हैलो दोस्तों कैसे हो आप सभी , आज में आप के लिए एक और नया आर्टिकल लेकर आया हूँ इसमें हम बात करेंगे web hosting के बारे में, आज कल सभी लोग इन्टरनेट का यूज़ कर रहे है और इन्टरनेट पर अपनी एक वेबसाइट या ब्लॉग बना के पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपको इन्टरनेट पर अपनी वेबसाइट को दिखाने के लिए domain और hosting और आवश्यकता पढेगी इसके बिना आपकी वेबसाइट इन्टरनेट पर दिखाई नहीं देगी domain और hosting की बजह से हमारी वेबसाइट को पहचान मिलती है .
आज के समय में ब्लोगिंग काफी पॉपुलर हो गया है और हर कोई युवा ब्लोगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहता है जो नये blogger होते है वह अपना ब्लॉग तो बना लेते है लेकिन उन्हें hosting के बारे में ज्यादा नॉलेज नहीं होती है जिसके कारण वह गलत hosting ले लेते है जिसके चलते उनके ब्लॉग में आगे चलकर कई परेशानिया आ जाती है .
आज के इस आर्टिकल में हम hosting क्या है यह कितने प्रकार के होते है और hosting कैसे ख़रीदे , इस आर्टिकल मैं विस्तार से जानते है .
Web hosting क्या है ?
Web hosting एक प्रकार की एसी सेवा होती है जिसमें हमारे ब्लॉग या वेबसाइट को इन्टरनेट पर रखने की जगह मिलती है जिसे हम इन्टनेट की भाषा में web hosting कहते है जब हम अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को hosting से कनेक्ट कर देते है जिससे हमारी वेबसाइट इन्टरनेट पर एक्टिव हो जाती है और हमारी वेबसाइट को आप दुनिया के किसी भी हिस्से मैं इन्टनेट के मध्यम से देखा जा सकता है
अब आपके मन में सवाल उठ रहे होगे कि वेब सर्वर आपकी वेबसाइट की किस प्रकार जगह प्रदान करता है .तो हम आप सभी को बता दे, तो आपको वेबसाइट में जितने भी Image files और videos आदि डाटा सेव वेब सर्वर यही hosting में save होता है और आपका डाटा computer पर 24*7 इन्टरनेट से जुड़ा होता है जिसकी वजह से user आपकी वेबसाइट को इन्टरनेट पर देख पाते है .जो बहुत सारी कंपनियां है जो web hosting प्रोवाइड कराती है इसमें कुछ निम्न प्रकार है Hostinger, Bluehost, GoDaddy, etc
 |
| Web hosting |
Web hosting कितने प्रकार की होती है ?
दोस्तों हमने web hosting क्या है इसके बारे में तो जान लिया है और हम web hosting कितने प्रकार की होती है ये जान लेते है बैसे देखा जाये तो web hosting बहुत प्रकार की होती है लेकिन ज्यादा यूज़ किये जाने वाली hosting कुछ ही है जो निम्न प्रकार है
- Shared hosting
- VPS (Virtual private server) hosting
- Dedicated hosting
- Cloud hosting
Shared hosting
दोस्तों अब आपको इसके नाम से ही पता चल रहा होगा कि shared का मतलब शेयर करना होता है जैसे कि हम होस्टल में हम सभी एक साथ रहते है उसी तरह shared web hosting के एक web server में हजारो वेबसाइट को एक साथ स्टोर किया जाता है क्योंकि shared hosting अन्य hosting की अपेक्षा बहुत सस्ती होती है इसलिए नये blogger के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि नये blogger की वेबसाइट पर उस टाइम ज्यादा ट्रापिक नहीं आता है इसलिए यह उनके लिये वेस्ट hosting मानी जाती है और अगर आपका भी वेबसाइट पॉपुलर हो जाए तो तो ये आपकी वेबसाइट को धीमी कर देती है क्योंकि यह hosting ज्यादा विजिटर को हैंडल नहीं कर सकता है इसलिए आप hosting change कर सकते है .
VPS hosting
VPS hosting को हम वर्चुअल प्राइवेट सर्वर कहते है यह hosting शेयर्ड hosting से बहुत ही अलग होती है क्योंकि इस hosting में एक ही व्यक्ति की वेबसाइट कनेक्ट रहती है और यह hosting बहुत ही secure होती है क्योंकि इस hosting में visualization technology का प्रयोग किया जाता है जिससे आपकी hosting के server की virtually को अलग अलग हिस्सों में divide कर देता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट को strong security मिलती है VPS hosting में हर एक server के लिए अलग अलग resource का यूज़ किया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट को उतना resource मिलता है जितने को आपकी जरुरत होती है जिससे आपकी वेबसाइट की स्पीड और security बहुत बेहतर हो जाती है .
VPS hosting की प्राइस shared hosting से ज्यादा होती है लेकिन इस hosting में आपको ज्यादा Ram , स्टोरेज और CPU की परफोर्मेंस भी मिलती है और इस hosting में आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होता है और इस hostingको dedicated hosting की तरह ही पुल कण्ट्रोल मिलता है और यह hosting dedicated hosting से बहुत सस्ती होती है और इसके आलावा आपको इस hosting में अच्छा सपोर्ट मिलता है और बस आपको इस hosting को उपयोग करने की थुड़ी बहुत नॉलेज होना बहुत आवश्यक है .
Dedicated hosting
Dedicated होस्टिंग वह होस्टिंग होती है जिसमें एक पूरा server आपका होता है जिस पर आपका ही हक़ होता है और किसी का नहीं .जैसे कि shared hosting में बहुत सारी वेबसाइट होस्ट होती है लिकिन डेडिकेटेड hosting उसका पूरा उल्टा होता है इसमें पूरी hosting का server आपकी वेबसाइट का होता है और इस hosting के server की स्पीड बहुत हाई होती है और ये hosting बहुत ही महंगी होती है और इसका किराया सिर्फ एक ही व्यक्ति को देना पड़ता है
यह hosting उन लोगो के लिए सही है जिनकी वेबसाइट पर बहुत ट्रापिक आता है वैसे तो आमतोर पर डेडिकेटेड hosting का यूज़ E Commerce वेबसाइट के लिए किया जाता है इसमें बहुत सारी वेबसाइट शामिल है जैसे Flipkart, Snapdeal, Myntra आदि.
इस hosting का सबसे अच्छा फायदा ये होता है कि यह hosting हाई ट्रापिक को भी हेंडल कर लेता है और यह hosting यह ज्यादा secure होती है
Cloud hosting
Cloud hosting एक प्रकार की वह hosting है जिसमें कई सारे server एक साथ एक ही वेबसाइट को होस्ट करते है क्योंकि यह hosting बहुत पावरफुल hosting होती है और इसमें वेबसाइट के डाउन होने के चांस बहुत ही कम होते है और ये हाई ट्रैफिक को आसानी से हेंडल कर लेता है और इस hosting से आपके वेबसाइट की स्पीड और परफोर्मेंस दोनों ही बेहतर हो जाते है cloud hosting बहुत ही ज्यादा secure होती है और यह hosting अन्य hosting के मुकाबले थोड़ी मंहगी होती है .
Web hosting कैसे काम करता है ?
जब हम अपनी कोई वेबसाइट बनाते है और हम वेबसाइट के माध्यम से अपनी नॉलेज को लोगो तक पहुचाते है तो हमें उसके लिए अपने content और files को web hosting पर अपलोड करते है जिससे आपकी वेबसाइट hosting से कनेक्ट जाती है .
और कोई भी इन्टरनेट यूजर web ब्राउज़र को ओपन करता है और वेबसाइट का domain नाम सर्च करने से बाद इन्टरनेट आपकी वेबसाइट के domain को web server से जोड़ देता है जहाँ पर आपका डाटा स्टोर होता है उसके बाद सारी इनफार्मेशन यूजर के सामने आ जाती है फिर यूजर आपकी वेबसाइट पर कुछ भी देख देख सकता है .
Web hosting में क्या क्या features होने चाहिए ?
जब हम अपने वेबसाइट के लिए hosting खरीदते है तो हमें hosting खरीदते वक्त इसके कुछ features का ध्यान रखे ,क्योंकि हर web hosting कम्पनी के अलग अलग features होता है तो आइये हम web hosting के features के बारे में बिस्तर से जानते है .
Bandwidth
Bandwidth आपकी वेबसाइट पर यूज़ किये जाने वाले डाटा को बताता है जब कोई विजिटर आपकी वेबसाइट को Access करता है तो आपका server थोडा डाटा यूज़ कर के विजिटर द्वारा मांगी गई इनफार्मेशन को भेजता है, हाई Bandwidth से अधिक से अधिक लोग आपकी वेबसाइट का यूज़ कर सकते है और low Bandwidth से आपकी वेबसाइट का server डाउन हो जायेगा .
Uptime
जितनी देर तक आपकी वेबसाइट ऑनलाइन या available रहती है उसे Uptime कहते है जब कभी आपकी वेबसाइट कुछ problems के कारण खुल नहीं पाती है तो उसे downtime कहते है . लेकिन अब ज्यादातर hosting कम्पनी 99.9 % Uptime केguaneteed देते है .
Storage
जब आप web hosting खरीदते वक्त आपको उसकी storage capacity का विशेष ध्यान रखना चाहिए . क्योंकि हमारा सारा डाटा hosting के server में save होता है आप अनलिमिटेड डिस्क वाली ही hosting ख़रीदे.
Customer service
हर hosting कम्पनी दावा करती है कि वो 24*7 customer service प्रोवाइड करती है लेकिन एसा नहीं होता है क्योंकि जब हमारी hosting में कोई दिक्कत आ जाती है तो हमें hosting कम्पनी में इसकी complain करनी होती है उसके बाद कम्पनी वाले आपकी समस्या को हल करते है .
Web hosting कहाँ से ख़रीदे ?
दोस्तों वैसे देखा जाये तो इन्टरनेट पर बहुत सारी कम्पनी है जो hosting प्रोवाइड कराती है आप वहां जाकर अपनी जरुरत के हिशव से अच्छा hosting प्लान खरीद सकते है . लेकिन अगर आप hosting इंडिया के कम्पनी से खरीद सकते है तो आपको क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं है आप इनको UPI या नेट बैंकिंग से पेमेंट कर सकते है एक बार आप hosting खरीद लेते है तो आप उसको अपने domain नाम से कनेक्ट कर के access कर सकते है इंडिया में पॉपुलर hosting के कम्पनी के नाम निचे दिए गए है
- Hostgator India
- Gododdy
- Bluehost
- Bigrock
Conclusion
हैलो दोस्तों आज के इस लेख में जाना कि Web hosting क्या है और इसके क्या क्या features है और कितने प्रकार के होते है अगर आप भी ब्लोगिंग करना चाहते है और आपको hosting लेने में समस्या आ रही है ये पोस्ट आप लोगो के लिए ही है मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख अच्छा लगेगा और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर ओ कमेन्ट कर सकते है .