क्या आप सभी जानते है कि OTP क्या है अगर नहीं तो इस लेख में बताने वाले है आज का समय डिजिटल युग का है आज के समय हर कोई अपना सारा काम ऑनलाईन से कर रहा है जैसे फोन रिचार्ज ऑनलाईन शॉपिंग आदि काम करते है
.लेकिन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमने एक ऐसे code को विकसित किया है जब हम net banking के द्वारा online transactions करते वक्त एक code आता है जो हर वक्त बदलता रहता हैं जिससे हमारा transaction सुरक्षित रहता है जिसे हम OTP कहते हैं इसका नाम तो जरूर सुना ही होगा और इसका इस्तेमाल किया होगा क्या आपको पता हैं इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं अगर आप नहीं जानते हैं.
इस आर्टिकल में जानेंगे OTP क्या हैं और इसका full form क्या है आदि इन भी को विस्तार जानेंगे .
OTP क्या है ?
OTP का full form 'One Time Password' होता है इसे security code भी कहते हैं और यह 6 digits का होता हैं और इसका इस्तेमाल केबल एक ही बार किया जाता हैं इसके बाद इस password का कोई मतबल नहीं रहता है जिसका इस्तेमाल हम online transaction करते वक्त करते हैं जब हम किसी e-commerce वाली website से online shopping करते है तब हम ATM card से payment करते है payment करते वक्त हमें अपनी banking details भी भरनी पड़ती है banking details भरने के बाद एक code आता है जो हमारे registered mobile number में sms के रूप में आता है जिसे हम OTP है उस code को डालने के बाद ही आपका payment सफल माना जाता है अगर आप code गलत डालते है तो आपका payment कैंसिल हो जाता है और एक बात है इस code के बिना आप किन्ही भी online transaction नहीं होता है.
OTP कितने प्रकार के होता है ?
OTP यानी One Time password तीन प्रकार के होते है
- SMS OTP
- Voice Calling OTP
- Email OTP
OTP का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं
OTP एक एसा password है जो कि normal password से बहुत ही अलग होता है और उनसे अलग और सुरक्षित होता है normal password यानि कि user किसी वेबसाइट पर अपना account create करता है तो वह अपना username डालता है और password create करता है जो बहुत ही ज्यादा सरल रखते है जैसे name या DOB या कुछ आसान रखते है जो हमें याद रहे और जिससे Id login हो जाये लेकिन इस तरह के password को hacker बड़ी आसानी से हैक कर लेते है और हमारी पूरी details चुरा लेते है इसलिए OTP या One Time password का प्रयोग किया है जिससे हमारा account सेफ रहता है और हमरी banking details भी सेफ रहती है .
OTP का इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है ?
OTP का इस्तेमाल ज्यादातर net banking में online transaction करते वक्त किया जाता है इसके अलावा OTP यानि One Time password का इस्तेमाल बहुत जगह किया जाता है परन्तु एसे बहुत से लोग है जिन्हें पता ही नहीं है कि इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया जाता है तो आइए हम जानते है कि इसका इस्तेमाल कहाँ कहाँ किया है.
- OTP का इस्तेमाल Google account जैसे Gmail, youtobe आदि में किया जाता है.
- Email id को किसी दुसरे डिवाइस में login करने के लिए भी OTP का इस्तेमाल किया जाता है.
- इसका इस्तमाल social media platform जैसे Facebook, Instagram, twitter आदि इन सभी से account को verify करने की लिए किया जाता है.
- OTP का इस्तेमाल e-commerce जैसी वेबसाइट में किया जाता है
- इसका इस्तेमाल paytm, Phonepe , Gpay आदि के account को बनाने के लिए किया जाता है.
- किसी डिवाइस में App या website को login करने के लिए OTP का इस्तेमाल किया जाता है.
- OTP का इस्तेमाल Google account verifaction करने के लिए किया जाता है.
OTP के क्या पायदे है ?
सुरक्षा या Security
OTP एक प्रकार का सुरक्षा code है और यह user का सुरक्षा कवच भी होता है क्योंकि इसके बिना कोई भी आपके account को एक्सेस नहीं कर सकता है अगर password चोरी होने के वाद भी आपके account की सुरक्षा करता है
User का प्रमाण
OTP के द्वारा user का वास्तविक प्रमाणीकरण हो जाता है एसा इसलिए होता है क्योंकि OTP user के rejistered मोबाइल नंबर पर ही आता है अगर user अपने account के साथ कोई भी गतिविधि कर रहा है तो इसके प्रमाणीकरण के लिए system user को एक OTP भेजता है
मुफ्त
ये पूरी तरह से एक दम फ्री होता है इसके लिए कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं हैं
तेज
OTP की सहायता से ओरिजिनल यूजर की पहचान हो जाती हैं ये सबसे आसान तरीका होता है ओरिजिनल यूजर की पहचान करने में.
आपने क्या सीखा
Rahul pachauri ki tarf se
ReplyDelete