Gmail profile pic change कैसे करें ?

 दोस्तो क्या आप को भी Gmail profile pic change कैसे करें. के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख मैं हम आपको Gmail profile pic change कैसे करें के बारे में विस्तार से बताएंगे 

ये तो आप लोगो को पता ही होगा कि gmail गूगल का जी एक लोकप्रिय प्रोडेक्ट है. एंड्राइड फ़ोन के ज्यादातर apps में gmail का ही इस्तेमाल किया जाता हैं. अब हम मुख्य बात पर आते हैं gmail में अपने profile photo के कैसे change कर सकते हैं. जैसे हम whatsapp और instagram पर profile pic change करते रहते हैं उसी प्रकार हम gmail की photo को change करना चाहते हैं. लेकिन हमें इसके बारे में हमें पता हैं. 

तो आइये आज के लेख में आपको Gmail profile pic change कैसे करें. के बारे में पूरी जानकारी step by step देंगे. इसलिए आप सभी से मेरी एक गुजारिश है कि इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ें. 


Gmail profile pic change कैसे करें ?

Gmail में अपनी profile pic को change करना बहुत ही आसान हैं अगर आपको gmail में photo को change करना नही आता हैं तो आइये नीचे बताई गयी प्रोसेस को step by step follow करें. 

Step-1  सबसे पहले mobile में gmail app को खोलें.

Step-2 अब उसके बाद gmail की profile pic पर क्लिक करें.


Step-3 क्लिक करने के बाद profile pic के नीचे google account पर क्लिक करना हैं. 


Step-4 अब आपके सामने एक page ओपन होगा उसमे आपको अपना नाम दिखाई देगा और उसके ऊपर photo पर क्लिक करना हैं.


Step-5 क्लिक करने के बाद आपको profile pic दिखाई देगी और उसके नीचे change और remove के option दिखाई देंगे. उसमे आपको change के option पर क्लिक करना हैं. 


Step-6 change पर क्लिक करने के बाद आपको तीन option दिखाई देंगे. illustration, google photos और device photos इनमे से किसी भी option पर क्लिक करके photo को सेलेक्ट करके save as profile picture पर क्लिक कर देना हैं. और आपको gmail पर profile pic लग जाएगी. 


तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने gmail की photo को change कर सकते हैं. और अगर आपको pic हटाना हैं तो यही तरीके से pic remove कर सकते हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के लेख मैं आपको Gmail profile pic change कैसे करें के बारे में विस्तार से जानकारी दी हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. हमने आपको आपको gmail की profile photo change करने के बारे में बताया और इसके साथ ही photo को हटाने की भी जानकारी दी हैं. अगर आपको इस लेख से रिलेटेड कोई भी और जानकारी चाहिए तो हमें comment box में बताये. 

और आप लोगो को यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह जानकारी और भी लोगो को मिल सकें, 

ये भी देखें 

Gmail id कैसे बनाते है ? कुछ ही मिनटों में

Gmail account delete कैसे करें ?

Post a Comment

Previous Post Next Post