WiFi का password कैसे पता करें

 क्या आप सभी लोग WiFi का password कैसे पता करें जानना चाहते है. अगर हा तो आज की इस पोस्ट में हम आपको WiFi का password कैसे पता करें इसके वारे में बताने वाले है. आज का दौर टेक्नोलॉजी का दौर है. आज के समय में इन्टरनेट का बहुत क्रेज चल रहा है. और आज के समय में सभी लोग अपने में net का इस्तेमाल करते ही है. लेकिन अगर आपकी कभी ना कभी एसी स्थिति आ जाती है. कि आपके phone का net ख़तम हो जाता है.तभी हम net चलाने के लिए WiFi से connect करने के बारे में सोचते है. लेकिन कनेक्ट करते वक्त हमें WiFi का password भूल जाते है. या फिर उस WiFi का password पता नहीं होता है. तो हमें बहुत दिक्कत आती है.

तो आज की इस पोस्ट में हम अपको WiFi का password कैसे पता इसके वारे मैं विस्तार से वतायेंगे जिससे आप WiFi के pass word पता लगा सकते है. तो चलिए शुरू करते है. 


WiFi का Password कैसे पता करें ?

WiFi का password पता करने के लिए  WPS connect app एक बहुत ही अच्छा app है. जिससे अप्प WiFi का password पता कर सकते है.लेकिन आपको सबसे पहले अपने mobile को rooted करना होगा. तभी जाकर आपका यह अप्प काम करेगा वर्ना काम नहीं करेगा. अगर आपको mobile के rooted के वारे में नहीं पता है. तो इसकी जानकारी अगली पोस्ट में जल्द देंगे.अब हम आपको step by step बतेयेंगे इस अप्प से WiFi का password कैसे करें .

Step-1 सबसे पहले WPS connect app को अपने phone में install कर लें .

Step-2 install होने के बाद app को ओपन करें और option में जाएँ और वहां पर Automatic के option पर क्लिक कर दें.जिससे mobile WPS Active WiFi को स्कैन कर सके.

Step-3 अब आपके यहाँ जितने भी एक्टिव WPS WiFi होगे. वो सब आपके सामने आजायेंगे. और आप जिस भी WiFi का password पता करना चाहते है. उसके उपर क्लिक कर दें.

Step-4 क्लिक करने के बाद आपके सामने 3 pin दिखेंगे और उन तीनो pin को बारी बारी से सेलेक्ट करके try pin पर क्लिक करना है. जब तक कि आपको उस WiFi का password नहीं मिल जाये.

Step-5 और आप की जानकारी के लिए बता दूँ कि password search होने में थोडा  बहुत समय लगता है. इसलिए आपको कुछ second तक का इंतजार करना पढ़ सकता है.

तो दोस्तों Congratulation आपको WiFi का password successfully मिल गया है. 

अब दोस्तों आपको समझ में आगया होगा. कि WiFi का password कैसे कनेक्ट करें. और इससे related जानकारी भी मिल गयी होगी.

Conclusion  

तो दोस्तों मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह पोस्ट WiFi का password कैसे पता करें इसके बारे में पता चल गया होगा. और आपको समझ में भी आ गया होगा.  और अपने आपने किसी WiFi का password भी निकाल लिया होगा. आपकू इस पोस्ट से कोई भी doubt है तो हमें comment box में बता सकते है. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के दोस्त social media पर शेयर करें.







Post a Comment

Previous Post Next Post