Android phone को clean करने वाले Top 5 best apps

 दोस्तों आजकल सभी smartphone user हैं. और इनमे से कोई एसा नहीं हैं जिसके पास smartphone ना हो. आज बड़े से लेकर बच्चे सभी के पास smartphone हैं. और आप सभी smartphone का इस्तेमाल करते रहते हैं . जिसके कारण से आपके phone में junk file आ जाती हैं. जिससे आपका phone slow चलने लगता हैं. और आगे चल के यह junk file वायरस का रूप ले लेती हैं. और आपके phone का सारा डाटा नष्ट हो जाता हैं.  यह समस्या आजकल सभी smartphone user को जेलनी पड़ती हैं. 

इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने phone को समय समय पर clean करते रहना चाहिए जिससे आपका phone सुरक्षित बना रहता हैं. जिसके लिए आपको cleaner app की जरुरत पढ़ती हैं. तो आज के आर्टिकल के हम आपको Android phone को clean करने वाले Top 5 best apps के बारे में बारे में बताएंगे. 


Android phone को clean करने वाले Top 5 best apps 

Clean master

Clean master app mobile को clean करने वाले app में से सबसे app हैं. इस app के इस्तेमाल करने से आपके phone के performance अच्छी हो जाती हैं. और सभी junk file को delete कर देता हैं. और यह आपके phone का सुरक्षा कवच की तरह काम करता हैं. और आपके phone में सुधार करता हैं. और phone में मौजूद सभी virus को नष्ट कर देता हैं. यह app आपके phone को सुरक्षा प्रदान करता हैं. और यह app को google play store पर available हैं.

CCleaner  

CCleaner भी एक cleaning के मामले में बहुत अच्छा app हैं. यह app mobile और laptop में बहुत जरुरी होता हैं. आपके mobile या system में कोई खराबी आ गयी हैं. और आपका phone slow चलने  लगता हैं. और आपके phone की बैटरी बहुत डाउन हो जाती हैं. और हंग होने लगता हैं. तो यह app आपके phone या laptop में मौजूद सभी junk फाइल को साफ़ कर देता हैं. और system में जो भी virus होता हैं उसे असे भी नष्ट कर देता हैं. इसके बाद आपका phone पहले जैसे हो जाता हैं. 

One Booster

One Booster mobile की performance बढाता हैं. इसी कारण से यह दुनिया बहुत प्रसिद्ध हैं. इस app को दुनिया में लगभग 10 मिलियन से अधिक user हैं. अगर आपका phone गरम हो रहा हैं. तो यह आपके phone को normal कर देता हैं. और यह internal मेमोरी को भी साफ कर सकता हैं. और यह आपके phone सुरक्षा प्रदान करता हैं और इसके साथ ही यह अन्य application को hide कर सकते हैं. यह आपको google play store पर मिल जायेगा. 

Nox Cleaner

Nox Cleaner आपके mobile को clean करने में अच्छा app हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपने mobile छिपे junk file का पता लगाता हैं और उनको साफ़ करता हैं और आपके phone का internal storage फुल हैं.और आपका phone slow चल रहा हैं. क्तोयोंकि इसे बहुत junk फाइल भर गया हैं.  यह app एक ही बार में आपके mobile की internal storage को साफ़ कर देता हैं. जिससे आपका phone बहुत fast चलने लगता हैं. और यह app आपके phone security भी देता हैं. 

SD Maid

SD Maid भी एक popular app हैं. यह app अपने विभिन्न सुभिधाओ के लिये जाना जाता हैं. यह app आपके mobile में उन फाइल को खोजने के लिए mobile के system की अंदर तक जाता हैं. और चैक करता हैं. और junk फाइल को हटा देता हैं. इस app को try करके देख सकते हैं. 

निष्कर्ष 

तो ये थे  android phone को clean करने वाले Top 5 best apps जिनकी मदद से आप अपने mobile को clean कर सकते हैं. और इस आर्टिकल को पढ़े और इस आर्टिकल को कोई कमी हैं. तो हमे comment box में बताये और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे. और एसे ही इंटरेस्टिंग आर्टिकल पढने के लिए वेबसाइट  पर  विजिट करते रहे. धन्यवाद .


Post a Comment

Previous Post Next Post