फ्री इन्टरनेट ( Free Internet ) कैसे चलाये ? आसान तरीके से

आजकल सभी के पास smartphone हैं. और वह इन्टरनेट का यूज़ करते होंगे. क्योंकि इन्टरनेट का यूज़ आज बहुत बढ़ गया हैं. आज ज्यादातर सभी काम इन्टरनेट के माध्यम से ही होते हैं. और हम इन्टरनेट का इस्तेमाल smartphone के अलावा laptop और computer में भी करते हैं. इनके लिए इन्टरनेट का होना बहुत जरुरी हैं. क्योंकि बिना इन्टरनेट के यह सब डिवाइस एक डिब्बे के समान हैं. इसलिए आज के समय में इन्टरनेट सबके लिए एक महत्वपूर्ण साधन बन गया हैं. 

लेकिन दोस्तों आज के समय में free इन्टरनेट मिल जाये तो कौन नहीं छोड़ता हैं. सभी इस्तेमाल करते हैं. और इसके बारे में सोचते तो बहुत से लोग होंगे. तो दोस्तों आज के लेख में हम आपको  फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये इससे रिलेटेड जानकारी आप लोगो के साथ साझा करेंगे. इसलिए इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े. 


Free Internet चलाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातें 

दोस्तों आप free इन्टरनेट चलाना चाहते हैं. तो free इन्टरनेट चलाने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातो को जानते हैं. 

  • आपके पास एक airtel sim होनी चाहिए और अगर आपके पास airtel sim नहीं हैं. तो खरीद लें. 
  • और sim में 0 balance होना चाहिए अगर आपके phone में balance हैं तो वह कट जायेगा. इसलिए यह बात ध्यान रखें.
  • phone के हिसाब से net चलेगा. इसमें प्रति दिन 150 mb से 200mb मिलेगा. और यह net ख़तम होने के बाद आप द्वारा net यूज़ नहीं कर सकेंगे. 

Free Internet कैसे चलाये 

mobile में free internet चलाने के लिए तैयार हो. तो आइये इसकी कुछ आसान steps को follow करें. 

Step-1 सबसे पहले अपने mobile में UC Handler app को download करें यह यह app आपको google play store पर मिल जायेगा. 

Step-2 app install होने के बाद उसे ओपन करें. 

Step-3 app को ओपन करने के बाद सबसे पहले आपको proxy के option पर जाना हैं. 

Step-4 proxy के option पर जाने के बाद आपको वहां No proxy को टाइप करना हैं. और उसके बाद real host को select करने की जरुरत हैं. 

Step-5 यह सब करने के बाद आप proxy server पर पहुँच जायेंगे. 

Step-6 उसके बाद अब आपको 203.115.112.5 टाइप करना हैं. और save के button के पर क्लिक कर दें. 

Step-7 अब उसके बाद आपको अपने mobile में opera browser को download कर लें. और download होने के बाद उसे ओपन करें. और उसकी setting में जाये.

Step-8 setting में जाने के बाद आपको वहां पर advance का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें. 

Step-9 उसके बाद आपको protocol का option दिखाई देगा. उस पर भी क्लिक करें. 

Step-10 फिर इसके बाद आपको HTTP के option पर क्लिक करें. और उसके बाद इन्टरनेट एक्सेस करने की जरूरत हैं. 

Step-11 अब आपको UC handler app को ओपन करें. आब आप free internet का चलें लगेगा. आपका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एक विशेष बात ध्यान रखे आप इसी app  में ही free internet चला सकते हैं. और दुसरे app में internet नहीं चला सकते हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों ये थी free internet कैसे चलाये अब आपको पता चल गया होगा. अब आप इसे अपने mobile में try कर सकते हैं. मुझे पूरी उम्मीद हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा और दोस्तों इस लेख से रिलेटेड कोई भी सवाल हैं. तो हमें comment box में पूछ सकते हैं और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. 



Post a Comment

Previous Post Next Post