mobile में किसी भी number की call recording कैसे निकाले ? (2022)

 दोस्तों आज का यह लेख आपके लिए बहुत important होने वाला है. क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको mobile में किसी भी number की call recording कैसे निकाले इसके वारे में वताने वाले है. दोस्तों आपको पता ही होगा कि आज के समय में latest smartphone सभी जगह चल रहे है. और इस latest smartphone में एक से बढकर  एक feature देखने को मिल रहे है. और उन्ही में से एक feature है call recording. इसी feature से आप किसी भी number की call record कर सकते है. और निकाल सकते है. 

लेकिन आज के समय में एसे बहुत से लोग है. जिन्हें किसी की call recording निकालनी होता है. परन्तु उन्हें पता नहीं है. तो आप टेंसन मत लीजिए इसलिए आज के इस लेख में पूरी जानकारी देंगे. 

यह सुविधा आज के सभी latest smartphone में default रूप से call recording और auto call recording दोनों है. जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी call recording निकाल सकते है. लेकिन अगर कसी mobile में यह सुविधा नहीं है. तो हम इसके लिए एक application के बारे में बताएंगे जिससे आप किसी भी mobile की call recording कर सकते है. तो चलिए शुरू करते है. 


Mobile में किसी भी number की call recording कैसे करें ? 

तो दोस्तों आइये जानते है. mobile में किसी भी number की call recording कैसे करें. इसकी कुछ आसान steps की प्रोसेस बताएंगे जिन्हें follow करके आप किसी भी number की call recording निकाल सकते है.

Step-1 सबसे पहले पहले mobile की setting में जाएँ और वहा चैक कर लें कि auto call recording का option ओन है यहं नहीं. अगर ओन नहीं है. तो उसे ओन कर लें.

Step-2 जब आप किसी को mobile से call करेंगे या call आएगा. तो तब आपकी ऑटोमाटिक call recording होने लगेगी.

Step-3 अब call recording निकालने की फाइल मेनेजर में जाएँ. 

Step-4 उसके बाद call recording का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. 

Step-5 अब आपको call recording की list दिख जायेगी 

Step-6 अब आपको किसी भी number की call recording सुननी है. उस पर क्लिक करके सुन सकते है. 

तो दोस्तों ये थी call recording कैसे निकाले इसके पूरी प्रोसेस को step by step समझया है. अब अपने किसी दोस्त या परिवार के किसी भी सदस्य की recording सुन सकते है.

App के द्वारा किसी भी number की call recording कैसे निकाले ?

दोस्तों अगर आपके mobile में call recording करने का feature नहीं है. तो आप कोई चिंता करने की आवश्यकता नही है. हम आपके call recording करने वाले automatic call recorder app लेकर आये जिससे आप किसी भी number की call recording कर  सकते है. तो दोस्तों आइये हम आपको इसकी step by step प्रोसेस को बताएंगे.

Step-1 सबसे पहले play store में जाकर Automatic call recorder app को install कर लें. और ये app फ्री है.

Step-2 app install होने के बाद उसे ओपन करें और उसके बाद जो जो permission मगेंगा उन सभी allow कर दें, 

Step-3 अब आप जिसको भी call करेंगे या जिसकी भी call आएगी. तो उसकी automatic call recording शरू हो जाएगी.

Step-4 call record होने के बाद call recording को निकालने के लिए Automatic call recorder app को ओपन करें. 

Step-5 अब आपके सामने save हुई call recording की list दिखाई जाएगी 

Step-6 आप जिस भी call recording को सुनना चाहते है. उस पर क्लिक करके सुन सकते है. 

दोस्तों अब आपको समझ में अगया होगा. app की मदद से आसानी से call recording सुन सकते है. 

Conclusion 

तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको mobile में किसी भी number की call recording कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको हमारा यह लेख समझ में आगया होगा. और आपको अच्छा लगा होगा. इस लेख में कोई भी doubt है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस लेख अपने दोस्तों के साथ social media पर जरुर शेयर करें. 


Post a Comment

Previous Post Next Post