Google Pay से recharge कैसे करें ? पूरी जानकारी हिंदी में.

  हैलो दोस्तों, आज हम आपको इस लेख में Google Pay से recharge कैसे करें के बारे में बताने वाले हैं. और अगर आप भी google pay से recharge कैसे करे इसके बारे में जानना चाहते हैं. तो हमारे इस लेख में बने रहे. 

वैसे आप लोगो को लग रहा हैं google से pay से recharge करना मुस्किल हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता देना चाहता हूँ. कि google pay से recharge करना बहुत ही आसान हैं इससे आप बड़ी आसानी से mobile recharge कर सकते हैं. और google pay से mobile recharge करने के अलावा will payment, gas, water, DTH(tv), electricity आदि के payment google pay से कर सकते हैं. और इसके साथ ही google pay से हमें कैशबैक भी मिलता हैं. 

जब से mobile phone में recharge करने की application आई हैं जैसे google pay, phonepe और paytm. तब से हमारा काम आसान हो गया हैं अब हम अपने घर बैटे mobile recharge कर सकते हैं. पहले हमें अपना phone recharge करने के लिए दुकान पर जाना पड़ता था. तब जाकर हमारा phone recharge होता था. 

तो आइये आज के लेख में आपको Google Pay से recharge कैसे करें के बारे में step by step पूरी जानकारी देंगे. और आप में से बहुत से लोग है तो यह जानना में बहुत उत्साहित है. तो आइये ज्यादा समय ना गवाते हुए इस लेख को पड़ना शुरू करते हैं. 


Google Pay से recharge कैसे करें ?

Step-1 अपना mobile recharge करने लिए आपको सबसे पहले mobile में google pay app को ओपन करें.

Step-2 app ओपन होने के बाद उसके homepage में आपको pay wills का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. 


Step-3 फिर उसके बाद एक आपके सामने बहुत सारे option आ जायेंगे उसमे mobile recharge के option पर क्लिक करना हैं. 



Step-4 अब आपको जिस mobile number पर recharge करना हैं उस number को enter कर लेना हैं. 


Step-5 number enter करने के बाद आपके सामने recharge plan आ जायेंगे उसमे कोई भी plan को सेलेक्ट कर लें. या फिर इसके अलावा सर्च बॉक्स में recharge amount को भर लेना हैं. फिर सेलेक्ट कर लें.


Step-6 plan सेलेक्ट करने के बाद proceed to pay का option दिखाई देगा उस पर क्लिक करना हैं. फिर उसके बाद आपको अपना UPI pin डालना हैं और आपका mobile successful recharge हो गया हैं. 

बधाई हो, आपका mobile recharge हो गया हैं अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि google pay से recharge कैसे करते हैं. अब आप अपने दोस्त या आस पड़ोस के लोगो का recharge कर सकते हैं. 

Conclusion 

दोस्तों आज के लेख में हमने आपको Google pay से recharge कैसे करें के बारे में step by step पूरी जानकारी जानकारी दी हैं और मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरी यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी. ओर आप लोग किसी का google pay से किसी का भी mobile recharge बड़ी आसानी से कर सकते हैं. और इस लेख में से आपको कोई भी doubt है तो comment करके पूछ सकते हैं. उसका जबाव जल्द ही आपको देंगे. और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. 

ये भी देखें 

PhonePe से mobile recharge कैसे करें ?

Post a Comment

Previous Post Next Post