Android phone के लिए 6 बेहतरीन cricket games

आज के इस आर्टिकल आप जानेंगे Android phone के लिए 5 बेहतरीन cricket गेम के बारे में. और आप लोग इस आर्टिकल को पढ़ रहे होंगे तो आप cricket के बहुत बढे दीवाने हैं. 

आज के समय में cricket खेलना किसको पसंद नहीं हैं आज सभी लोग cricket को खेलना पसंद करते हैं और आज के समय में सभी की cricket के प्रति बहुत रूचि हैं और अब आपके android phone में cricket वाला गेम आगया हैं और आप इसे free time में अपने android phone में खेल सकते हैं.

लेकिन अब android phone में cricket बहुत सारे गेम आ गये हैं अब हम confuse हो जाते हैं कि इनमे से कौन सा गेम अच्छा हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से Android phone के लिए 5 बहतरीन games के बारे में बताएंगे इसलिए आप सभी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें. 


Android phone के लिए सबसे best cricket games 

cricket की आज के समय बहुत लोकप्रियता हैं आज इसे सभी लोग पसंद करते हैं और cricket की इसी लोकप्रियता के देखते हुए cricket गेम बनाये गए और हम आपको 5 बेहतरीन cricket games के बारे में बताएंगे.

1  World Cricket championship 2

World Cricket championship 2 बहुत ही शानदार android game हैं जिसे खेलते हैं तो एसा लगता हैं कि रियल में खेल रहे हैं और इस game के ग्राफ़िक्स एक दम बेहतरीन हैं और इसकी साउंड क्वालिटी भी एक दम बढ़िया हैं और इसमें बहुत से features मौजूद हैं यह गेम Test, ODI और T20 तीनो फोर्मेट में मौजूद हैं और इसके अलावा आप 32 अलग अलग देशो के स्टेडियमो में खेलने के साथ साथ अपने मन पसंद टीम के साथ खेल सकते हैं और इसमें बहुत से option मौजूद हैं जिनसे आप हेलिकॉप्टर शोर्ट और अपर-कट सहित जैसे कई शोर्ट शोर्ट खेल सकते हैं. 

 World Cricket championship Lt

World Cricket championship LT एक बहुत लोकप्रिय game हैं और इसे लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया हैं यह और इस गेम को ऑनलाइन भी खेला जाता हैं इस गेम में multiplayer mode हैं इससे आप किसी के साथ ऑनलाइन खेल सकते हैं और इस गेम में बहुत सारे features हैं इसलिए इस गेम को बहुत सारे लोग खेलते है और यह free हैं.

3 Big Bash Cricket  

यह गेम ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले घरेलू T20 केएफसी बिग बैश लीग से प्रेरित हैं यह गेम बहुत ही आसान हैं और इसमें 8 टीम होगी उसमे आप अपने अनुसार कोई भी टीम चुन खेल सकते हैं और इसके अलावा इस गेम में आप cricket में खेले जाने वाले शोर्ट खेल सकते हैं और स्टेडियम में 360 डिग्री का अनुभव् ले सकते हैं यह गेम खेलने से एसा लगता हैं कि हम रियल में खेल रहे हैं. 

Real Cricket 20  

Real Cricket 20 एक popular game हैं इस गेम को लोगो द्वारा बहुत पसंद किया गया हैं बहुत ही simple game हैं और इसे किसी भी डिवाइस में खेला जाता हैं और आप गेम में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं और इसके अलावा  गेम में मैच जीतने पर अवोर्ड भी मिलते हैं और गेम में बहुत सारे features हैं इसलिए इस गेम को शानदार बनाता हैं और इस गेम की google पर बहुत अच्छी रेटिंग है. 

World of Cricket

यह cricket game popular game में से एक हैं इस गेम को खेलने में बहुत ही आनन्द आता हैं और लगता हैं कि यह गेम रियल में खेलने जैसे अनुभव आता हैं और इस गेम में अलग अलग तरह के  बहुत सारे features हैं जो बहुत ही मजेदार हो जाता हैं जिससे गेम खेलने में रोमांचक हो जाता था. 

Conclusion 

हमें उम्मीद हैं कि आपको android phone के लिए बेहतरीन cricket games के बारे में बताया गया हैं आपको इन गेम के गेम के बारे में विस्तार से बताया हैं और आपको हमारे द्वारा दी हुई जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे और इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई भी doubt हैं तो हमें comment box में बता सकते हैं. 



Post a Comment

Previous Post Next Post