नमस्कार दोस्तों, आज हम आपके लिए एक और नया आर्टिकल लेकर आये है इसमें हम आपको बताने वाले है Mobile की Location कैसे पता करें. अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से फ़ोन आता है तो फिर आप उस नंबर की location जानना चाहते है कि यह फ़ोन कहा से आ रहा है और अभी कहा है तो आप इसके लिए google पर सर्च करते है कि फ़ोन की location का पता कैसे करे और वैसे देखा जाये तो आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में एसे बहुत से app मिल जायेंगे जिनकी मदद से आप किसी फ़ोन की location trace कर सकते है परन्तु इन अप्प से किसी भी location मिल पाना थोडा मुस्किल होता है लिकिन हम आपके कुछ mobile tracker app और online website लेकर आये है जिनकी मदद से आप किसी unknown number को trace के साथ साथ नाम, पता और उसकी personal details भी जान सकते है तो यह आर्टिकल आप सभी लोगो के लिए फायदेमंद होने वाला है तो हम जानते है कि Mobile की location कैसे पता करें .
Mobile की Location कैसे पता करें ?
अगर आपका फ़ोन चोरी गया है या फिर मिल नहीं रहा है तो फिर आप अपने mobile location का पता लगाना चाहते है वैसे तो mobile location trace करने के बहुत से तरीके है लेकिन हम आपके लिए एक आसान तरीका लेकर आये है जिससे आप अपने खोये हुए mobile की location trace कर सकते है Google Find My Device यही अप्प है जिससे आप अपने फ़ोन की location पता कर सकते है तो हम चोरी हुए mobile की location का पता करते है हमारे बताये हुए तरीके से .
- सबसे पहले आप अपने फ़ोन मैं जाकर Google Find My Device App को Play store पर install कर ले,
- App install होने के बाद उसे ओपन करें और इसमें Gmail Id और password डालने के बाद उसे login कर करे लेकिन आपके चोरी हुए मोबाइल की ही Id डाले.
- फिर app आपसे mobile की location को एक्सेस करने की permision मागेगा और आपको allow कर देना है जिससे app आपके चोरी हुए मोबाइल की location को स्कैन करना शुरू कर देता है
- app में एक मैफ ओपन होगा जिसमें आप अपने चोरी हुए फ़ोन की location को देख सकते है .
Mobile number की location पता करने के west app
1 Truecaller
आप सभी लोग Truecaller app के बारे में तो जानते है क्योंकि यह एक popular android app है और आज के समय में यह अप्प ज्यादातर सभी मोबाइल्स में install मिलता है यह अप्प unknown number से आने वाले call का पता लगा लेता है और इस अप्प की मदद से आप unknown number की details और साथ में आपके फ़ोन और sim में save किये गये number की पूरी details भी देता है और आप उस number को block कर सकते है.
2 Mobile Number Locator
3 Mobile Number Call Tracker & Locator
Mobile Number Call Tracker & Locator का use करके Incoming और Outgoing calls की details जान सकते है और किसी भी number की location आसानी से पता कर सकते है और इसके साथ साथ यह sim कौन से शहर का है और कौन से operator का है इस app से पता लगा सकते है .
4 Number Locator & Caller Locator
Number Locator & Caller Locator एक west app है इसके इस्तेमाल से आप किसी unknown number की location पता कर सकते है और इसके आलावा आप नाम, सिम और operator का नाम आदि details प्राप्त कर सकते है और यह App आपको play store पर मिल जायेगा.
Mobile की Location trace करने के west online website
इन वेबसाइट को visit करके किसी भी mobile number की location trace कर सकते है लेकिन में आपको एक बात बताना चाहता हूँ कि ये वेबसाइट आपको mobile की Exact location नहीं बताती है बल्कि ये वेबसाइट आपको number की state location बताती है.
Conclusion
दोस्तों, आज के इस लेख में हमने जाना कि Mobile की Location कैसे पता करे, इसके बारे में पूरी जानकरी देने के की कोशिश की है मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख जरुर पसंद आएगा और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे. और आपको इस लेख में कोई भी परेशानी है तू आप हमें comment मैं पूछ सकते है.