क्या आप लोग भी जानना चाहते है कि एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाये तो आज के लेख में आप सभी जानेंगे एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाये. तो विस्तार से जानते हैं.
तो आप सभी को पता ही होगा कि आज WhatsApp दुनिया सबसे बड़ा massaging app हैं इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया कर रही हैं और WhatsApp user की सबसे ज्यादा संख्या भारत में हैं भारत में 70 million से ज्यादा user हैं. WhatsApp की मदद से दोस्तों, परिवार वालो और रेस्तेदारो से जुड़े रहते हैं और उन सभी से आपस में बात करते रहते हैं.
लेकिन एसे बहुत से लोग हैं जो सोचते हैं कि एक Phone में दो WhatsApp चलाना possible हैं तो हाँ यह possible हैं. तो आइये आज के लेख में हम आपको एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाये इसके बारे में जानेंगे लेकन इससे पहले आप सभी मेरी गुजारिश हैं कि यह लेख आप शुरू से लाकर अंत तक पूरा पढ़ें.
एक Phone में दो WhatsApp कैसे चलाये ?
एक phone में दो WhatsApp चलाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे आप phone में दो WhatsApp चला सकते हैं लेकिन में आपको दो WhatsApp चलाने के एक आसान तरीके बताएंगे जिससे आप एक phone में दो WhatsApp चला सकते हैं आइये इसकी पूरी प्रोसेस को step by step बताएंगे.
Step-1 सबसे पहले में mobile की setting में जाएँ और scroll करे और आपको app cloner दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-2 क्लिक करने के पश्चात आपके सामने WhatsApp, Instagram, Facebook और Telegram आदि के icon दिखाई देंगे उसमे आपको WhatsApp के icon पर क्लिक करना हैं
.
Step-3 WhatsApp के icon करने के पश्चात आपके सामने clone का option दिखाई देगा उसे unable कर देना हैं.
Step-4 इसकी पूरी प्रोसेस होने के बाद आपके phone में WhatsApp clone आ जायेगा. और आप अपने दुसरे number से WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं.
Last Word
तो इस तरह से आप अपने phone में दो WhatsApp चला सकते हैं. और इस लेख हमने आपको एक phone में WhatsApp चला सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह लेख अच्छा लगा होगा. और आप लोगो के इस लेख से रिलेटेड कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं. और इस लेख को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ social media पर शेयर करें.



