Mobile को LED TV से कैसे connect करें ?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Mobile को LED TV से कैसे connect करें.इसके बारे में बताएंगे. आज के समय में टेक्नोलॉजी बहुत आगे चली गयी है. और आज हमारे ज्यादतर सभी काम ऑनलाइन हो जाते है. और हमारे import काम mobile के जरिये बहुत जल्द हो जाते है. लेकिन दोस्तों हम अपने enterainment को देखने के लिए हम TV देखते है. आज ये सब mobile पर ही आता है. जब mobile कि छोटी screen पर कोई movie या video या फिर photos को देखते है. लेकिन हमारी ये इच्छा होती है. कि यह सब बड़ी screen पर देखे. तो इसके लिए आप phone  को mobile से कनेक्ट कर के देख सकते है. लेकिनं बहुत से लोग है. जिन्हें पता नही है. कि mobile से टीवी को कनेक्ट कैसे करें. 

तो दोस्तों आप कोई टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. क्योंकि mobile को टीवी से कनेक्ट करने के बहुत सारे तरीके है. लेकिन में आपको mobile से TV कनेक्ट करने के कुछ आसान तरीके बताऊंगा. इसलिए इस आर्टिकल को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े


Mobile को LED TV से कैसे connect करें ?

दोस्तों mobile को led tv से कनेक्ट करने से पहले हमे आपको ये बात बताना बहुत जरुरी है. क्योंकि आजकल Market में दो प्रकार के LED TV आ रहे है. Smart TV, Non Smart TV. 

दोस्तों Smart TV को कनेक्ट करने के लिए तरीके है. लेकिन Non Smart को कनेक्ट करने के लिए cable की जरुरत पड़ती  है. तो दोस्तों हम आपको Smart tv और Non smart tv को कनेक्ट करने के कुछ तरीके बताएंगे.

USB cable 

दोस्तों ये तरीका बहुत ही simple है. जिन लोगो के पास Non smart tv है. अगर आपके पास smart tv है. लेकिन आपका wireless system से कनेक्ट नहीं कर पर  रहे है. तो USB द्वारा mobile से कनेक्ट कर सकते है. तो दोस्तों इसकी प्रोसेस को step by step जानते है. 


Step-1 सबसे पहले mobile की setting में जाकर USB Debugging के option को enable कर दें.

Step-2 उसके बाद USB cable को LED tv के USB port में लगाये. और USB के चार्जिंग pin को mobile के चार्जिंग पोर्ट में लगा दें. 

Step-3 अब आपको mobile के file  transfer  के option को सेलेक्ट कर लें. और उसे on कर दें. 

Step-4 अब उसके बाद TV के menu में जाकर USB cable को सेलेक्ट करना है. 

Step-5 अब इसके बाद कुछ सेकंड की लोडिंग होने के बाद mobile में मौजूद सभी function TV पर दिखने लगेंगे. 

Wi-Fi network 

यदि आपके पास स्मार्ट tv है. तो उसके लिए आपको USB cable खरीदने की जरुरत नहीं है. क्योंकि स्मार्ट tv में  Wi-Fi की सुविधा होती है. इससे आप कनेक्ट कर सकते है. तो आइये इसकी प्रोसेस step by step जानते है. 


Step-1 सबसे पहले आप mobile के Hotspot को on कर दें.

Step-2 उसके बाद TV को on करने के बाद tv के Wi-Fi को on कर दें.

Step-3 अब उसके बाद tv पर आपके mobile का हॉटस्पॉट  का नाम आने के बाद उसे कनेक्ट कर लें. 

Step-4 अब आपके mobile में सभी फाइल tv में दिखने लगेगी. 

Micro HDMI Cable 

दोस्तों आपकी USB cable खराब या फिर support नहीं कर रहा है. तो Micro HDMI cable का यूज़ कर सकते है. और यदि यह cable आपके पास नहीं है. तो आप इसे मार्किट से खरीद सकते है. और देख लें कि आपकी tv में Micro HDMI का support दिया गया है. यह नहीं. दिया है. तो आइये इसकी आसान step से जानते है. 


Step-1 सबसे पहले Micro HDMI cable के एक सिरे को LED से कनेक्ट करें और दुसरे सिरे को mobile के चार्जिंग pin से कनेक्ट कर लें. 

Step-2 अब इसके बाद TV के menu में जाकर HDMI को सेलेक्ट कर लें. 

Step-3 सेलेक्ट करने के बाद अब आपके mobile की screen TV पर show होने लगेगी. 

4 Bluetooth 

दोस्तों ये भी फीचर LED tv में आता है. यह उसे तरह काम करता है. bluetooth के जरिये हम फाइल transfer कर सकते है. और यह काफी पुराना फीचर है. इस फीचर की मदद से हम tv को कनेक्ट कर सकते है. तो आइये इसकी प्रोसेस को step by step जानते है. 


Step-1 सबसे पहले mobile में bluetooth के option को on कर दें. 

Step-2 अब उसके पश्चात TV के bluetooth को on कर दें. और दोनों के bluetooth को आपस में कनेक्ट कर लें. 

Step-3 कनेक्ट हो जाने के बाद अब आपके mobile की फाइल tv पर दिखने लगेगी. अब आप अपने मन पसंद की कोई भी फिल्म देख सकते है. 

Conclusion 

तो दोस्तों अब आप जान गये होंगे कि Mobile को LED TV से कैसे कनेक्ट करें. और आपने कनेक्ट भी कर लिए होगा. तो मुझे पूरी उम्मीद है. कि आपको यह आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा. और इस आर्टिकल इसे रिलेटेड कोई भी सवाल है. तो हमें comment box में बता सकते है. और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ social media पर शेयर करें. 

Post a Comment

Previous Post Next Post