दोस्तों आप सभी लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल करते ही होंगे. तो आप सभी ने WiFi का नाम तो जरुर सुना ही होगा और इसका इस्तमाल किया होगा. लेकिन आपके मन में ख्याल आया होगा. कि WiFi क्या है. और कैसे काम करता है. आज के इस लेख में आपको WiFi क्या है. इसके बारे में बताएंगे.
आज से कई वर्ष पहले इन्टरनेट का अविष्कार हुआ था. और इसका इस्तेमाल दिन व दिन वाढता ही जा रहा है. और आज के समय में लोग इसका बहुत इस्तेमाल कर रहे है. लेकिन पहले इन्टरनेट का उपयोग cable के माध्यम से किया जाता था. क्या आपको पता है, कि पहले इन्टरनेट लेना कितना मुस्किल था. पहले इन्टरनेट से कोई भी information भेजने के लिए cables का इस्तेमाल किया जाता था. लेकिन अब टेक्नोलॉजी में दिन व् दिन वृद्धि होती जा रही है. और हमारे computer scientist ने का एसी wireless technology बना दी. इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप बिना cable के इन्टरनेट का उपयोग कर सकते है. इस टेक्नोलॉजी को WiFi कहते है.
आज के इस आर्टिकल में हम आपको WiFi क्या है. और कैसे काम करता है. और इससे जुडी जानकारी विस्तार से देंगे. तो चलिए शुरू करते है. WiFi क्या है-
![]() |
| Wi-Fi क्या है और कैसे काम करता है ? |
Wi-Fi क्या है ?
WiFi का पूरा नाम Wireless Fidelity है.यह एक popular Wireless network technology है. जिसमें रेडिओ वेव्स का इस्तेमाल किया जाता है. जिसको WLAN ( Wireless Local Area Network ) के नाम से जाना जाता है. जिसकी मदद से हम मोबाइल्स, कंप्यूटर या अन्य किसी डिवाइस को इन्टरनेट से कनेक्ट किया जाता है.
WiFi के माध्यम से हम मोबाइल्स, कंप्यूटर, laptop, printer आदि में एक चिप लगी होती है. जिसकी सहायता से हम WiFi को कनेक्ट कर सकते है. जिसे Wireless routers कहा जाता है. जिसके मदद से WiFi को चलाया जाता है. और यह एक नेटवर्क बनाकर इन उपकरणों की मदद से सुचना आदान-प्रदान करता है.
अब आपको wifi क्या है. ये तो समझ आ गया होगा. तो ओर आगे चलते है.
Wi-Fi का इतिहास
WiFi का अविष्कार सन 1991 में John O' Sullivan ने किया था. ये उस टाइम CSIRO company में जॉब किया करते थे. तब उस टाइम इन्होने और उनकी टीम में ने WiFi का अविष्कार किया था. लेकिन John O' Sullivan ने उसमें कुछ और बदलाब करके इसकी speed और काफी शुधर किया था और इसकी स्पीड भी बढ़ गयी थी और इसके सिग्नल को भी काफी बेहतर बनाया था. इसलिए John O' Sullivan को Wi-Fi का अविष्कारक माना जाता है.
Wi-Fi के संस्करण ( Version )
WiFi का अविष्कार हुआ है. तब आज तक WiFi के बहुत सारे version आ गये है. जिससे WiFi और भी powerful बन गया है. जिन्हें WiFi Standard कहते है. जो निम्न प्रकार है.
- Wi-Fi: 802.11a को 1999 में लांच किया था.
- Wi-Fi: 802. 11b को 1999 में लांच किया था.
- Wi-Fi: 802.11g को 2003 में लांच किया था.
- Wi-Fi: 802.11n को 2009 में लांच किया था.
- Wi-Fi: 802.11ac को 2014 में लांच किया था.
- Wi-Fi: 802.11ax को 2019 में लांच किया था. जो अब तक के अन्य version के तुलना में आधुनिक है.
Wi-Fi कैसे काम करता है ?
WiFi का इस्तेमाल आज के समय में हर कोई कर रहा है. चाहे वो घर हो या ऑफिस में हर जगह WiFi का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन एसे बहुत से लोग होते है. जो कहते है. कि WiFi कैसे काम करता है. तो आइये जानते है. कि WiFi कैसे काम करता है.
WiFi टेक्नोलॉजी में एक एसा डिवाइस लगा होता है. जो कि wireless signal को transmit करती है. जो आमतौर पर यह डिवाइस Hotspot या router होता है. या डिवाइस WiFi नेटवर्क बनाता है. यह राऊटर और ब्रॉडबैंड के कनेक्शन के माध्यम से जानकारी प्राप्त करता है.
इसके अंदर कुछ कॉम्पोनेन्ट होते है. जो इस जानकारी को रेडिओ तरंगो में बदल देता है. WiFi डिवाइस अपने आस पास के वातावरण में एक छोटा सा wireless signal बनाता है. जिसे Wi-Fi zone कहते है.
इस एरिया से जितने भी डिवाइस होते है. जो इस WiFi से कनेक्ट हो जाते है. जैसे कि कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल्स, आदि डिवाइस में पहले से ही wireless adapter लगा होता है. जिसकी मदद से ये WiFi signal को आसानी से प्राप्त क्र सकते है.
Wi-Fi की विशेषताये ( features )
दोस्तों अब आपको WiFi की विशेषताओ के बताते है. आपको इनकी विशेषता पता होगी. तभी आप इनका इस्तेमाल कर सकते है. तो आइये जानते है. कि इसकी विशेषताए निम्न प्रकार है.
Efficiency
आजकल हम जो mobile में नेटवर्क इस्तेमाल करते है. जिसे हम Cellular नेटवर्क कहते है. और इसका एरिया WiFi के मुकाबले ज्यादा होता है.
लेकिन आपको ये पता नहीं होगा. जब आप ट्रेन या बस में सफ़र करते है. तो बार बार हमारा नेटवर्क change होता रहता है. जिससे हमारे phone की battery कतम होती रहती है.
लेकिन WiFi में एसा नही होता है. क्योंकि WiFi इन्टरनेट में रेडियो वेव्स का इस्तेमाल होता है. जिसके लिए आपको राऊटर की आवश्यकता पड़ेगी. और आपके mobile की battery पर कम फर्क पड़ेगा.
Speed
अगर आप WiFi नेटवर्क की speed की बात करें. तो mobile network की तुलना में WiFi network को speed बहुत अधिक होती है. इसी कारण ज्यदातर लोग WiFi network को ही पसंद करते है.
Cost
आप की जानकारी के लिए बता दें. कि mobile data की तुलना में wifi की price कम होती है. लेकिन Jio के आने के बाद से WiFi की कीमत और भी कम हो गयी है.
Wi-Fi के फायदे
- जब आप एक राऊटर से कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल्स, tablet जैसे डिवाइस को आसानी से कनेक्ट कर सकते है.
- mobile network की तुलना में WiFi network की speed अधिक होता है.
- WiFi के access point से आप किसी भी client को आसानी से हटा और जोड़ सकते है.
- WiFi को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको WiFi को on करना है. और password डालने के बाद इंटर करना है. और उसके बाद WiFi कनेक्ट हो जायेगा.
- mobile data की तुलना में wifi की कीमत बहुत ही कम होती है.
- WiFi का इस्तेमाल आप दुनिया में कही भी कर सकते है. जैसे ट्रेन, बस, रेलवे स्टेशन आदि जगह में कर सकते है.
Wi-Fi के नुकसान
- WiFi का उपयोग हम सिर्फ निश्वित एरिया में ही कर सकते है. अगर आप उस एरिया से बाहर गये तो आप network disconnect हो जायेगा.
- जब हम एक ही नेटवर्क से अनेक डिवाइस कनेक्ट कर लेते है. जिससे WiFi की स्पीड स्लो हो जाती है.
- WiFi एक wireless technology है जिससे इसे full security देना मुस्किल है.
- आज के समय में हम WiFi के जरिये किसी भी system में घुस कर उसका डेटा चुरा सकते है. ये बहुत बड़ा नुकसान होता है. टेक्नोलॉजी का.
Conclusion
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Wi-Fi क्या है. और कैसे काम करता है. और इससे जुडी जानकारी आप सभी के साथ साझा की है. WiFi क्या है. इसके बारे में और अधिक जानकारी मिल गयी होगी.
में पूरी उम्मीद करता हूँ. कि आपको WiFi क्या है. यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और हमारे इस आर्टिकल में कोई भी राह देना चाहते है. तो हमें comment box में दे बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ शेयर कर सकते है.
ये भी पढ़े
