क्या दोस्तों आपको भी लगता है. कि आपके phone की internal storage बहुत है. और आप उसे बढ़ाना चाहते है. लेकिन आप को समझ में नहीं आ रहा है. कि phone की storage कैसे बढ़ाये. तो आप लोग इस बात की चिंता न करें. आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे. कि Android phone की storage कैसे बढ़ाये.
आज के समय में जितने भी smartphone आते है. जिनकी internal storage बहुत ही कम होती है. और उनका कुछ हिस्सा operating system और update में चला जाता है. जिससे phone की स्पीड स्लो हो जाती है. और हम कोई भी बड़ी फाइल download नहीं कर पाते है. और न ही हम अपने favourite app और games install नहीं कर पाते है. जिससे हमारे की storage full हो जाती है. जिससे हमारा phone हैंग होने लगता है. आज हम इन सभी समस्याओ का हल आज हम आपके लिए लेकर आये है. आज के इस पोस्ट में अपने phone की storage कैसे बढ़ाये इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. तो चलिए शुरू करते है.
Android phone की Internal storage कैसे बढ़ाये ?
Android phone की storage बढाने के लिए मैंने यहाँ पर दो तरीके बताये है. आपको इन दोनों तरीको में से जो भी तरीका अच्छे लगे. आप उसे try कर सकते है.
#1 Method : Link2SD
दोस्तों आप अपने phone की storage बढ़ाना चाहते है. तो उसके उसके लिए आप अपने phone में Link2SD को download कर लें. लेकिन इससे पहले अपने phone में root कर लीजिये अगर आपका phone root नहीं है. तो यह app काम नहीं करेंगा .
Step-1 सबसे पहले अपने phone को root कर लें. और उसके बाद playstore में जाकर Link2SD को install कर लें. और उसे open करें.
Step-2 open करने के बाद आपके mobile के सभी applications दिखाई देंगे.
Step-3 वहां पर जो भी app ज्यादा space ले रहा है. उसको सेलेक्ट कर लीजिए.
Step-4 सेलेक्ट करने के बाद अब आपको नीचे की ओर Move to Sd card का option दिखेंगा उस पर क्लिक करे दें अब कुछ ही सेकंड में आपकी application Sd card में save हो जाएगी.
Step-5 इस तरीके से आप अपने सारे application को internal storage से external storage में भेज सकते है. जिससे आपके phone की internal storage भी बढ़ जायेगा.
Step-6 अब आप link2SD app में जाए और उसकी setting में जाये वहा आपको Install location का option दिखाई और उस पर क्लिक कर दें.
Step-7 अब Install location में External को सेलेक्ट कर लें.
Step-8 अब आप अपने phone में जितने भी App install करेंगे वो सब external storage में पहुच जायेंगे. जिससे आपकी इंटरनल storage भी बढ़ जायेगा.
दोस्तों ये था पहले मेथड जो rooted phone के लिए अगर आपका mobile root नहीं है. तो उसके लिए एक और मेथड है internal storage बढाने का.
#2 Method : Mobiles settings
यह method उन लोगो के लिए है. जिनका mobile root नहीं है. इस method से भी आप अपने की storage बढ़ा सकते है. तो चलिए step by step बताते है.
Step-1 सबसे पहले आप अपने mobile की settings में जाये .
Step-2 अब आपको application (App) के option में जाये और उस पर क्लिक कर दें.
Step-3 अब आप download के option में जाये वहां पर अपने जो सारे application download किये थे.
Step-4 जो भी application आपके mobile में ज्यादा जगह ले रहा है. तो उस पर क्लिक कर दीजिये.
Step-5 अब वहां पर आपको application का size भी दिख जायेगा.और नीचे को ओर move तो SD card का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-6 यह application आपके internal storage से external storage में चला जायेगा. आप इसी तरह से सारे application external storage में पंहुचा सकते है.
जिससे आपके phone की internal storage और प्री हो जायेगा. और आपका phone fast चलेगा.
ये थे दोनों method जिनसे आप mobile की internal storage बढ़ा सकते हो.
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना Android phone की internal storage कैसे बढ़ाये. ये सब अब आपको पता चल गया होगा. मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा. और यह पोस्ट उन लोगो के लिए बहुत कारगर साबित हुआ है. जो अपने internal storage के कारण अपने mobile में कोई भी काम नहीं कर पाते थे. अब उन्हें भी पता चल गया होगा.
तो दोस्तों आप से भी मुझे पूरी उम्मीद है. कि इस पोस्ट को अपने आस पड़ोस के लोगो के साथ शेयर करेंगा. और social media पर भी शेयर करें.