दोस्तों आज के समय में इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया में Chat GPT का नाम बहुत उभर कर आ रहा हैं. इसके आने के बाद लोगो का कहना है कि ये google को टक्कर दे सकता हैं. और इसने इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की दुनिया को हिलाकर रख दिया हैं. और इस टेक्नोलॉजी को आये हुए कुछ ही दिन हुए हैं और पूरी दुनिया में इसके ही चर्चे चल रहे हैं आप chat gpt से कुछ भी सवाल करते है तो उसका अंसार लिखित में देता हैं.
लेकिन chat gpt को बनाने वाली कंपनी का कहना हैं कि इस पर अभी काम चल रहा है इसका काम पूरा हो जाने के बाद इसका उपयोग पूरी तरह से कर सकते हैं. और social media पर जो भी लोगो ने इसका टेस्ट किया है तो उसका उन्होंने अच्छा रिस्पांस दिया हैं. अब आप लोगो को Chat GPT के बारे में जानने की बहुत उत्सुकता हो रही होगी. तो आइये आज के लेख में आपको Ghat GPT क्या है और साथ ही इसका इतिहास और कैसे कैसे काम करता हैं और इससे सम्बंधित जानकारी आप लोगो के देंगे. और ज्यादा समय ना लेते हुए इसके बारे में बात करना शुरू करते हैं.
Chat GPT क्या हैं ?
आज के समय में Chat GPT सभी के लिए चर्चा का विषय बन गया हैं इसलिए आज हम आपको Chat GPT क्या हैं के बारे में बताने वाले हैं. Chat GPT अंग्रेगी भाषा का एक शब्द हैं जिसका फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer हैं इसका अविष्कार Open AI द्वारा किया गया हैं. यह एक प्रकार का Chatbot हैं जो Artificial Intelligence पर काम करता हैं.
Chat GPT से आप किसी भी तरह के सवाल का जवाव बड़ी आसानी दे सकता हैं और यह आपको लिखित भाषा में विस्तार से जानकारी देता हैं और chat gpt को सर्च इंजन समझे तो गलत नहीं हैं जब आप google पर सर्च करते है तो आपके सामने बहुत सी वेबसाइट आ जाएँगी जिसमे आपको अपना जवाव खोजना पड़ेगा. लेकिन chat gpt में एसा नहीं हैं आपके सामने एक आर्टिकल के रूप में आपका जवाव मिल जायेंगा.
और एक बात Chat GPT को अभी ही लांच किया हैं. इसलिए यह इंग्लिशभाषा में ही available हैं लेकिन कुछ समय बाद यह आपको हिंदी और भी भाषा में मिल जायेंगा.
Chat PGT को 30 november 2022 को लांच किया गया था तब लेकर अब तक यह बहुत लोक प्रिय हो गया हैं ओत इसके आज के समय में इसके users की संख्या 2 million से अधिक हो गयी हैं. और आगे बढती जा रही हैं.
Chat GPT का Full Form क्या हैं ?
Chat GPT का full form Chat Generative Pre-Trained Transformer होता हैं. जब आप google पर कोई भी सवाल सर्च करते हैं तो google आपके उस सवाल से सम्बन्धित कई सारी वेबसाइट दिखाता हैं लेकिन Chat GPT इन सब से अलग कार्य करता हैं इस पर कोई भी सवाल को सर्च करते हैं तो आपके सामने सवाल का जवाव आ जाता हैं. Chat GPT पर आप blog, youtube script, essays आदि सर्च कर सकते हैं.
Chat GPT का इतिहास
अब हम Chat GPT के इतिहास के बारे में बात करेंगे. Chat GPT की शुरुआत 2015 में Sam Altman और Elan mask के द्वारा की गयी थी लेकिन कुछ समय में बाद elan mask ने इस इस प्रोजेक्ट को बीच में छोड़ में दिया था.
लेकिन इसके बाद Microsoft company के CEO Will gats ने ChatGPT में अच्छा खासा investment किया. और अंततः 30 November 2022 को प्रोटोटाइप के तौर पर इसे लांच किया. और OpenAI के CEO Sam Altman ने बताया हैं कि इसके users की संख्या 20 million को क्रोस कर गयी और इसके users की संख्या बढती जा रही हैं.
Chat GPT की विशेषताएं
ChatGPT की विशेषताओ के बारे बात करें तो इसकी बहुत सारी विशेषताये हैं लेकिन हम आपको इसकी कुछ विशेषतो के बारे में बताएंगे.
- Chat GPT का उपयोग कंटेंट तैयार करने के लिए किया जाता हैं.
- अगर आपको यह लग रहा होगा कि Chat GPT के लिए शुल्क लगता है तो एसा नहीं इसके लिए आपको इसमें कोई भी रूपया नहीं देना होता हैं.
- इसकी मदद से आप निबंध, जीवन परिचय, एप्लीकेशन आदि को लिख सकते हैं.
- इस पर पूछा गया सवाल का उत्तर आपको रियल टाइम के अनुसार ही मिल जायेगा.
- आने वाले समय में chat gpt आपको अलग अलग भाषा में मिल जायेगा.
Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें ?
Chat GPT का इस्तेमाल करने से आपको इसका account बनाना पड़ेगा वर्ना यह काम नहीं करेंगा. account बनाने के बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. और वर्तमान में यह सेवा विलकुल फ्री में है लेकिन आगे चलकर यह सर्विस paid भी हो सकती हैं.
तो आइये chat gpt के इस्तेमाल करने के प्रोसेस को step by step समझेंगे.
Step-1 सबसे पहले mobile में Chrome browser या अन्य किसी browser को ओपन कर लें.
Step-2 इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Chat GPT लिख कर सर्च करें और आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी उसमे सबसे उपर वाली वेबसाइट Chat openai.com पर जाना हैं.
Step-3 अब आपके सामने login और sign up के दो विकल्फ दिखाई देंगे. आपको नया account बनाना है तो sign up पर क्लिक करना हैं.
Step-4 sign up पर क्लिक करने के बाद आपको Microsoft और gmail id के माध्यम से account बना सकते हैं.
Step-5 gmail id से account बनानें के लिए सबसे आपको continue with google पर क्लिक करना हैं.
Step-6 अगर आपके पास एक अधि gmail id है तो उसमे किसी एक कको सेलेक्ट कर लें और उससे account बना सकते हैं.
Step-7 अब आपको अपना पूरा नाम डालना है और उसके बाद अपना phone number डालने के बाद continue पर करना हैं
Step-8 number डालने के बाद एक otp आएगा और otp को डालकर verify हो जायेगा.
Step-9 number verify हो जाने के बाद आपका account बनकर तैयार हो गया है अब इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Chat GPT के फायदे
Chat GPT के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं आइये इनके बारे में जानते हैं.
- Chat GPT अपने user को डायरेक्ट एक आर्टिकल के माध्यम से जवाव दे देता हैं.
- Chat GPT का इस्तेमाल बिलकुल free में कर सकते हैं.
- Chat GPT अन्य सर्च इंजन की तरह नहीं है यह सिर्फ एक आर्टिकल के माध्यम से जवाव दे सकता हैं.
- Chat GPT को आप बता सकते है कि आप सवाल के जवाव से संतुष्ट है या फिर नहीं.
Chat GPT के नुकसान
Chat GPT के फायदे के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं आइये इनके बारे में जानेंगे.
- Chat GPT में केवल सिर्फ सीमित डाटा ही हैं.
- Chat GPT अभी केवल इंग्लिश भाषा में available हैं.
- इसकी training साल 2022 में ही ख़त्म हुई हैं एसे में साल 2022 के मार्च के महीने के पश्चात जो घटना घटी है सिर्फ उसके बारे में नॉलेज हैं.
Conclusion
तो दोस्तों, आज के लेख में आपको Chat GPT क्या हैं और कैसे कैसे काम करता है और इससे जुडी हुई सभी जानकारी दी है और आप लोगो के मन का सवाल आया होगा कि Chat GPT क्या google को टक्कर दे सकता है तो आपको बता दें नहीं, क्योंकि Chat GPT साल 2022 के अंत में आया है इसमें सिर्फ सीमित डाटा हैं. लेकिन google एक पुरानी और जानीमानी कंपनी है लेकिन आगे चलकर सायद Chat GPT google की बराबरी कर सके अभी इस पर कार्य चल रहा हैं.
मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख जरुर अच्छा लगेगा और इस लेख में कोई doubt है तो हमें box में बता सकते हैं हम इसका जवाव जल्द से जल्द देंगे. और इस लेख अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे यह जानकारी और भी लोगो को मिल सकें.
