क्या आप सभी को पता है कि Router क्या है और कैसे काम करता है अगर नहीं तो इस लेख में हम आपको बताने वाले है. आज की इस दुनिया में इन्टरनेट का इस्तेमाल हर व्यक्ति कर रहा है और देखा जाये तो इसका इस्तेमाल दिन व् दिन बढ़ता ही जा रहा है. जैसे कि लोग इन्टरनेट चलाने के लिए mobile रीचार्ज कराते है या इसके अलावा आप सभी ने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस में राऊटर लगा देखा ही होगा. क्योंकि राऊटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है इसका इस्तेमाल इन्टरनेट के लिए किया जाता है बैसे तो आप सभी ने इसके बारें में जरुर सुना ही होगा.
इस लेख में हम आपको Router क्या है कैसे काम करता है और इसके प्रकार क्या है और इससे जुडी सभी जानकारी को हम विस्तार से जानेगे तो चलिए शुरू करते है कि Router क्या है ?
Router क्या है ?
Router एक छोटा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो वायर्ड और वायरलेस कनेक्शन के मध्य कई सारे कंप्यूटर नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है.
Router एक hardware नेटवर्किंग डिवाइस है जो दो या दो से अधिक कंप्यूटर नेटवर्क को आपस में जोड़ने का काम करता है या हम इसे एसे कह सकते है कि एक कंप्यूटर नेटवर्क को इन्टरनेट से कनेक्ट करता है इसलिए राऊटर का स्थान कंप्यूटर और मॉडेम के बीच होता है.
कंप्यूटर नेटवर्क को इन्टरनेट से कनेक्ट करने के लिए राऊटर को मॉडेम से कनेक्ट होना आवश्यक है वर्ना इसके विना राऊटर कंप्यूटर नेटवर्क से कनेक्ट नहीं हो सकता है इसलिये अधिकांश राऊटर में एक ईथरनेट पोर्ट होता है.
Router कैसे काम करता है ?
राऊटर का काम होता है कि पैकेट को एक नेटवर्क को दुसरे नेटवर्क तक Forward करने का होता है राऊटर डाटा पैकेट को प्राप्त करता है और उसे जहाँ भेजना होता है वहां भेज देता है. इसका मुख्य काम होता है कि पैकेट को receive करना और उसको receiver को deliver करना होता है.
जैसे आपने अपने social media पर किसी दोस्त को msg भेजा जो कंही दुसरे शहर में है. तो सबसे पहले तो msg पैकेट के रूप में कन्वर्ट होता है और वह पास वाले राऊटर के पास चला जाता है फिर बाद में राऊटर routing Protocol से वह routing table को check करता है.
फिर उसके बाद routing table के पास जितने भी router होते है और उन सभी का address और path distance होता है फिर वह उसके बाद पास वाले router के पास पैकेट को forward करता है जिसमे कि receiver का IP address होता है.
जब पैकेट पास वाले राऊटर के पास पहुँच जाता है फिर बाद में सबसे सरल रस्ते का चयन करता है और उसको अगले राऊटर के पास भेज देता है और कुछ इसी तरह से पैकेट receiver के कंप्यूटर के पास पहुच जाता है
एक राऊटर बहुत सारे नेटवर्क को आपस में कनेक्ट करता है और वह अपने routing table को maintain भी करता है सभी राऊटर अपने आस पास वाले राऊटर की जानकारी रखता है इसी प्रकार से नेटवर्किंग डिवाइस काम करते है.
Router के Components
Router के अलग अलग component निम्न है.
CPU
CPU सभी इलेक्ट्रोनिक्स डिवाइस का अहम् हिस्सा होता है. और यह OS यानि operating system को चलाता है. क्योंकि operating system राऊटर के सभी component को मैनेज करता है.
Flash memory
हर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में फ़्लैश मेमोरी का होना आवश्यक है. क्योंकि राऊटर में फ़्लैश मेमोरी का काम routing Algorithm, routing table आदि को स्टोर कर के रखता है.
RAM (Rendam Access memory)
Router मैं RAM का कार्य Routing table को स्टोर करने का होता है. और साथ ही configuration files, caching और buffering details भी होता है. राऊटर के स्विच ऑफ या रीस्टार्ट होने की स्थिति में भी RAM अपनी भूमिका निभाता है.
RAM के अंदर ARP tables, routing tables, और इसके आलावा दुसरे डाटा को स्टोर करता है.
Non-Volatile RAM
Non-Volatile RAM एक Permanent मेमोरी होता है क्योंकि इसके अंदर Operating system का backup और startup version स्टोर रहता है. जब राऊटर को बूट किया जाता है तब इसी मेमोरी से program को load किया जाता है.
Network interface
राऊटर में हमेशा से कई सारे network interface होते है. और operating system में कई सारे drivers है. और इस drivers की मदद से राऊटर को पता चलता है. कि कौनसे पोर्ट में कौनसा नेटवर्क का वायर्ड कनेक्टेड होता है.
Routing table क्या है ?
Routing table कई सारे rules से बना हुआ set होता है. जैसे कि आपको इसके नाम से पता चल रहा है. इसलिए यह हमेशा table के रूप में रहता है. इसका उपयोग internet protocol network में पैकेट को किस दिशा में भेजा जाये इसके निर्धारण के लिए किया जाता है. जितने भी IP enabled device है जिसे Router, switch तथा सभी device routing table के ही use करते है.
Routing table में वे सभी जानकारी होती है. जिससे पैकेट को destination तक भेजने में के लिए सबसे अच्छे मार्ग का चयन आसानी से कर सके.
Routing table में निम्न जानकारीं शामिल होती है-
- Packet को जिस destination में भेजना है. उसका IP Address.
- Next network device का IP Address.
- Packet को जिस network में भेजना होता है. उसके interface की details होती है.
- Routing table में जितने भी Rout मौजूद होते है. और उनका cast कितना होगा.और यह जानने में आसानी होती है. कि packet को किस मार्ग में भेजने में कम कर्च आएगा.
- Router के पास जितने भी Attached network या दुसरे डिवाइस है उन सभी की जानकारी होती है.
Router के प्रकार
Router अनेक प्रकार के होते है. लेकिन कुछ प्रकार के राऊटर ही है. जिसे लोग ज्यादातर इस्तेमाल करते है. तो इनके बारे में जानते है.
Broadband Routers
Broadband routers कई प्रकार के कार्य कर सकते है. और इसका इस्तेमाल अनेक computers को आपस में जड़ने के लिए और इन्टरनेट को कनेक्ट के लिए किया जाता है. लेकिन आपको अपने फ़ोन से इन्टरनेट कन्नेक्ट करना है. तो इसके लिए आपको VOIP टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना होगा. और इस VOIP के साथ आपको broadband routers की आवश्यकता पड़ेगी. यह एक विशेष प्रकार की मॉडेम होता है. इसमें ईथरनेट और फ़ोन jacks भी लेगे होते है.
Wireless Routers
इसके नाम से ही पता चल रहा है. कि यह बिना वायर के इंटनेट प्रदान करता है इस routers के बारे में हर आजकल हर कोई जनता है.इसका इस्तेमाल स्कूल, कॉलेज, घर तथा ऑफिस में किया जाता है इस router की सीमा के भीतर कोई भी pc या phone इसे कनेक्ट कर इंटरनेट को एक्सेस कर सकते है
Edge Router
यह router वायर्ड या वायरलेस हो सकता है. या दो या दो से अधिक नेटवर्क को जोड़ सकता है इस प्रकार के router को ISP (Internet service provider) के किनारे रखा जाता है. बहरी प्रोटोकॉल्स जसे BGP (Border gateway protocol) को दुसरे ISP के BGP के साथ Configure करते है.
Routing के कार्य
अब हम router के कार्य के बारे में जानते है. वैसे तो router के बहुत सारे कार्य है. लेकिन हम router के कुछ उपयोगी कार्य के बारे में जानते है.
- router LAN को Broadcast होने से रोकता है.
- Router network के बीच rout को तैयार करने का काम करता है.
- Router default gateway की तरह कार्य करता है.
- डाटा को पैकेट को रूप में sender से receiver तक deliver करने का काम करता है.
- Router एक नेटवर्क को दो या दो से अधिक नेटवर्क को जोड़ने
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Router क्या है और कैसे काम करता है. और इससे सम्बन्धित जानकारी आपको दी है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आया होगा. और इस पोस्ट को अपने social media पर शेयर करे और इस पोस्ट में कोई doubt है तो हमें comment में जरुर बताये.