दोस्तों आज के समय में लोग mobile के आदि हो गये है और पुरे दिन mobile में लगे रहते हैं और mobile से ही काम करते रहते हैं. जिससे लोगो को mobile की लत लग जाती हैं.
लेकिन आज सब कुछ ऑनलाइन हो गया है इसलिए लोग mobile का ही इस्तेमाल करते हैं. परन्तु mobile का ज्यादा इस्तेमाल करना भी समय की बर्बादी हैं लेकिन फिर भी लोग mobile का पुरे दिन इस्तेमाल करते रहते हैं
अगर आप phone की लत को कम करना चाहते हैं. इसके लिए एक तरीका है. आज के समय में सभी स्मार्ट फ़ोन में एक फीचर आ रहा हैं. जिसका नाम Focus mode. इसका इस्तेमाल करके आप phone की लत को कम कर सकते हैं.
और आप focus mode के बारे में जानना चाहते है तो इससे इस्तेमाल कैसे करते है तो आज के आर्टिकल में आपको Focus mode क्या है और इसे इस्तेमाल कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं. और focus mode के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. तो चलिए शुरू करते हैं Focus mode क्या हैं
Focus mode क्या हैं ?
जैसा आप सभी लोग जानते हैं android phone में समय समय पर नये नये features आते रहते हैं और आज उन्ही में से एक फीचर की बात करने वाले हैं Focus mode. और इसके नाम से ही पता चल रहा हैं. कि इसे focus करने के लिए बनाया गया हैं.
और यह फीचर Digital Wellbeing & parental controls का ही एक हिस्सा हैं यह mode उन apps को कुछ समय के लिए block कर कर देता हैं जिससे user को focus करने में कोई परेशानी होती हैं. जब आप कोई काम कर रहे होते हैं तब आपके phone पर कोई message या notification आता हैं तो इससे आपका ध्यान भटक जाता हैं.
इसलिए इस mode का इस्तेमाल करके आप उन apps को कुछ समय के लिए block कर सकते हैं जैसे youtube, instagram और facebook आदि. जिससे काम करते वक्त आपको कोई problam नहीं होती हैं. और इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको भटकाने के कम chances होते हैं.
focus mode को आप अपनी मर्ज़ी से on और off दोनों कर सकते हैं और focus mode में टाइम set कर सकते हैं.
Focus mode का इस्तेमाल कैसे करें ?
Focus mode का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हैं नीचे बताये गए steps को follow करके आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. सबसे पहले mobile की settings में जाए.
2. settings में जाने के बाद आपको थोडा बहुत scroll करने के बाद Digital Wellbeing और Parental Controls के option दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना हैं.
3. क्लिक करने के पश्चात आपको focus mode का option दिखाई देगा और उस पर क्लिक करना हैं.
4. क्लिक करते ही आपके सामने mobile apps की list आ जाएगी. अब आप उन apps को सेलेक्ट करना है तो आपको disturb करते हैं जैसे instagram, facebook, youtube आदि. इन apps को सेलेक्ट करने के बाद focus mode को on कर देना हैं. जिससे उन apps की notification block हो जाएगी.
5. apps सेलेक्ट करने के बाद टाइमिंग सेट करनी होगी जिसके लिए आपको set a schedule पर क्लिक कर्ण पड़ेगा.
6. टाइमिंग सेट करने के बाद अब आपको focus mode on करने के लिए turn on now पर क्लिक करना हैं.
7. turn on now होने के बाद आपके सामने दो option आ जायेंगे Turn off now और Take a break. जिसमे turn off now पर क्लिक करने के बाद focus mode ऑफ हो जायेगा और take a break पर क्लिक करने के बाद आप focus mode पर 1 break ले सकते हैं. जिसमें आपको 3 option होते हैं 5 मिनट्स , 15 मिनट्स और 30 मिनट्स
तो दोस्तों इस प्रकार से focus mode का इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपको समझ में आ गया होगा.
Conclusion
तो दोस्तों आज के लेख में आपको Focus mode क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में विस्तार से बताया है अगर आप लोगो को भी कोई काम करते समय कोई mobile के apps का notification परेशान कर रहा हैं तो इस features का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे वह app आपको करते वक्त परेशान नहीं कर सकेगा और इस लेख में आपको कोई doubt है तो हमें comment करके पूछ सकते हैं.
और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे instagram, facebook और whatsapp पर शेयर करें जिससे यह जानकारी और लोगो को भी प्राप्त हो सके.





