Telegram Account कैसे बनाये ?

 दोस्तों आज के समय में social media पर facebook, instagram जैसे कई app हैं. जो आपका मनोरंजन कर रहे हैं. और उन्ही में से एक app हैं जो whatsapp की तरह messaging app हैं. जिसका नाम Telegram हैं. जिसका नाम तो आप सभी ने सुना ही होगा. एक बार whatsapp डाउन होने पर telegram number 1 रैंक पर आगया था. और यह app अन्य app से बहुत अच्छा हैं. 

इस app की मदद से आप ऑफिस का कार्य भी कर सकते हैं.  और आप इससे बड़ी size की फाइल भी भेज सकते हैं. और movie भी भेज सकते हैं. लेकिन एसे बहुत से लोग हैं जिन्हें पता नहीं होता हैं. इसका account कैसे बनाये. 

तो आज के आर्टिकल में हम आपको Telegram account कैसे बनाये. इसके बारे में step by step बताएंगे. लेकिन इससे पहले आपको Telegram क्या हैं. इसके बारे में चर्चा करेंगे. 

Telegram क्या हैं ? 

Telegram एक messaging app हैं. जिसका इस्तेमाल आज सब लोग कर रहे हैं. इसे आप android, IOS और computer में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर आप दुनिया में किसी भी इन्सान को video, file, image और song को भेज सकते हैं. और इसके साथ ही आप इस पर live location शेयर कर सकते हैं. जैसे आप whatsapp पर करते थे. इसकी एक खास बात और है . कि आप इसमें 1TB की file या document भेज सकते हैं. 

telegram पर आपका data आपके mobile में नही cloud में save होता हैं. और जितने चाहे इन्टरनेट use कर सकते हैं. 


Telegram Account कैसे बनाये ?

दोस्तों चलिए अब हम जानते हैं. Telegram account कैसे बनाये. इसके account बनाने की प्रोसेस बहुत ही आसान हैं. तो आइये step by step जानते हैं. 

Step-1 सबसे पहले आप अपने mobile में play store पर जाकर Telegram App को install कर लें. 

Step-2 install होने के बाद telegram app को ओपन करें. उसके बाद कुछ permission को allow कर दें. 

Step-3 अब उसके बाद country को सेलेक्ट करें और अपना mobile number डालें और क्लिक करें.

Step-4 क्लिक करने के बाद mobile number verify करने के  लिए एक OTP को डाल दें. 

Step-5 अब उसके बाद आपको अपना first name और last name डालें.और उसके बाद अपनी लगाये. 

Step-6 और अंत में ✅के icon पर क्लिक कर दें. 

अब आपका telegram account बनके तैयार हो गया हैं. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल में telegram account कैसे बनाये और इसके साथ ही telegram क्या हैं. और इसके बारे में बताया. और यह social media के app से भी ज्यादा secure और सेफ हैं. मुझे पूरी आशा हैं. कि आपको यह आर्टिकल पूरा पढ़ा हो तो अच्छा लगा होगा. और इस आर्टिकल को पढने के बाद आपके मन में कोई doubt हैं. तो हमें comment box में बता सकते हैं. और इसे आप अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करे. 

Post a Comment

Previous Post Next Post