Top 5 Video editing apps for android । hindi : क्या आप को विडियो देखने का शौक हैं और आप प्रतिदिन विडियो देखते होंगे. तो विडियो देखते समय आपके मन में एक ख्याल आया होगा. क्या हम भी विडियो बनाये. अगर आप youtube chanal पर विडियो डालते हैं या फिर social media के किसी भी platform पर विडियो शेयर कर सकें. तो इसके लिए video editing आनी चाहिए. क्योंकि video edit करने से हमारे विडियो में चार चाँद लग जाते हैं. तो इसके लिए आप play store पर विडियो एडिटिंग से रिलेटेड apps को सर्च करेंगे. तो बहुत सारे विडियो एडिटिंग से रिलेटेड apps आ जायेंगे. उनमे से कौनसा अच्छा विडियो एडिटिंग app हैं.
तो इसलिए आज के लेख में आपको Top 5 Video editing apps for android के बारे में विस्तार से जानकारी दूंगा. अगर आप भी विडियो एडिटिंग करना चाहते हैं. और विडियो एडिटिंग के top 5 apps के बारे में जानने के लिए इच्छुक हैं तो इस लेख शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें.
Top 5 Video editing apps for android
आज में आपको विडियो एडिटिंग करने के 5 apps के बारे में जानकारी दूंगा. जिनसे विडियो एडिटिंग करना सरल हैं और इन इन apps आपको बहुत सारे features देखने मिलेंगे इससे professional level की विडियो को edit कर सकते हैं. तो आइये इन apps के बारे में जानेंगे.
1 Kinemaster
Kinemaster एक popular video editing app हैं. जिससे आप professional level की विडियो को edit कर सकते हैं. और आप video editing सीख रहे हैं तो kinemaster आपके लिए बहुत ही अच्छा app रहेंगा. जिसकी मदद से विडियो एडिटिंग बड़ी आसानी से सीख सकते हैं. और अगर कम समय में विडियो को edit करना है तो इसके लिए kinemaster एक अच्छा app साबित होगा. और इस app में आपको बहुत सारे features देखने को मिलेंगे. जैसे image, text, effect, video, handwriting, stickers और chroma key आदि features का इस्तेमाल कर सकते हैं. और इस app की एक कमाल की बात हैं और इसमें प्रीव्यू का फीचर मिलता है जब आप विडियो को edit करते समय विडियो को देख सकते हैं.
2 PowerDirector
PowerDirector एक बहतरीन video editing app में से एक है इस app से video editing करना बहुत आसान है क्योंकि इसका interface बहुत सरल हैं. और यह app kinemaster से मिलता जुलता हैं. इसमें आपको advance features देखने को मिलेंगे. इस app का इस्तेमाल ज्यादातर youtuber अपनी विडियो edit करने में करते हैं. क्योंकि इसमें आप hd quality में विडियो को edit कर सकते है और इसमें स्लो मोशन में विडियो को edit कर सकते हैं. और इसमें आप green background वाली विडियो को भी edit कर सकते हैं. PowerDirecter android के साथ pc के लिए भी available हैं.
3 Filmora
Filmora एक powerful video editing app हैं. filmora android और pc दोनों के लिए available हैं लेकिन pc में यह paid version हैं. इस app में आपको basic features भी हैं. जैसे cutting, trimming, add music & theme हैं. और विडियो को professionally video को edit कर सकते हैं. और हाई क्वालिटी के effect दिए जाते हैं. और आप photos और video को बड़ी आसानी से edit कर सकते है.
4 ActionDirector
ActionDirecter भी cyberlink द्वारा बनाया गया video editing app हैं. यह app हाल ही में लांच किया गया हैं. और यह app खासकर action video के लिए बनाया गया हैं. और इस app में विडियो की speed को बड़ा और घटा सकते हैं. actiondirector app में आपको कम features देखने को मिलेंगे. जैसे filters, layers, animations, transistion, stickers आदि मौजूद हैं और इस app में आपको live video recording और editing का features दिया गया हैं.
5 Inshot
Inshot एक अच्छा video editing app हैं. जो खासकर instagram user के लिए बनाया गया हैं. इस app में आप विडियो को edit करने के साथ photo को भी edit कर सकते हैं. और इसमें बहुत से effect को जोड़ सकते हैं.
Conclusion
तो दोस्तों, आज हमने आपको Top 5 video editing apps के बारे में चर्चा की हैं अब मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह लेख जरुर पसदं आएगा. और अगर आप भी विडियो editing करने का शौक है तो आप इन apps का इस्तेमाल करके देख सकते हैं. क्योंकि आज के समय में जो भी विडियो देखते है वह सभी editing करने के बाद ही देखने लायक होती हैं. और आपको इस लेख में कोई भी doubt है तो हमें comment box में बता सकते हैं हम उसके जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.
और आप को यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे यह और लोगो को भी मिलें.
