PhonePe से mobile recharge कैसे करें ?

 PhonePe से mobile recharge कैसे करें ? क्या आप लोगो के नहीं पता हैं  PhonePe से mobile recharge कैसे करते हैं तो आज के आर्टिकल में आपको PhonePe से mobile recharge कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएंगे.

PhonePe एक भारतीय digital payment app हैं और यह सबसे popular payment app हैं और इस app का इस्तेमाल भारत में करोडो लोग कर रहे है इसके इस्तेमाल से किसी को पैसे भेजने, DTH recharge और will payment करने के लिए करते हैं लेकिन जब बात mobile recharge की आती हैं तो इसके लिए हम दुकान पर जाते हैं और दूका वाले को पैसे देते हैं और recharge करता हैं जिससे हमारा समय बहुत खराब हो जाता हैं इसलिए आप लोग mobile recharge घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं इसके लिए PhonePe का इस्तेमाल कर सकते हैं PhonePe से recharge करना बहुत ही आसान हैं परन्तु बहुत से लोग हैं जो phonepe से recharge करना नही जानते हैं.

तो आइये आज के इस लेख में PhonePe से mobile recharge कैसे करते हैं इसके बारे में जानेंगे इसलिए इस लेख को पूरा पढ़ें. 


PhonePe से mobile recharge कैसे करें 

PhonePe से mobile recharge करने की प्रोसेस को बहुत आसान तरीके समझायेंगे. इसलिए इसकी steps को ध्यानपूर्वक पढ़. जिससे आप अपने phone को recharge कर सकते हैं. 

Step-1 

सबसे पहले अपने mobile में Phonepe को ओपन कर ले  और आपके mobile में phonepe download  नहीं हैं तो उसे download करके install करें.

Step-2 

mobile में phonepe ओपन होने के बाद homepage पर आ जायेंगे और उसको थोडा स्क्रॉल करने के बाद आपके recharge & pay wills के सेक्शन में पहुच जायेंगे वहां पर आपको mobile recharge का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 

Step-3 

अब आपके सामने mobile recharge का page ओपन हो जायेगा आप  जिस number पर recharge करना चाहते हैं उस mobile number को डाले और उसे सेलेक्ट कर लें. 

Step-4 

mobile number सेलेक्ट करने के बाद आपको sim card Operator को चुनना होगा कि आप कोनसा mobile number sim यूज़ कर रहे हैं और उसके बाद आपके सामने mobile recharge करने के plans आजायेंगे आप कितने का recharge करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर दें.

Step-5 

mobile number का plan सेलेक्ट करने के बाद आपके payment का option आ जाता हैं उसे सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने payment करने के चार option आ जाते हैं Phonepe wallet, BhimUPI credit card और debit card हैं इनमे में किसी भी option पर क्लिक करके recharge के option पर क्लिक कर दें 

इसके बाद आपका mobile recharge सफलतापूर्वक हो जायेगा. 

Conclusion 

तो इस लेख में मैंने आपको PhonePe से mobile recharge कैसे करें की जानकारी पूरी दी हैं मुझे पूरी आशा हैं को आपको यह लेख अच्छा लगा होगा और आप लोगो को समझ में आ गया होगा PhonePe से mobile recharge कैसे करते हैं और आप लोग इस लेख को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ social media पर शेयर करे 

और आप लोगो को इस लेख से कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं. हम आपके doubt solve करें में मदद करेंगे 






Post a Comment

Previous Post Next Post