Android phone में apps को update कैसे करें ?

आज के समय में smartphone user की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही हैं. जब से smartphone हमारी जिन्दगी में आया है तब से हमारे ज्यादातर काम mobile से ही हो जाते हैं. जिससे हमारे समय की बचत होती हैं. और mobile हर किसी की जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गया हैं. (एक बात का जरुर ध्यान रखें mobile यूज़ लिमिट में करें. वर्ना इसके बहुत बुरा असर हो सकता हैं.)  लेकिन में आपको इस लेख में mobile के app को update करने बारे में बताएंगे. 

mobile में हम जिस भी app का इस्तेमाल करते है उन apps को गूगल प्ले स्टोर से ही install करते हैं. हम जिस भी apps का इस्तेमाल करते है तो कुछ समय बाद वह app update मांगता हैं और हम apps को update नहीं करेंगे तो हमारा phone slow चलने लगेगा और हंग होने लगेगा.इसलिए हमे phone को update करना जरुरी होता हैं. लेकिन कई लोगो को apps को update करना नहीं आता हैं तो इस लेख को पढने के बाद Android phone में apps को update कैसे करें के बारे में जान जायेंगे. 

Android phone में apps को update कैसे करें ?

Android phone में apps को update करने का एक तरीका है Play store. इससे आप अपने सभी apps को बड़ी आसानी से update कर सकते हैं. आज में आपको google play store से android apps को update करने के बारे सिखायेंगे. play store के जरिये apps को update करने तरीके को step by step बताएंगे. 

Step-1 सबसे पहले mobile में play store को ओपन करें.

Step-2 ओपन होने के बाद उपर राईट साइड में profile icon पर क्लिक करना हैं.


Step-3  क्लिक करने के बाद आपके सामने बहुत सार option जायेंगे जिसमे आपको Manage apps & device के option करना हैं. 


Step-4 उसके बाद आपको Updates available के option पर क्लिक करना हैं. 


Step-5 अब आपके सारे apps आ जायेंगे जिन्हें आप update all के button पर क्लिक करना है जिससे आपके सारे apps update होना शुरू हो जायेंगे. 


Congratulations : इस प्रकार से आपके app update होने लगेंगे. और आप लोगो को अच्छे समझ में आ गया हैं. 

अंतिम शब्द 

तो दोस्तों, आज का यह लेख पढ़कर आप सभी को समझ में आ गया होगा. Android phone में apps को update कैसे करें. और मुझे पूरी आशा है कि आपको यह पढ़ कर अच्छा लगा होगा. अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी doubt है तो हमें comment box में बताएंगे. हम उसका जबाब जल्द से जल्द देंगे. और आप लोगो को एंड्राइड से रिलेटेड छोटी से बड़ी जानकारी पाने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करें. 

और आप लोगो को यह अच्छा है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें जिससे यह जानकारी और लोगो तक भी पहुँच जाएँ. 

Post a Comment

Previous Post Next Post