Mobile से आधार कार्ड कैसे download करें 2022

 Mobile से आधार कार्ड कैसे download करें : आधार कार्ड आज के समय में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज हैं. यह हमारे भारतीय होने का पहचान पत्र हैं यह आधार कार्ड सभी के पास होना आवश्यक हैं आज के समय में आधार कार्ड का उपयोग सभी जगह किया जाता हैं जैसे कि एडमिशन के लिए, जॉब के फॉर्म भरने के लिए आदि सभी जगह किया जाता हैं 

लेकिन कई बार हमारे साथ एसा होता हैं कि जब हमें आधार कार्ड की जरुरत होती हैं तब हम अपना आधार कार्ड घर पर भूल जाते हैं या फिर हमारा आधार कार्ड कही खो जाता हैं जिससे हम परेशानी में आ जाते हैं अब क्या करें तो आप को हताश होने के आवश्यकता नहीं हैं mobile से आधार कार्ड कैसे download करें.

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको mobile से आधार कार्ड download कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताएँगे इसलिए आप लोग इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें. 


Mobile से आधार कार्ड download कैसे करे

mobile से आधार कार्ड निकलना बहुत ही आसान हैं इसके लिए आपको आधार कार्ड का आधार number पता होना चाहिए यह आधारं नंबर 12 डिजिट का UID ( Unique Identification number ) होता हैं आधार नंबर से mobile में आधार कार्ड निकालने की प्रोसेस को step by step बताएंगे.

Step-1 सबसे पहले आप chrome browser में UIDAI की offical website पर जाएँ .

Step-2 website ओपन होने के बाद website के होमपेज में आपको Get Aadhar के section में आपको Download Aadhar का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.


Step-3 अब इसके पश्चात आपको फिर से download aadhar  का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.


Step-4 उसके बाद अगले पेज पर aadhar number और captcha code को फिल करने के option होंगा उसमे आपको अपना aadhar number और captcha code को डालने के बाद send OTP पर क्लिक कर दें.


Step-5 उसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक mobile number पर एक msg के रूप में OTP आएगा उसे enter otp के box में भरें और verify download पर क्लिक कर दें.

Step-6 अब आपका आधार कार्ड download हो जायेगा.

Step-7 आधार कार्ड की PDF download होने के बाद उसे ओपन करते हैं लेकिन PDF  ओपन होने से पहले password मांगता हैं पर अपको password पता नहीं हैं तो आधार कार्ड का password कैसे पता करें तो इसके लिए एक छोटी सी ट्रिक हैं इस ट्रिक में आपको अपने नाम के 4 word जो capital है और आपका जन्म जिस बर्ष हुआ उसको डालना हैं.

जैसे आपका नाम Himanshu Pachauri हैं और उसका जन्म वर्ष 2004 हैं तो आधार कार्ड का password- HIMA2004 

Conclusion 

तो आप इस तरह mobile से आधार कार्ड download कर सकते हैं मुझे पूरी आशा हैं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और आप इस आर्टिकल के माध्यम से अपने mobile से अपना आधार कार्ड निकाल सकते हैं और आपको हमारे आर्टिकल से कोई भी सवाल हैं तो हमे comment box में बता सकते हैं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और आस पडोस के लोगो के साथ शेयर कर सकते हैं. 


 

Post a Comment

Previous Post Next Post