दोस्तों, आज का आर्टिकल बहुत खास होने वाला हैं और यह आर्टिकल उन लोगो के लिए और भी खास है जो movie और tv shows बगेरा देखते हैं. तो हम आपको OTT platform के popular app में से एक Netflix के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आज के लेख में हम आपको Netflix क्या है और Netflix को कैसे इस्तेमाल करें के बारे में बताएंगे.
जैसे कि आप लोगो को पता हैं. online movie देखने का शौक हर कोई रखता हैं और आपको इन्टरनेट पर बहुत सारे ऑनलाइन विडियो देखने के बहुत OTT flatform मिल जायेगे. लेकिन हम आपके साथ Netflix के बारे चर्चा करेंगे. Netflix एक online video streaming app है जिस पर latest bollywood, hollywood और south movie, web series और TV shows आदि देखने को मिल जायेंगे जिन्हें आप अपने mobile, laptop और computer पर बड़ी आसानी से देख सकते हैं. और shows देखते समय कोई ads नहीं आएगा. और कोई विडियो को download कर सकते हैं. और विडियो देखते समय विडियो quality को भी change कर सकते हैं.
और वैसे देखा जाये तो इन्टरनेट पर netflix के अलावा OTT के बहुत सारे flatform मिल जायेंगे. जिन पर भी आप आसानी से विडियो वैगरा देख सकते हैं. लेकिन में आपको Netflix क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल कैसे करें और इसके साथ इसके फायदे के बारे में और भी जानकारी देंगे तो ज्यादा समय ना लेते हुए इसे लेख को पड़ना शुरू करते हैं.
Netflix क्या हैं ?
Netflix एक ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सेवा हैं. जिसे खासकर मोनोरंजन के लिए बनाया गया था. जिस पर आप Aword winning shows, web series, TV shows और movies docomentris film anime आदि को अपने mobile, laptop और computer में देख सकते हैं. और इसमें shows देखते समय आपको ads ( विज्ञापन ) देखने को नहीं मिलेगा.
और netflix का डेटाबेस इतना बड़ा हैं. कि इस आपको हर दिन नयी movie, web series आदि देखने को मिलेगी इस आपको हर दिन फ्रेश कंटेंट देखने को मिलेगा जिससे आप कभी भी बोर नहीं होंगे. और हर महीने netflix पर movie और web series आती है जिन्हें आप बड़े आनदं से सकते हैं. इनका मासिक मूल्य भी कम हैं.
Netflix का इतिहास
Netflix क्या है इसके बारे में तो हमने जान लिया हैं लेकिन अब हम netflix के इतिहास के बारे में जानेंगे. इसकी शुरुआत 1997 August में अमेरिका का दो entrepreneurs Marc Randolph और Reed Hastings क्र द्वारा की गयी थी. और यह कम्पनी अभी के समय में Scotts Valley , California में स्थित हैं. और बाद में यह company दुनिया की popular entertainment platform बन चूका हैं.
Netflix शुरूआती समय में DVDs बेचा करता है क्योंकि उस समय में टेक्नोलॉजी ज्यादा विकसित नहीं हुई थी और उस समय में लोग DVDs आर्डर करते थे. क्योंकि netflix DVDs को किराये पर देता हैं.
लेकिन आज के समय में Netflix के समय में दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन स्ट्रीमिंग platform बन चूका हैं. और 190 से अधिक देश इस app का इस्तेमाल कर रहे हैं. और इसके 200 million से ज्यादा paid subscrivers है और इस पर आपको मनोरंजन के लिए हर shows देखने को मिलेगा और यह app आपको हर language में मिलेगा.
Netflix को download कैसे करें ?
अब बात आती हैं Netflix को download करने की. अगर आप इसे वेबसाइट के रूप में यूज़ कर सकते हैं. और यह android और ios दोनों डिवाइस में available हैं तो आइये android phone में download करने की steps समझते हैं.
1 सबसे पहले mobile में play store को ओपन कर लें.
2 अब इसके बाद सर्च बॉक्स में जाकर Netflix को सर्च करें.
3 अब आपके सामने netflix का icon आ जायेगा उस पर क्लिक करें और install का button दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
आपके phone में Netflix download हो जायेगा.
इसी प्रकार आप IOS में भी आसानी से download कर सकते हैं.
download होने के बाद netflix को ओपन करे और sign in करें और उसका इस्तेमाल करें.
Netflix का इस्तेमाल कैसे करें ?
Netflix download करने के बाद आप इसमें sign up करके account बना लें. अब आइये इसका इस्तेमाल कैसे करते है इसके बारे में जानेंगे. app को ओपन करें. तो आपके सामने बहुत से option दिखाई देंगे. आइये इनके बारे में जानेंगे.
Home:- जब आप app को ओपन करेंगे तो सबसे पहले आपको homepage का सेक्शन दिखाई देगा. अब आपको homepage में popular tv shows, series आदि catagiry के सेक्शन दिखाई देंगे. जिन पर क्लिक करके आप movie या web series का आनंद ले सकते हैं.
Series:- इस सेक्शन में आपको series को list मिल जाएगी अब आप अपने हिसाब से किसी भी series का सिलेक्शन कर सकते हैं अब आप जिस series को देखना चाहते हैं उस series पर क्लिक कर के देख सकते हैं.
Film:- इस सेक्शन में आपको हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु या फिर किसी और भाषा में bollybood, hollywood और south आदि movie आपको कैटेगिरी में मिल जाएगी जिन्हें आप बड़े आराम से देख सकते हैं.
Recently add:- इस सेक्शन में आपको उन सभी series, movie और tv shows की list मिल जाएगी जिन्हें आप देखना चाहते हैं. और यदि आप कुछ नया देखना चाहते हैं. तो यह सेक्शन आपके बहुत इंटरेस्टिंग लगेगा.
My list:- Netflix के सेक्शन में आपको अपनी मन पसंद movie और web series को add करके रख सकते हैं. जिससे आप इस सेक्शन में जाकर movie को देख सकते हैं. आपको movie bar bar ढूंढने की जरूरत नही होगी.
Search:- इस सेक्शन में जाकर आप अपनी मन पसंद movie या फिर web series को सर्च कर सकते हैं. और उन्हें देखने का आनंद ले सकते हैं.
manage account profile and logout:- अब आप अपने netflix के account को बड़ी आसानी से मैनेज कर सकते हैं और इसके अलावा अपने account को logout कर सकते हैं.
Netflix के plans
HD available No No Yes Yes
ये थे netflix के plans की जानकारी
Netflix app में data की बचत
ज्यादातर लोगो यह लगता है Netflix का इस्तेमाल करने से डाटा ज्यादा ख़तम होता हैं. लेकिन एसा नहीं है में आपको बता दूँ netflix से ज्यादा net नहीं ख़तम नहीं होता हैं. और आपके डिवाइस पर निर्भर करता हैं कि आपके पास कोनसा डिवाइस और कोनसा plan हैं. netflix के विडियो पर निर्भर करता हैं. कि वह कितना net यूज़ कर रहा हैं.
1 Low - यह विडियो की basic quality होती हैं. जो 0.3 gb data/hour इस्तेमाल करती हैं.
2 Medium - जो विडियो की standard quality होती है. जो तकरीवन 0.7 gb data/hour का इस्तेमाल करती हैं.
3 High - यह विडियो की सबसे best quality है जिसमे आपको 3 gb data/hour का इस्तेमाल करती हैं. जिससे विडियो एक hd में दिखाई देगी.
4 Automatic - यह आपके network की स्पीड पर निर्भर करती हैं. आपका नेटवर्क की स्पीड तेज होगी तो यह अच्छी quality में विडियो दिखाई देगी और अगर आपके नेटवर्क की स्पीड slow है तो यह ज्यादा खास quality में विडियो को नहीं दिखाई देगी.
Conclusion
तो दोस्तों मुझे आपसे पूरी उम्मीद है कि आपको Netflix क्या है और Netflix की इस्तेमाल कैसे करे के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी जिससे आपको कोई और आर्टिकल पर जाने की जरूरत नहीं हो. जिसकी वजह से विजिटर का ज्यादा समय भी बच जाये और आपको इस लेख से कोई भी doubt हैं. तो हमें comment box में बताएं जिसका जबाब हम जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.
और इस लेख को अपने दोस्तों और परिवार वालो के साथ social media पर शेयर करें. जिससे यह जानकारी आपके परिवारों वालो और आस पड़ोस के लोगो के भी मिल जाये.
