Flipkart पर account कैसे बनाये : आप सभी लोगो ने flipkart का नाम तो जरुर सुना होगा Flipkart का online shopping platform हैं जहाँ आप कोई भी product online खरीद सकते हैं यह एक बड़ी भारतीय e-commerce कंपनी हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको Flipkart का account कैसे बनाते हैं इसके बारे में बताएंगे.
Flipkart भारत में amazon के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला e-commerce platform हैं इस पर आप अपने मन पसंद के जरुरत के हिसाव से कोई भी product मंगवा सकते हैं flipkart पर हर रोज लाखो के आर्डर आते हैं.
आप flipkart पर घर बैठे ऑनलाइन कोई भी चीज खरीद सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको इसका account बनाना होगा अगर आपका flipkart पर account नहीं होगा तो आप कोई भी चीज़ ऑनलाइन नहीं खरीद सकते हैं इसलिए आज के आर्टिकल में हम आपको Flipkart पर account कैसे बनाये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं इसलिए आप सभी मेरी गुजारिश हैं कि इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े.
Flipkart पर account कैसे बनाये
Flipkart का account आप दो तरीको से बना सकते हैं पहला app के माध्यम से और दूसरा वेबसाइट के माध्यम के से आइये हम आपको app के माध्यम से account को step by step बताएंगे.
Step-1 सबसे पहले अपने mobile में flipkart को install कर लें.
Step-2 install होने के बाद app को ओपन करें और app ओपन होने के बाद लेफ्ट side में 3 line के option पर क्लिक करें. अब आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे उसमे आपको my account पर क्लिक करें,
Step-3 my account के option पर क्लिक करने के बाद अपना mobile number डाले और send otp पर क्लिक कर दें.
Step-4 अब आपके mobile पर एक otp आएगा उसे डाले और क्लिक कर दें अब आपका account बनकर तैयार हो गया हैं.
Step-5 अब आपको my account पर जाना है और my address पर क्लिक करना हैं अब यहाँ पर आपको अपना full name, address. state, city, pincode आदि सभी डिटेल भर दें और save address पर क्लिक कर दें.
अब आपका successfully account बनकर तैयार हो गया हैं अब कुछ भी आर्डर कर सकते हैं.
Conclusion
तो आज के अर्तिक्ल में हमने आपको flipkart पर account कैसे बनाये इसके बारे मैं step by step बताया और मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और हमारे आर्टिकल की मदद ले सकते हैं अपना flipkart account बनाने में. और हमारे इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे और इस आर्टिकल में कोई भी भी doubt हैं तोहमें comment box में बता सकते हैं और हम आपके लिए एसे ही usefull आर्टिकल लाते रहेंगे.
.jpg)