आज का दौर तकनिकी का दौर हैं आज के समय में एसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जिसके पास smartphone न हो कम से कम एक smartphone आज सभी के पास होगा. क्योंकि जब से mobile phone हमारी जिन्दगी में आया है तब से यह हमारे शारीर का अभिन्न अंग बन गया हैं. क्योंकि हम अपने ज्यदातर काम phone से ही कर देते हैं जैसे online shopping करना, बिजली का विल भरना आदि.
लेकिन हम आपको आज mobile के software update करने के बारे में बताएंगे. क्योंकि जब हमारा phone 6 महीने या 1 साल से ज्यादा पुराना हो जाता हैं तो वह slow चलने लगता है और hung होने लगता हैं और कभी भी phone चलते चलते बंद हो जाता हैं. क्योंकि इसका कारण है कि आपका phone के software update मांगता हैं. और software update करने के बाद आपके phone की स्पीड बढ़ जाती हैं. और नया जैसे लगता हैं. और software update करने से phone में कुछ नये features add हो जाते हैं.
अब बात आती है software को update करने की. क्योंकि ज्यादतर phone के software अपने आप ही update हो जाते हैं. लेकिन कुछ phone अपने app update नहीं होते हैं इसलिए उन्हें update करना पढता है अगर आपको software update करना आता है तो अच्छी बात है और आप उसे update नहीं कर पाते है तो घवाराने के जरुरत नहीं है आज के लेख में आपको Android phone में Software update कैसे करें के बारे में बताएंगे. लेकिन software करने से पहले इसके क्या क्या फयदे है इसके बारे में जानेंगे.
Software update करने के क्या क्या फायदे हैं ?
Software को update करने के तो बहुत से फायदे है. आइये इनके बारे में विस्तार से जानेंगे.
- Software update करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि जिससे phone में नये फीचर जुड़ जाते है और हमारा phone नया जैसा हो जाता हैं.
- कभी कभी हमारा phone slow चलने लगता है क्योंकि इसका कारण है software को update नहीं करना. software को update करने के बाद phone में जो भी परेशानी थी वो ठीक हो जाती हैं.
- Software update करने के बाद phone की battery life भी increase हो जाती हैं.
- software को update करने के बाद आपके phone में भी bugs होते है तो वह ठीक हो जाती हैं.
- अगर आपका phone हंग हो रहा है तो software को update करने से सारी problem ठीक हो जाती हैं.
- और phone में कितने भी security issues आते है तो आपको software update करने से issues ठीक हो जाते हैं.
Android phone में Software update कैसे करें ?
अगर आपके पास android phone है और उस phone में software को update करना चाहते है लेकिन software update करने के बारे में जानकारी नहीं है तो मैंने android phone में software update करने की steps को नीचे बताया है जिन्हें follow करके अपने phone के software को update कर सकते हैं.
Step-1 Software को update करने के लिए सबसे पहले mobile में setting में जाए.
Step-2 Setting में जाने के बाद scroll करें और आपको software update का option दिख जायेगा उस पर क्लिक कर दें.
Step-3 क्लिक करने के बाद software को update करने का option आ जाएगा. लेकिन software को update करने से पहले कुछ बातो का ध्यान रखें. जैसे आपकी 50-60% battery होनी चाहिए और आपके mobile का डाटा on होना चाहिए या फिर WiFi कनेक्ट होना चाहिए.
Step-4 और latest software update चेक होगा और अगर software update आया है तो उसे download के button पर क्लिक कर दें. और downloading होने लगेगी.
Step-5 download होने के बाद update now के option पर क्लिक करना है और उसके बाद phone ऑफ होकर update होने लग जायेगा. और कुछ ही देर में phone पूरी तरह से update हो जायेगा. और उसमे नये features जुड़ जायेंगे. जिनका इस्तेमाल कर सकते हैं.
Conclusion
तो दोस्तों, अगर अपने यह लेख पूरी तरह से अच्छे से पढ़ा हैं तो आपको Android phone में Software update कैसे करें के बारे में अच्छे समझ में आ गया होगा. और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह अच्छा लगा होगा. और इस लेख को पढने के बाद किसी और लेख में जाने की जरुरत नहीं होगी जिससे आपका समय की बचत होगी और आपको पूरी जानकारी मिल जाएँगी.
और आप लोगो को इस लेख से सम्बन्धित कोई भी doubt है तो हमें comment box में पूछ सकते हैं हम उसका जबाब जल्द से जल्द देंगे. और लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे और भी लोगो मिल सके. और उन्हें भी पता चल जायेगा. और टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी के हमारे ब्लॉग TechUseInfo पर विजिट करते रहे.
