Truecaller पर नाम कैसे change करें ? 2023

  दोस्तों, आज के लेख में आपको Truecaller पर नाम कैसे change करें के बारे में बताएंगे और इसके बारे में जानने के बहुत उत्सुक हैं तो इस लेख के साथ बने रहे हम आपको इसकी पूरी जानकारी देंगे. लेकिन इससे पहले आपको हम truecaller के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देते हैं. 

Truecaller एक बहुत ही popular एंड्राइड एप्लीकेशन हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ओनर का नाम और लोकेशन का पता कर सकते हैं और साथ ही इससे आप message कर सकते है और स्पर्म number को block कर सकते हैं इसलिए यह एप्लीकेशन बहुत काम का हैं. लेकिन कई लोगो की शिकायत होती हैं  कि truecaller पर उनका नाम गलत show हो रहा हैं इसलिए वह जानना चाहते हैं truecaller पर नाम कैसे change करें.

दोस्तों क्या भी भी इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते होगे तो आपको भी इस समस्या का सामना करना पड़ा होगा इसलिए आप truecaller पर गलत नाम को सही करना चाहते हो इस लेख में आपको Truecaller पर नाम कैसे change कैसे करें के बारे में जानकारी दूंगा और आपको इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. जिससे यह जानकारी आपको मिल सकें. तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए इसे पढ़ना शुरू करते हैं. 


Truecaller पर नाम कैसे change करें ?

दोस्तों क्या आपको truecaller पर change करना मुस्किल लगता है तो आपको बता दें truecaller पर नाम change करना बहुत आसान हैं इसलिए में आपको truecaller पर नाम change करने तरीके को step by step बताऊंगा जिन्हें follow करके truecaller पर नाम change कर सकते हैं. 

Step-1 सबसे पहले mobile में play store पर जाकर truecaller को download कर लें या फिन नीचे की लिंक से download कर लें.  Truecaller

Step-2 download होने के बाद truecaller को ओपन करना हैं. और उसमे आपको अपना number डालना हैं. number डालने के बाद truecaller number को automatically verify कर देगा. 

Step-3 number verify होने के बाद एक नया page ओपन होगा उसमे आपको first name, last name और gmail id का option आएगा. जिसमे आपको अपना नाम डालना है जिसे आप truecaller पर दिखाना चाहते हैं और gmail id के option को छोड़ दें. और नीचे continue पर क्लिक कर दें. 

बधाई हो: आपका truecaller पर नाम change हो गया हैं अब कोई यूजर truecaller पर आपका number सर्च करेगा तो आपका नाम show होगा.

लेकिन आपके mobile में truecaller पहले से ही download हैं तब आपका गलग नाम show हो  रहा है तो इसे भी change करना आसान हैं आइये step by step पूरी प्रोसेस को समझते हैं. 

1 सबसे पहले mobile में truecaller को ओपन करें और उसके homepage में बांयी तरप ऊपर की ओर आपको profile pic का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 

2 इसके बाद आपको complete your profile के option पर क्लिक करना हैं 

3 क्लिक करने के बाद आप एक नये page पर पहुँच जायेंगे जिसमे आपको नाम डालने का option आएगा जिसमे आप अपना नाम डालकर सही कर सकते हैं. 

इस तरह से आप अपने  truecaller में नाम change कर सकते हैं. 

निष्कर्ष 

तो दोस्तों इस प्रकार से आप अपने truecaller पर नाम change कर सकते हैं. और आप लोगो को truecaller पर नाम change करने के दो तरीके बताये थे मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह लेख जरुर अच्छा लगा होगा. और आपको इस लेख में कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में पूछ सकते हैं और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा हो तो इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करे


Post a Comment

Previous Post Next Post