Facebook पर friend list को कैसे hide करें ?

 नमस्कार दोस्तों आप सभी का हमारे ब्लॉग पर स्वागत है. आज हम आपको Facebook पर friend list कैसे hide करें इसके बारे में बताने वाले है. दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे कि आज facebook एक बहुत लोकप्रिय social media platform बन गया है. आज facebook पर करोडो user है. इस इसका इस्तेमाल करते है. और हम facebook की वजह से हम दुनिया में कही भी friend बना सकते है. और उनसे बातचीत कर सकते है. और इससे ज्यादातर लोगो का अकेला पन भी दूर हो जाता है. 

दोस्तों अब point पर आते है. हम अपने facebook account में अपनी friend list को hide कैसे करें. हमें अपनी fb की friend list को करने की जरूरत पढ़ जाती है. क्योकि facebook account पर कोई भी user हमारे friend list को देख लेता है. और हमसे पूछ लेते है. कि ये कोन है. इसलिए हमें अपने facebook की friend list को hide करने आवशयकता पढ़ जाती है. लेकिन एसे बहुत से लोग है. जिन्हें facebook की friend list को hide करना नहीं जानते है.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Facebook पर friend list को कैसे hide करें. इसके बारे में step by step बताएंगे. तो चलिए शुरू करते है. 


Facebook पर friend list को कैसे hide करें ?

दोस्तों facebook की friend list को hide करना बहुत ही आसान है. तो हम आपको mobile में facebook की friend list को hide करने की आसान प्रोसेस को step by step बताएंगे. 

Step-1 सबसे पहले अपने mobile में facebook को ओपन करें. और facebook के home page के राईट side में 3 lines पर क्लिक करें. 

 Step-2 अब आपको account setting का option दिखाई दे रहा होगा. उस पर क्लिक करें.

Step-3 अब उसके बाद privacy पर क्लिक करें.

Step-4 अब आपको यहाँ पर Who can see your friends list? का option देखने को मिलेंगा उस tap करें.

Step-5 अब उसके बाद अगले page पर बहुत से option दिखाई देंगे उसमें आपको Only Me को सेलेक्ट कर लें.

तो दोस्तों अब आपके facebook का friend list hide हो चुका है. अब कोई भी facebook user आपके facebook friends को नहीं देख सकेंगे.

Conclusion 

तो दोस्तों आब आपको समझ में आगया होगा कि अपने facebook की friend list  की कैसे छुपाये अब मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. अब आप इस आर्टिकल की हेल्प से आप अपने facebook account की friend list को hide कर सकते है. और आप को इस आर्टिकल के रिलेटेड कोई भी जानकारी लेनी है. तो हमें comment box में पूछ सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. 



Post a Comment

Previous Post Next Post