर आपसे Deactivation करने का कारण पूछेगा. कोई भी reason सेलेक्ट करके continue कर दे.
Step-10
अब आपसे पूछा जायेगा कि आप facebook कितने दिनों के लिए deactivate करना चाहते है. इसमें आप कम से कम 14 दिनों को सेलेक्ट कर सकते है.
Dont Reactivate Automatically को option को चुन सकते है. कि जब तक आप account login नहीं करेंगे तब तक आपका account activate नहीं होगा.
फिर किसी भी option को सेलेक्ट कर ले.
Step-11
उसके बाद deactivate My Account पर क्लिक कर दे. जिससे आपका Successfully facebook account delete हो जायेगा.
Facebook account Permanently Delete कैसे करें ?
अब facebook delete कैसे करते है. इसके बारे में step by step बतायेंगे .
Step-1
सबसे पहले facebook के homepage पर जाये और वहां menu के option पर क्लिक करें
Step-2
उसके बाद settings & privacy>settings के option पर क्लिक कर दें.
Step-3
क्लिक करने के बाद deactivate और delete के option पर जाये और वहां delete के option को चुने. और continue पर क्लिक कर दे.
Step-4
अब आपके account पर जो भी information है उसे download कर ले. या फिर delete account पर क्लिक कर दीजिये.
Step-5
अब अगले page पर जाये और वहां account का password डाले और continue पर क्लिक करें और इसके बाद फिर से conform करने के लिए delete account पर क्लिक करें.
Step-6
अब आपका account permanently delete होने के लिए तैयार है. अब आपका account 30 दिनों के अंदर delete हो जायेगा.
इस प्रकार से आप facebook का account delete कर सकते है.
Conclusion
इस लेख में हमने आपको facebook account को delete और deactivate करने की पूरी जानकारी दी. अगर आप चाहते हो कि अपना facebook account कुछ दिनों के लिए बंद करना चाहते है. तो उसके लिए deactivate कर सकत है. और permanently बंद delete करना चाहते है. तो हमारी पोस्ट से मदद से अपना facebook account को deactivate या delete कर सकते है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको हमारा लेख जरुर पसंद आय होगा. हमरी पूरी कोशिश रहती है. आप सभी के लिए एसे ही लेख लाता रहूँगा.
मेरी इस पोस्ट को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर जुरूर शेयर करें.और comment करें. और इस लेख में कोई doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है.
