नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम आपको gmail से photo कैसे निकाले इसके बारे में बताने वाले है. दोस्तों आगर आपको पता है. gmail से photo कैसे निकाले तो अच्छी बात है. और पता नहीं है. तो कोई बात नहीं है. आज इस आर्टिकल के बारे में चर्चा करने वाले है. और यह आर्टिकल आप लोगो के लिए बहुत helpful साबित होने वाला है.
दोस्तों आज का समय टेक्नोलॉजी का है. आज सब कुछ digital हो गया है. आज के समय में ज्यादतर सभी काम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की मदद से हो जाते है. और यह हमारे दैनिक जीवन का ही एक हिस्सा बन गया है. इन्ही की मदद से हम कठिन से कठिन कार्य को कुछ ही समय में कर सकते है. और उन्ही में से एक Gmail से photo कैसे निकाले इसके वारे में बताने है. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़ें
Gmail से photo कैसे निकाले
तो दोस्तों Gmail से photo कैसे निकाले की आसान प्रोसेस बताएंगे. जिन्हें आप step by step follow करके gmail से photo निकाल सकते है.
Step-1 सबसे पहले mobile की settings में जाए.
Step-2 setting ओपन होने के बाद उसमे आपको Account & sign का option दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें.
Step-3 अब आपको उसमें कई सारे option दिखाई देंगे. उसमें Add account के option पर क्लिक करना है.
Step-4 क्लिक करते ही आपके सामने Google का option दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें.
Step-5 अब आपको conform your password का option दिखाई देगा उसमे अपना password डाले. ( जिससे अपने अपना email बनाया है. वो password )
Step-6 अब जिसके बाद उसमें gmail id और पास को दर्ज करेंगे उसके बाद sign in करें जिससे आपका mobile का gmail account खुल जायेगा.
Step-7 gmail account खुल जाने के बाद अब बेक करें और photos के app को ओपन करें,
Step-8 photos app ओपन होने के बाद उसमें आपको ऊपर की side में profile का icon दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
Step-9 अब आपको जिस gmail account को सेलेक्ट करना है. उस पर क्लिक कर दें.
Step-10 उसके बाद सारे photos आपको दिखाई देने लगेंगे .
Conclusion
तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैंने आपको Gmail से photo कैसे निकाले इसका मैंने बहुत ही आसान तरीका बताया है. अब आपको समझ में आगया होगा कि gmail photo कैसे निकाले. और मुझे पूरी उम्मीद है/ कि आपको यह आर्टिकल अच्छा भी लगा होगा. और आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें. और दोस्तों हम आपके लिए एसी ही पोस्ट लाते रहेंगे.
ये भी पढ़े.
Mobile का IMEI number कैसे निकाले ?
WhatsApp का last seen कैसे छुपाये ?
