Mobile से print कैसे निकाले बिना कंप्यूटर और laptop से

 आज के समय में टेक्नोलॉजी में दिन प्रति दिन वृद्धि होती जा रही हैं जिससे आज आज पूरी दुनिया digital हो गयी हैं और हम सभी लोग mobile का इस्तेमाल करने लगे हैं और हम अपने सारे काम mobile के जरिये ही करते हैं और देखा जाये तो mobile हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया हैं और आज कोई भी व्यक्ति का mobile के बिना काम नहीं चलता हैं और  अब mobile में बहुत से एसे features आते हैं. जिससे हमारा काम बहुत आसान हो जाता हैं. अब हम आते हैं मुख्य बात पर mobile से print कैसे निकाले आज के आर्टिकल में बताने वाले हैं. 

आज सभी लोगो के लिए printer एक अहम् हिस्सा हैं क्योंकि printer का इस्तेमाल आज बहुत से काम आदि में किया जाता हैं जब हमारे important डॉक्यूमेंट, फोटो, या कोई अन्य कागज होते हैं जिन्हें हम print कराने के लिए cyber cape जाते हैं अगर आपके यहाँ कोई cyber cape नहीं है तो अब आप सोच में पढ़ जाते हैं अब  डॉक्यूमेंट आदि के print आउट कैसे निकाले  तो इस मामले में mobile आपके बहुत काम आ सकता हैं आप mobile से print निकाल सकते हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जिन्हें पता ही नहीं कि mobile से print कैसे निकाले.

तो आज के आर्टिकल में हम आपको mobile से print कैसे निकाले इसके बारे में विस्तार से बताएंगे इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें तो आइये जानते हैं. 


Mobile से print कैसे निकाले 

Mobile से print निकालना का तरीका बहुत ही आसान हैं इसके लिए आपके आप एक printer होना चाहिए लेकिन हम आपको बता दें कि मार्किट में दो तरह के printer आते हैं पहला USB cable वाला printer और दूसरा wifi वाला printer आता हैं USB cable वाले printer से wifi वाला वाला printer  महंगा आता हैं. वैसे देखा जाये तो mobile से print निकालने के बहुत से तरीके हैं लेकिन में आपको एक बहुत  आसान तरीका बताऊंगा यह तरीका दोनों printer में लागु होता हैं 

हम आपको USB वाले printer से यह तरीका बताएंगे इसके लिए आपको OTG cable की जरुरत पड़ेगी और आपको एक app की जरूरत होगा. तो अब आइये आपको step by step बताएंगे.

Step-1 सबसे पहले आपको अपने mobile में Print share app  को download कर के install कर लें.


Step-2  अब इसके बाद app को ओपन करें और ओपन होने के पश्चात printer को select करें.

Step-3 उसके बाद आपको printer कान्नेक्ट करने के लिए direct USB connected को select करें.

Step-4 अब यह app आपसे permission मागेगा उन्हें allow कर देना हैं

Step-5 अब इसके पश्चात आपके पास जो भी printer होगा उसका नाम आएगा और आपको उस पर क्लिक करना हैं.

Step-6 अब आपको डॉक्यूमेंट पर क्लिक करें और उसके पश्चात आपके mobile का file manager ओपन हो जायेगा.

Step-7 अब उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट select करना हैं जिसकी आप printout निकालना चाहते हैं. 

Step-8 अब उसके बाद आपको printout निकालने के लिए अब आप पेपर आकर को change कर सकते हैं और कोई भी color change कर सकते हो. 

Step-9 इतना सब करने के पश्चात print के option को select करें.

Step-10 अब आपके सामने कुछ विकल्प आयेगे उसमे आपको कितनी copy निकालनी हैं उसे सेलेक्ट कर लें.

Step-11 उसके बाद Ok पर क्लिक कर दें. 

अब इतना सब कुछ करने के बाद printout निकलना शुरू हो जायेंगे और आप इस तरह से mobile से print निकाल सकते हैं. 

Conclusion 

आज के इस आर्टिकल मैंने आपको mobile से print कैसे निकाले इसके  बारे में बताया आप यह आर्टिकल को पढ़कर अपने mobile से print कर सकते हैं और मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गयी अच्छी लगी होगी तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे . और अगर आपको इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी जानकारी ही तो हमें comment box के माध्यम से पूछ सकते हैं.







Post a Comment

Previous Post Next Post