Artificial intelligence (Al) क्या है, इसके प्रकार और उपयोग लिखे,

हेलो दोस्तों आज मैं आपके के लिए एक और नया आर्टिकल लेकर आया हूँ  इसमें हम आज बात करेंगे Artificial intelligence के बारे में, आज के समय मैं इंसानों ने टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बहुत विकास किया है जिससे दुनिया दिन पे दिन एडवांस होती जा रही है और आज के समय मैं हर कोई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है जिससे टेक्नोलॉजी ने हमारी जिंदगी को और भी आसान बना दिया है इसमें हमारे ह्यूमन brain का बहुत बड़ा योगदान रहा है हमने अपनी बुद्धि के बल पर बहुत सारे अविष्कार किये है और हमारे जीवन में ऑटोमेटिक चीजे और आटोमेटिक मशीन का उपयोग काफी ज्यादा होने लगा है इन सभी में एक ही तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसे हम   Artificial intelligence कहते हैं .

अब हम इस आर्टिकल मैं artificial intelligence बारे मैं विस्तार से जानेंगे, इसमें हम इससे जुडी सभी जानकारी को इस आर्टिकल में step by step बतांगे .

Artificial Intelligence

Artificial intelligence (Al) क्या है ?



Artificial intelligence को हिंदी मैं हम लोग  क्रित्रम बुद्धिमता के नाम से जानते है  यह कंप्यूटर साइंस की वह शाखा है, जो एसी मशीनों को विकसित कर रहे है जो अपना काम खुद कर सके और उन मशीन को किसी के कमांड की जररूत नहीं हो, जैसे मनुष्य की तरह सोच सके और कार्य कर सके और महसूस कर सके आदि ये सब खुबिया मशीनों मैं आ जाये तो हम इसे Artificial intelligence कहते है Artificial intelligence का जनक  " John Mccarthy " को कहा जाता है . 

Artificial intelligence के प्रकार क्या है ?

artificial intelligence  चार प्रकार के होते है .
  1. Reactive machine 
  2. Limited memory
  3. Theory of mind 
  4. Self-conscious 


Reactive machine (प्रतिक्रियात्मक ) 

प्रितिक्रियाशील मशीनें वे मशीनें होती है जो अपनी मोमेरी को याद रखने में असमर्थ होती है और इसमें किसी भी निर्णय को लेने की क्षमता नहीं होती है प्रतिक्रियाशील मशीन बस देख कर ही प्रितिक्रिया करती है . तो चलिये अब इसके एक उदाहरण से जानते है तो हम deep blue को लेकर ही चलते है यह सन 1990 में IBM द्वारा विकसित chess program  सुपर कंप्यूटर है जिसने chess के ग्रांडमास्टर Garry Kasparov को हरा दिया था यह इसका एक अच्छा उदाहरण है 

Limited memory (सिमित स्मृति)

Artificial intelligence की कुछ एसी मशीनें होती है जिनमें सिर्फ लिमिटेड मेमोरी ही होती है जो भविष्य के निर्णय को प्रभावित करने के पिछले अनुभवों का उपयोग करते है इसका उदाहरण हम self driving car से ही लेते है self driving car के फंक्शन्स को कुछ इस तरह design किया है ये अपने पिछले अनुभव को याद करके अपने सामने आने बाली बांधाओं का पता लगते है और जिससे हादसे होने की कम संभानाए होती है .

Theory of mind (मस्तिष्क का सिद्धांत)

इस प्रकार के artificial intelligence एसी मशीनें बनाने की कोशिश कर रहे है जो इंसानों की तरह सोचने समझने और महसूस करने लायक बना रही है जिससे मशीन इंसानों की व्यवहार कर सके, फ़िलहाल यह तो एक Hypothetical concept है परन्तु यह टेक्नोलॉजी अभी मोजूद नहीं है, अभी इस क्षेत्र में काफी प्रयोग चल रहे है .

Self-awareness (आत्म जागरूकता)

Artificial intelligence में कुछ इस प्रकार की मशीन है जिसमे उनके पास खुद की self awareness, चेतना और intelligence होती है जो सिर्फ इंसानों की तरह कार्य कर सकती है या फिर इसे हम आसान शब्दों में ह्यूमन भी कह सकते है फ़िलहाल यह टेक्नोलॉजी अभी मोजूद नहीं है .


Artificial intelligence के उदाहरण 

आज के समय में artificial intelligence ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है और artificial intelligence का हर क्षेत्र मैं इस्तेमाल किया जा रहा है और आगे देखा जाये तो यह भविष्य में भी बहुत काम आएगा.
हम सभी लोग एक प्रकार से टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए है और हम टेक्नोलॉजी से बहुत फयदा उठाते है जैसे कि हम ऑनलाइन खाना और शोफिंग करते है या फिर हम इस पर कोई भी चीज़ सर्च कर सकते है . 
Artificial intelligence के कुछ प्रोडक्ट और अप्प जो हमारे लिए उपलब्ध है इसका इस्तेमाल हम कैसे करते है वो हम Al के उदाहरण से जानते है .

Sri 

Sri आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का सबसे अच्छा अविष्कार है आप लोगो को सायद ही पता होगा कि Sri Apple द्वारा पेश किया गया Virtual assistant है जो सिर्फ iPhone और iPad में ही मिलता है और आप  'Hey Sri' बोलने पर ये आपके लिए मेसेज भेज देता है और इन्टरनेट पर कोई भी इनफार्मेशन दे देता है और कोई भी आप ओपन कर देता है ये सभी कार्यो को करने में सहयता करता है यह हमारी भाषा को समझने के लिए मशीन लीरिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग करता है इसके जैसे बहुत से डिवाइस है जैसे Alexa google assistant है जो इसी की तरह कार्य करते है .

Tesla 



आज Automobile भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की और अग्रसर हो रहे है वैसे तो आप सभी लोग Tesla के बारे में जानते होंगे जो self driving car बनाती है इसमें भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का उपयोग किया जाता है यह कार self driving होने के साथ साथ इसमें बहुत सारे फीचर्स  भी उपलब्ध है और यह आने बाले समय में टेक्नोलॉजी और स्मार्ट हो जायेगी .

Google Map 



Google के कई में क्षेत्र मैं आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल होता है google map में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का अच्छा इस्तेमाल हो रहा है इसमें इसके बहुत सारे फीचर्स है  इससे हमारी यात्रा और आसान हो गयी है 

Artificial intelligence से फायदे 

  • AI टेक्नोलॉजी के आधार पर एसी कारें बनायीं जा रहा है जो विना ड्राईवर के चलेगी, इसे Al तकनीक का इस्तेमाल करके ये कारो  Automatic चलेंगी .
  • AI टेक्नोलॉजी से मशीने इतनी अपडेट हो गई है जो बिना ब्रेक ले 24*7 काम करती है ये किसी भी काम को कम समय में कर लेती है .
  • AI तकनीक से पुरे देश के मेडिकल सेक्टर काफी सुधर हुआ है इस तकनीक से एक्सरे रीडिंग जैसे तमाम काम आसान हो जाएंगे .   
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से स्कूल और कॉलेज से लेकर कृषि के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत फायदा होगा .


Artificial intelligence से होने वाले नुकसान 

  • AI तकनीक आने से बेरोजगारी और बढ़ जायेगी, क्योंकि आने वाले समय में ज्यदातर ककोम्पेंयो रोबोट्स  इंसानों की जगह काम करंगे .
  • AI  की नयी नयी तकनीक से मशीने इतनी अडवांस हो जायेगी जिससे ज्यदातर लोग इनके ऊपर ही निर्भर रंहेगे और जिसके कारण वो अलसी हो जायेगे और उनके सोचने और समझने की क्षमता पर असर पड़ेगा .
  • AI तकनीक आने से  मानव जाति का अंत हो सकता है क्योंकि रोबोट्स Al तकनीक के माध्यम से अपने आप को इतना विकसित कर लेंगे और खुद खतरनाक हथियार  बना लेंगे परन्तु अभी यह दौर आने में समय है. 
  • Artificial intelligence के माध्यम से एक एसी coding या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज तैयर हो गई जो आने वाले समय में दुनिया के लिए खतरनाक साबित होगी . 
 

Conclusion



दोस्तो, आज के इस आर्टिकल मैंने आपको artificial intelligence (AI) क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको दी हैं मुझे उम्मीद हैं आप सभी को यह आर्टिकल जरूर पसन्द आयेगा, क्योंकि एक आर्टिकल को लिखने में बहुत महनत लगती हैं  और इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ कॉमेंट और शेयर जरूर करे  और आपको इस आर्टिकल में कोई दिक्कत हैं तो हमें कॉमेंट में बताये. 



 


Post a Comment

Previous Post Next Post