WhatsApp के बारे में 20 interesting facts in हिंदी

दोस्तों, आप सभी WhatsApp के बारे में तो जानते होंगे. और मुझे आप लोगो को whatsapp के बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि आप लोगो को पता होगा. whatsapp एक इंस्टेंट मेस्सगिंग app हैं. जोकि पूरी दुनिया में बहुत लोकप्रिय हैं और इसका इस्तेमाल आज पूरी दुनिया के 78% लोग कर रहे हैं. और आप लोग जो इस पोस्ट को पढ़ रहे है इनका भी whatsapp account हैं. 

मैंने सोचा कि आप लोगो को whatsapp के कुछ रोचक तथ्यों ( interesting facts ) के बारे में जानकारी दे जिनसे आप अभी अनजान हैं. तो आज के लेख में आपको WhatsApp के बारे में 20 interesting facts के बारे में जानकारी देंगे.  तो चलिए ज्यादा समय ना लेते हुए इस लेख को पढना शुरू  करते हैं. 


 20 Interesting facts in hindi 

1 WhatsApp दुनिया भर में तीसरी number की app है जिसे सबसे ज्यादा download किया गया हैं. 

2 WhatsApp एक no ads policy पर काम करता हैं. कि आप लोगो ने देखा है कि whatsapp पर किसी भी company के ads नहीं आते हैं. 

3 WhatsApp ने अभी तक अपने विज्ञापन पर 1 भी रुपया खर्च नही किया हैं फिर भी आज WhatsApp एक successful app हैं. 

4 WhatsApp का नाम WhatsApp इसलिए रखा क्योंकि इसकी साउंड Whats up जैसी है जिसका मतलब क्या हो रहा हैं. 

5 WhatsApp इतनी बड़ी कंपनी होने के बाद भी इसमें सिर्फ 55 इंजिनियर ही काम करते हैं. एक इंजिनियर 14 million users को संभलता हैं. 

6 Google ने WhatsApp को $10 billion में खरीदने का ऑफर दिया था लेकिन इसे whatsapp ने मना कर दिया. 

7 फिर बाद में Facebook ने whatsapp को $19 billion में खरीद लिया. 

8 WhatsApp के दुनिया में 2 billion से अधिक user हैं. 

9 WhatsApp का सबसे बड़ा मार्किट भारत में है भारत में WhatsApp 200 million से ज्यादा user हैं. 

10 WhatsApp official ने reveal किया है कि एक normal user whatsapp को एक दिन में 23 से अधिक bar चैक करता हैं. 

11 Brain Action और Jan Koum ने WhatsApp को 2009 में लांच किया था. 

12 WhatsApp के co founder Jan koum का जन्म यूक्रेन के एक गाँव कीब में हुआ था और उनके घर में बिजली तक नहीं थी. और वो आज के समय में एक अरबपति हैं. 

13 WhatsApp की एक साल की कमाई NASA के बजट से ज्यादा हैं. 

14 social media पर जितनी भी selfies शेयर की जाती है उसमे से whatsapp पर 27% selfies शेयर की जाती हैं. 

15 WhatsApp आज के समय में इन 6 देशो में बेन हैं चीन, UAI, ईरान, उत्तर कोरिया और क्यूबा 

16 WhatsApp पर अभी तक 100 करोड़ से ज्यादा group बन गये हैं. 

17 WhatsApp  अगस्त 2010 में android phone के लिए उपलब्ध हो गया था. 

18 WhatsApp पर हर रोज 360 करोड़ से ज्यादा photo शेयर की जाती हैं. 

19 WhatsApp पर हर रोज 100 करोड़ से ज्यादा विडियो शेयर की जाती हैं. 

20 WhatsApp पर रोजाना 75000 करोड़ से ज्यादा message भेजे जाते हैं. 

निष्कर्ष 

दोस्तों, आज हमने आपको WhatsApp के बारे में 20 interesting facts in हिंदी के बारे में जानकारी दी और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी. और whatsapp के ये facts ज्यादातर को पता ही होते है लेकिन कुछ लोगो को नहीं पता है तो इस लेख को पढने के बाद उन्हें भी इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी. 

और आप लोगो को यह लेख अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे कि यह जानकारी उन लोगो को भी मिल सके जो whatsapp के इन facts के बारे में जानते थे. 


  

Post a Comment

Previous Post Next Post