Mobile phone की battery life कैसे बढ़ाये, इन 7 तरीको से अपने phone का battery backup बढ़ा सकते है

 क्या आप सभी लोग अपने phone की battery से परेशान हैं क्योकि इसकी battery life कम हैं और आप इसे बढ़ाना चाहते हैं. तो आज के आर्टिकल में हम आपको phone की battery life कैसे बढ़ाये इसके बारे में बताने वाले हैं. 

आज के समय में mobile हमारी life का एक हिस्सा बन चुका हैं और mobile users की संख्या दिन पर्तिदिन बढती जा रही हैं आज के समय में बहुत से लोग mobile का यूज़ टाइमपास के लिए करते हैं और भी लोग mobile का यूज़ अपने office work के लिए करते हैं और इसके अलावा बहुत से कामो में करते हैं. 

आज mobile ने हमारी life बहुत आसान बना दिया हैं और mobile से हम फिल्म की ticket book कर सकते है बिजली का बिल, mobile रिचार्ज आदि बहुत से काम घर वैैठे आसानी से mobile की सहायता से कर सकते हैं .

लेकिन समस्या तब आती हैं जब हमारा mobile जल्दी डिस्चार्ज हो जाता हैं. यह समस्या सभी smartphone को होती हैं  क्योंकि mobile पुराना हो जाने के कारण उसका battery backup कम हो जाता हैं. आप अपने mobile का battery backup बढ़ाना चाहते हैं तो आ ज के आर्टिकल में  mobile की battery life बढाने की 7 तरीके बताएंगे. इसलिए इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़े. 


Mobile phone की battery life कैसे बढ़ाये 

mobile की battery life को बढाने के लिए आज में आपको 7 तरीके बताऊंगा जिनसे आप अपने mobile की battery life increase कर सकते हैं. 

1 Bluetooth, Wi-Fi को बंद करें 

अगर आपके phone का Bluetooth और Wi-Fi on हैं तो इसे आप बंद कर दें क्योंकि इससे battery की खपत होती हैं आप अपने mobile की battery life बढ़ाना चाहते हैं तो आप Bluetooth और Wi-Fi का इस्तेमाल जरुरत पढने पर ही करे काम पूरा होने पर इसे बंद कर दें. 

2 Internet को of रखें

आज के समय में data सस्ता होने के कारण ज्यादातर लोग अपने mobile का डाटा on ही रखते हैं जिसके कारण बहुत से app हैं जो background में run करते रहते हैं जिससे battery की खपत होती हैं और battery पर असर पढता हैं इसलिए हमें इन्टरनेट का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब हमें इसकी जरुरत होती हैं. उसके बाद उसे तुरंत बंद कर देना चाहिए. जिससे mobile की battery life बढ़ जाएगी.

3 Brightness को कम रखे 

अपने mobile को लम्बे समय तक चलाना चाहते हैं तो brightness को normal रखे. क्योंकि brightness से भी battery पर बहुत ज्यादा असर होता हैं और इससे आपकी आँखों पर भी प्रभाव पढता हैं इसलिए आप अपने mobile की brightness को normal रखे और सभी mobile में auto brightness का function आता हैं इससे battery पर भी असर पढ़ता हैं इसलिए इसे भी बंद रहने दें.

4 mobile को over charge नहीं करें 

mobile को over charge कभी नहीं करें इससे battery पर बहुत असर आता हैं कुछ लोगो की आदत होती हैं जो रात के समय mobile को charge पर लगाकर सो जाते हैं एसा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे mobile की battery life कम हो जाती हैं और over charge करने से mobile की battery खराब हो सकती हैं.

5 Mobile के original charger का ही use करें 

कुछ लोगो की आदत होती हैं जो अपने mobile को अपने दोस्त के charger से या local charger से mobile charge करते हैं एसा करने से आपका mobile तो charge हो जाता हैं लेकिन इससे battery पर असर पड़ता हैं और आपके battery life का backup कम हो जाता हैं इसलिए आप अपने original charger से ही mobile को charge करें. 

6 mobile का power saving mode on करें 

आज के समय में सभी smartphone में power saving mode आ रहा हैं यह mode आपके mobile में तब automatic on हो जाता हैं जब आपके mobile की battery 15 से 20 percent होती है. तब automatice on हो जाता हैं और इससे battery life में वृद्धि हो जाती हैं. 

7 Live Wallpapers का use ना करें 

आज के समय में बहुत से लोग हैं जो live wallpaper का यूज़ करते हैं जो mobile की screen पर तो अच्छे लगते हैं लिकिन ये normal wallpaper की तुलना में ज्यादा battery की खपत करते हैं इसलिए mobile में normal wallpaper का ही यूज़ करें. 

सारांश 

आज की पोस्ट में हमने आपको mobile phone की battery life कैसे बढ़ाये. इसके 7 तरीको के बारे में बताया जिनसे आप अपने mobile की battery life अच्छी कर सकें. और मुझे पूरी आशा हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आय होगा और इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई भी भी सवाल हैं तो हमें comment box के माध्यम से पूछ सकते हैं. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और आस पड़ोस के लोगो के साथ और social media पर शेयर करें.  


Post a Comment

Previous Post Next Post