Instagram की profile picture full size में कैसे देखें ?

क्या दोस्तों आप भी जानना चाहते हैं कि किसी भी Instagram की profile picture full size में कैसे देखें. तो ये आर्टिकल आप लोगो के लिए हैं क्योंकि आज के समय instagram का यूज़ पूरी दुनिया कर रही हैं. 

और instagram आज के समय दुनिया सबसे popular social media platform में से एक हैं इस पर हम facebook की तरह photo, video शेयर कर सकते हैं. और हम लोग instagram पर बहुत लोगो के follow करते हैं लेकिन हम अपने दोस्त या किसी लड़की की dp या profile picture देखना चाहते हैं. परन्तु facebook की तरह full size में profile picture देखने का फीचर नहीं हैं 

इसलिए आज के लेख में आपको Instagram की profile picture full size में कैसे देखें के बारे में हम विस्तार से बताएंगे. अगर आप भी किसी भी instagram के account की dp को full size में देखने को तैयार है तो इस लेख में हमारे साथ शुर से लेकर अंत तक बने रहे.


Instagram profile picture full size में कैसे देखें ?

दोस्तों वैसे आप लोगो को बता दूँ कि instagram पर profile picture को full में देखने का कोई फीचर नहीं हैं. लेकिन हम आपके बता दें. instagram की dp को full size में देखने  के कई तरीके मिल जायेंगे लेकिन में आप लोगो के लिए एक simple तरीके बताऊंगा. जिससे आप किसी भी instagram पर किसी की भी profile picture को full size में देख सकते हैं. तो आइये step by step इस प्रोसेस को follow करें. 

Step-1 सबसे पहले mobile में instagram को ओपन करें. 

Step-2 अब आप जिसकी भी profile picture को full size में देखना चाहते है तो उसकी profile को ओपन कर लें. 

Step-3 profile में जाने के बाद राईट में 3 डॉट्स पर क्लिक करना हैं. 

Step-4 क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे उसमे आपको copy profile URL को पर क्लिक करने के बाद profile की लिंक copy  हो जाएगी. 

Step-5 अब आप instagram  को बंद करें और उसके बाद chrome browser को ओपन कर लें. 

Step-6 browser के सर्च बॉक्स में जाकर इस लिंक को पेस्ट कर देना हैं. जिसे आपने copy किया किया था. उसके बाद सर्च करना हैं. 

Step-7  अब आपके सामने वाही profile ओपन हो जाएगी जिसे आपने copy किया था. उसके बाद आपको profile picture को थोड़ी देर hold करके रखना हैं. 

Step-8 hold करने से आपके सामने कुछ option आ जायेंगे इनसे आप profile pic को full size में देख सकते हैं. 

तो दोस्तों ये था आसान तरीके instagram पर photo को देखने का आसान तरीका. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के लेख में आपको Instagram की profile picture full size में कैसे देखे के बारे में विस्तार से बताया हैं. आपको बड़ी आसानी से समझया हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको इस लेख में कोई भी doubt है तो हमें comment करके बता सकते हैं 

इस तरीके का प्रयोग करके आप अपने दोस्त या किसी का भी instagram account की profile को full size में देख सकते हैं. और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें.

Post a Comment

Previous Post Next Post