Q R code क्या है, और इसे स्कैन कैसे

हैलो दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि QR code क्या है और कैसे काम करता है, आप लोगो ने किसी भी product की packaging में एक square shape का barcode तो देखा ही होगा इसे ही QR code कहते है और देखा जाये तो हर क्षेत्र में इसका प्रयोग किया जाने लगा है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की information या details छुपी होती है जिसे हम smartphone से स्कैन करके जान सकते है और QR code का उपयोग कर ज्यादातर companies हर तरह की details को अपने customers तक पहुचती है और आप किसी भी शॉप में जाकर QR code को स्कैन करके payment कर सकते है और देखा जाये तो एसे बहुत से लोग है जो barcode और QR code में एक जैसा ही समझते है लेकिन ये दोनों अलग है जो लोग QR code के बारे में नहीं जानते है तो यह लेख उनके लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है तो चलिए हम QR code क्या है ? इसको हम विस्तार से जानते है.

QR code 

QR code क्या है ? 

QR code का full form "Quick Response" होता है और यह barcode का two dimensional version है QR code एक एसा पैटर्न होता है जो दिखने में square shape जैसा होता है जिसमें machine readable optical label की information को store कर के रखता है जिसे हम mobile के QR स्कैनर से रीड कर सकते है और QR code में URL, Content, details और text जैसी अन्य प्रकार की जानकारी को store किया जा सकता है और ये barcode से अधिक जानकारी स्टोर कर के रख सकता है और barcode सिर्फ एक ही दिशा में जानकारी रखता है जबकि QR code, horizontal और vertical diraction में information को स्टोर कर सकता है क्योंकि barcode की तुलना में QR code की storage capacity अधिक होती है और इसे बड़ी आसानी से capture भी किया जा सकता है .

QR code

QR code का अविष्कार किसने किया ?

QR code का अविष्कार सन 1994 में जापान की एक कम्पनी Denso-Wave ने किया है जो Toyota group की है QR code का सबसे पहले Automobile compeny ने car use में लिया था क्योंकि इसका उपयोग करना बहुत आसान था और बाद में लोगो को इसके बारे में पता चला तो इसका उपयोग और अधिक बढ़ गया और इसका उपयोग business और निजी कामो में भी होने लगा. 

QR code कैसे scan करें ?

QR code को स्कैन करने के हमें एक smartphone को जरुरत होती है बिना smartphone के आप  QR code को स्कैन नही कर सकते है और smartphone में QR code scanner होता है और अगर किसी फ़ोन में QR code scanner App नही है तो आप इसे playstore से download कर सकते है QR code को स्कैन करने के लिए आप अपने App को ओपन करे और उसके बाद कैमरा ओपन होगा और मोबाइल के कैमरे को QR code के उपर रखना होगा उसके बाद QR code स्कैन होते ही एक webpage या notification ओपन होता है. और उस पर क्लिक करके encode कर सकते है.

QR code और Barcode में क्या अंतर है ?

QR code और barcode में निम्नलिखित अंतर है ,

  • barcode केबल 1 dimensional का होता है जबकि QR code 2 dimensional  का है 
  • barcode का आकार vertical होता है जबकि QR code का आकार square shape में होता है.
  • barcode में डाटा में ज्यादा डाटा को स्टोर करके नही रख सकते है barcode सिर्फ 30 अंक तक ही डाटा को स्टोर कर सकता है जबकि QR code में 7089 अंक तक के डाटा को स्टोर कर सकता है .
  • QR code barcode की तुलना मैं 100 गुना डाटा को स्टोर करके रखता है .
  • barcode को हम किसी भी angal से स्कैन नही कर सकते है और बार को कोई भी हिस्सा खराब हो जाता है तो उसे स्कैन नही कर सकते है जबकि QR code की किसी भी साइड से स्कैन कर सकते है और QR code का कोई भी हिस्सा खराब हो जाता है फिर भी उसे स्कैन किया जा सकता है .

QR code कितने प्रकार के होते है 

 QR code की बनावट उपयोग और उद्देश्य के आधार पर इसे दो भागो में विभाजित किया गया है जो निम्न प्रकार है 

1 Static QR code 
2 Dynamic QR code 

Static QR code 

Static QR code वह QR code होता है कि जिसमें एक बार information स्टोर होने के बाद आप उसे बदल नहीं सकते है इस टाइप के QR code का इस्तेमाल इसी जगह किया जाता है जहॉं information को बदलने की जरूरत नही होती है जैसे कि इसका इस्तेमाल विज्ञापन, टीवी, पोस्टर्सवे, न्यूज़ पेपर URL , वेबसाइट आदि में किया जाता है.

Dynamic QR code 

Dynamic QR code में स्टोर की गयी information को हम अपनी जरूरत के के हिशाब से change कर सकते है  इस तरह के code का इस्तेमाल करके कई प्रकार की जानकारी को ट्रैक कर सकते है उदारहण के तौर इस code का इस्तेमाल कम्पनी, पेमेंट, गेटवे आदि में किया जाता है .

QR code के उपयोग 

 QR code का इस्तेमाल ज्यादातर business के क्षेत्र में जाता है क्योंकि QR code का इस्तेमाल डाटा को स्टोर करने में किया जाता है और इसका उपयोग निम्न प्रकार किया जाता है .
  1. QR code का इस्तेमाल Online peyment में किया जाता है .
  2. QR code का इस्तेमाल  ब्रांड कंपनिया अपने product पर करती है ताकि ग्राहक QR code को स्कैन करके product की सही जानकारी ले सके .
  3. visiting card में QR code को लगाकर जानकारी को शेयर कर सकते है .
  4. QR code का उपयोग करके हम अपने location को google map के जरिये लिंक कर सकते है .
  5. QR code का इस्तेमाल किसी message को शेयर को करने के किया जाता है.
  6. QR code का इस्तेमाल किसी भी साईट को login करने के लिए कर सकते है और आपको password डालने की कोई जरूरत नहीं है .
  7. किसी भी वेबसाइट के URL को QR code से स्कैन कर सकते है.

आज अपने क्या सीखा

 आज के इस लेख में हमने आपको QR code क्या है और कैसे काम करता है इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख अच्छा लेगागा और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें .

Post a Comment

Previous Post Next Post