नमस्कार दोस्तों, क्या आप सभी जानना चाहते है. Instagram पर किसी का private account कैसे देखे. और उसके photo और follower देखना चाहते हो. तो यह पोस्ट आपके helpful साबित होने वाली है.
आज के समय में Instagram दुनिया का सबसे बड़ा social media platform बन चूका है. इस पर करोडो लोगो ने अपना account बनाया है. और इसके आने बाद से लोगो ने facebook का इस्तेमाल करना बहुत ही काम कर दिया है. और आजकल लोग इसकी का इस्तेमाल कर रहे है.
Instagram पर बहुत से लोग बना रहे है. और अपने account को secure को रखने के लिए account को private कर देते है. जिससे उनके account कोई और न देख सके. सिर्फ वो ही लोग देख सकते है. जो उन्हें follow कर रहे है.'
लेकिन एसे बहुत से लोग होते है. जो profile और photo, reels देखना चाहते है. परन्तु वे लोग देख नहीं पाते है. कि उनके Instagram account को कैसे देखें. लेकिन चिंता न करें आज के इस लेख में आपको Instagram पर किसी का private account कैसे देखें. इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है. तो चलिए शुरू से बताते है.
![]() |
| Instagram पर किसी का private account कैसे देखे. |
Instagram पर Private Account कैसे देखें ?
दोस्तों आज में आपको Instagram पर private account कैसे देखें इसके बारे में बताता हूँ. वैसे तो instagram का private account देखना तो बहुत मुस्किल है. लेकिन में आपको कुछ तरीके बताऊंगा. जिन्हें follow करके Instagram का private account देख सकते है.
#1 Instagram account को follow request send करें ?
ये सबसे आसान और west तरीका है. जिससे आप private account की profile और photo देख सकते है. आपको सिर्फ follow request भेजनी होगी. अगर वह आपकी request Accept हो जाती है. तो आप उसकी profile, photo और reels देख लेते है और आप उसकी following list में Add हो जाते है.
लेकिन यदि वह आपकी request accept नहीं कर रहा है. तो कुछ दिन इंतजार कीजिये अगर फिर भी कोई response नहीं आया है. तो आप उसे instagram पर msg कर सकते हो.
तो उन्हें msg के जरिये follow की request के वारे में बता सकते है. जिसे वह आपकी request accept हो सकती है.
#2 Fake account बनाकर request भेजें
अगर आप किसी को अपनी profile से request भेज रहे है.तो वो आपकी request accept नहीं कर रहा है. या फिर आप उसे अपनी रियल Id से request नहीं भेजना चाहते है. तो उसके लिए आप Fake account बना सकते है और उससे request भेज सकते है. सायद accept हो जाये.
इसके लिए instagram पर एक एसा fake account बनाये जो दिखने मई रियल लगे. उससे request भेजे तो request accept हो जाये. जैसे कि किसी लड़की के नाम पर account बनाये. और एक लड़की की अच्छी photo लगाये. उस photo को आप गूगल से download कर ले.
इस fake account को private कर ले. जिससे ये रियल account की तरह लगेगा.और profile के bio में अच्छा लिखे जिससे कि सामने वाले को यह account रियल लगेगा. और आप उसे request भेजे तो वो आपको request accept कर लेगा.
#3 अपने किसी Friend के account से follow करें
आब आप उसे follow request नहीं भेजना चाहते है. और ना ही fake account बनाना चाहते है. तो उसके लिए एक और तरीका है.
आप अपने किसी friend को उसकी id को follow करने को कह सकते है. जिसकी id देखना चाहते है. जैसे कि आपको किसी लड़की की id देखना है. तो आपको अपने किसी लड़की friend से बोलना है. कि वो उस id को follow करे.
अगर वो उसकी request accept कर लेती है. तो आप उसकी profile, photo और reels देख सकते है.
#4 profile को google में सर्च करें
अगर आप fake account नहीं बनाना चाहते है. लेकिन आपको फिर भी profile और photo देखना चाहते है. तो उसके आप काम कर सकते है.
आपको जिसकी profile को देखना है उसकी profile के username को copy करके उसे google में जाकर pest करना है. सर्च करने के बाद आपके सामने कुछ रिजल्ट सामने आ जायेगे जिसमें आप उनकी profile के photo देख सकते है. क्योंकि google में account की details कही न कही से मिल जाएगी.
ये भी पढ़े
आज आपने क्या सिखा
तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Instagram पर किसी का private account कैसे देखें इसके वारे में पूरी जानकारी दी है. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा.
अगर आप अपने किसी दोस्त का private account देखना चाहते है. तो ऊपर बताये गये तरीको से इस्तेमाल करके देख सकते है.
और इस लेख से रिलेटेड कोई भी कोई doubt है आप हमें comment box में पूछ सकते है. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें.

