आज के समय में सभी लोग photo को खिंचवाने का शौक सभी रखते हैं और उसके बाद photo को edit करते हैं जबतक photo को edit नही करे तो मज़ा नहीं आता हैं लेकिन बहुत से लोग हैं जो कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस app से photo को edit करे क्योंकि play store पर अनेको editing app मिल जाते हैं जिससे हमें पता नहीं चलता हैं कि कौनसा अच्छा editing app हैं इसलिए आज हम आपको photo को editing करने वाले Top 5 best app के बारे में बताएंगे.
वैसे तो आप सभी जानते हैं आज के समय में social media जैसे Instagram और Facebook का बहुत trand चल रहा हैं जिस पर हम अपनी photo को edit करके social media पर अपलोड करते हैं जिससे हमारी photo attractive देखे और हम उन edit की गयी photo को याद के तौर पर अपने mobile में save कर लेते हैं ताकि हम उन photo को कुछ साल बाद उन photo को देखेंगे तो जिससे हमारी पुरानी यादे ताजा हो जाती हैं
तो आइये आज के आर्टिकल में Photo को edit करने वाले Top 5 best editing app के बारे में जानकारी देंगे तो चलिए शुरू करते हैं.
Photo को edit करने वाले best editing app
यहाँ पर मैंने आप लोगो के साथ photo को edit करने वाले 5 best editing के बारे में चर्चा की हैं इससे photo को edit करने से शुरू में बहुत दिक्कत होगी लेकिन आप बाद में आच्छे से photo को edit करना सीख जायेंगे और इन apps की अलग अलग खासियत हैं जिससे edit की गयी photo बहुत अमेजिंग होती हैं. तो आइये जानते हैं.
1 PicsArt
PicsArt काफी पुराना और सबसे ज्यादा popular editing हैं और इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया गया हैं. और इस app को 500 Million + बार download किया गया हैं और इस app की google पर अच्छी रेटिंग हैं इससे edit की गयी photo बहुत शानदार होती हैं यह app के photo का background change कर सकते हैं और इसमें filtr भी है इसके अलावा बहुत से फीचर हैं और इसमें कुछ features और add हो गये हैं आप जिससे photo को अच्छी edit कर सकते हैं.
2 Snapseed
Snapseed app आज के समय में बहुत लोकप्रिय app बन गया हैं यह app google द्वारा develop किया गया हैं और इस app का इस्तेमाल आज के समय में लोग सभी लोग कर रहे हैं आप इस app से editing करके अपने photo के professional look दे सकते हैं और इस app का इस्तेमाल ज्यादातर photographer करते हैं 29 से ज्यादा फ़िल्टर और एडवांस टूल्स देखने को मिलते हैं. और इसे 100 million से ज्यादा लोगो download किया हैं और इसकी 4.3 की रेटिंग हैं. और इसे play store से download कर सकते हैं.
3 Adobe Lightroom
Adobe Lightroom एक simple और powerful editing app है और इसके साथ ही यह एक camera भी हैं adobe lightroom आपको एक अच्छा photographer बनाने में मदद करता हैं इस app से editing बड़ी आसानी से की जा सकती हैं और आप अपनी photo में कलर्स जोड़ सकते है और photo का background change कर सकते है और इसके साथ इसमें कई features हैं. इस app को 100 million से ज्यादा लोगों ने download किया हैं और इसकी 4.4 की रेटिंग और इसके साथ यह आपको google play store पर मिल जायेगा.
4 Adobe Photoshop
adobe photoshop का तो आप सभी ने नाम तो सुना ही होगा और यह बहुत बहुत लोक प्रिय app हैं adobe photoshop computer में इस्तेमाल किया जाने वाला software हैं इस software का इस्तेमाल photographer करते हैं अब इसका android version mobile में भी available हैं इससे photo की editing करने से photo में चार चाँद लग जाते हैं इसको 100 million से ज्यादा लोगो ने download किया और इसकी रेटिंग 4.3 की हैं.
5 Pixler
Pixler को सबसे अच्छे editing app में शामिल किया गया हैं इस app से editing करना बहुत ही आसान हैं अगर कोई व्यक्ति पहली वार editing कर रहा हैं तो इस app का इस्तेमाल करके editing कर सकता हैं इसमें कोई account बनाने की जरुरत नहीं हैं डायरेक्ट photo को edit कर सकते हैं और pixler app में बहुत सारे features available हैं 50 million से ज्यादा लोगो ने इस app को download कर लिया हैं और इसकी 4.3 की रेटिंग हैं.
निष्कर्ष
तो आज के लेख में हमने आपको photo को edit करने वाले 5 best app के बारे में विस्तार से बताया यदि आप अपने mobile में photo को edit करना चाहते हैं तो कर सकते हैं मुझे पूरी उम्मीद हैं की आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा. और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे और आपको इस लेख से कोई भी रिलेटेड सवाल हैं तो हमें comment box के माध्यम से पूछ सकते है.
